Header Ads Widget

New Post

6/recent/ticker-posts
Telegram Join Whatsapp Channel Whatsapp Follow

आप डूुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है Bharati Bhawan और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bharati Bhawan Class 9th Biology | Chapter 4 Health and Disease | Short Answer Questions | भारती भवन कक्षा 9वीं जीवविज्ञान | अध्याय 4 स्वास्थ्य एवं रोग | लघु उत्तरीय प्रश्न

Bharati Bhawan Class 9th Biology  Chapter 4 Health and Disease  Short Answer Questions  भारती भवन कक्षा 9वीं जीवविज्ञान  अध्याय 4 स्वास्थ्य एवं रोग  लघु उत्तरीय प्रश्न
www.BharatiBhawan.org

1. स्वास्थ्य की परिभाषा (WHO के अनुसार) क्या ? 
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा स्वास्थ्य की परिभाषा इस प्रकार की गयी है-"वह स्थिति जिसमें पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सम्पन्नता हो, न कि केवल बीमारियों या पीड़ा का न होना।"

2. रोग किसे कहते हैं?
उत्तर- अंग्रेजी में रोग को Disease कहते हैं जिसका शाब्दिक अर्थ है (Dis-ease) आसानी या सुविधा का न होना। अर्थात् रोग की परिभाषा किसी कारणवश शरीर के अंगों की कुसंक्रिया (ठीक से कार्य न करने) की स्थिति के रूप में दी जा सकती है। दूसरे शब्दों में, शरीर में किसी ) प्रकार के दोष (विकार) को रोग कहते हैं।

3 रोगलक्ष किसे कहते हैं ?
उत्तर - वैसे संकेत जो शारीरिक अंगों के सामान्य कार्य न करने से मिलते हैं तथा जिसे केवल रोगी ही महसूस कर सकता है, रोगलक्षण (Symptom) कहलाता है।

4. रोगों का सामान्य चिन्ह क्या है ?
उत्तर - रोगों के सामान्य चिन्ह (Sign) वैसी स्थिति है जो शरीर की कार्यिक एवं रचना के आदर्श स्वरूप में परिवर्तन को दर्शाते हैं।  

5. चिरकालिक रोगों की परिभाषा दें।
उत्तर- ऐसे रोग जो बहुत समय तक बने रहते हैं, चिरकालिक (Chronic) रोग कहलाते हैं। चिरकालिक रोग सामान्यतः पूर्णरूप से ठीक नहीं होते हैं। इनके लक्षणों को दवाओं के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। जैसे—दमा (Asthma), गठिया (Arthritis), टी० बी० या ट्युबरकुलोसिस (Tuberculosis), मधुमेह (Diabetes) इत्यादि।

6. संक्रामक रोग किसे कहते हैं? 
उत्तर- सूक्ष्मजीव रोगाणुओं (Pathogens) के कारण होनेवाले रोग, संक्रामक रोग (Infections Disease) कहलाते हैं। कॉलरा, इंफ्लुएंजा, न्यूमोनिया, ट्युबरकुलोसिस या टी० बी०, एड्स, मलेरिया, फाइलेरिया संक्रामक रोग के कुछ उदाहरण हैं।

7. निर्जलीकरण को रोकने के उपाय बतायें।
उत्तर- निर्जलीकरण को रोकने के लिए निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं
(i) ORS या चीनी का घोल मरीजों को दिया जाना चाहिये। 
(ii) पीने का जल शुद्ध एवं संक्रमणरहित होना चाहिये। 
(iii) नमक और नींबू के घोल का प्रयोग करना चाहिये। 

8. किस श्रेणी के रोग संचारित रोग कहलाते हैं ?
उत्तर- संचारित रोग वायु द्वारा संक्रमित भोजन एवं पेयजल द्वारा, कीटों तथा अन्य जन्तुओं द्वारा तथा शारीरिक द्रव्य के माध्यम से फैलते हैं। जैसे—मलेरिया रोग मादा एनोफेलीज़ नामक मच्छर के काटने से फैलते हैं। अतः संचारित श्रेणी के रोग संचारित रोग कहलाते हैं। अधिकतर संक्रामक रोगों को संचारित रोग की श्रेणी में सम्मिलित किया जाता है। 

9. पल्स पोलियो कार्यक्रम क्या है?
उत्तर- पल्स पोलियो कार्यक्रम (Pulse Polio Pragramme) पोलियों नामक रोग के विरुद्ध हमारे देश में चलाया जा रहा एक अभियान है। पोलियो सूक्ष्मजीव वायरस के कारण होने वाला रोग है। इस रोग में शरीर की मांसपेशियाँ तथा तंत्रिका प्रभावित होती हैं जिससे लकवा जैसी स्थिति हो सकती है। पल्स पोलियो कार्यक्रम के अन्तर्गत इसका टीका पाच वर्ष के शिशुओं को चरणबद्ध तरीके से दी जाती है। पोलियो के टीके को दवा की खुराक की तरह मुख से पिलायी जाती है। पल्स पोलियो प्रोग्राम की जानकारी आम जनता को समाचार-पत्रों, पोस्टरों, पत्रिकाओं, रेडियो, टेलीविजन जैसे संचार माध्यमों से दी जाती |

10. क्षयरोग का संक्रमण कैसे होता
उत्तर- क्षयरोग या टी० बी० जीवाणुजनित संक्रामक रोग हैं। यह एक प्रकार के बैक्टीरिया माइकोबैक्टेरियम ट्युबरकुलोसिस के कारण होता है। शरीर में पहुंचने के बाद यह बैक्टीरिया एक जहरीला पदार्थ ट्युबरकुलीन मुक्त करता है। यह रोगाणु सामान्यतः फेफड़ा को प्रभावित कर उसके ऊतकों को क्षतिग्रस्त कर देता रोग का समुचित इलाज न होने पर यह फेफड़ा के अतिरिक्त आहारनाल, मस्तिष्क तथा हड्डियों तक फैलकर उन्हें भी प्रभावित करता है। मनुष्य के शरीर में टी० बी० के बैक्टीरिया का उद्भवन अवधि कुछ सप्ताह से कई वर्षों तक का होता है। यह रोग संक्रमित रोगी के यूक, कफ, खाँसी के माध्यम से फैलता है। क्षयरोग से ग्रसित गाय के दूध को खिना अच्छी तरह उबाले पीने से फैलनेवाला संक्रामक रोग है।

Class 9th Biology Chapter 1 अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 1 लघु उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 1 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 2 अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 2 लघु उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 2 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 3 अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 3 लघु उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 3 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

Class 9th Biology Chapter 4 अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

Post a Comment

0 Comments