ECONOMICS
अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास
1. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्धोगिक क्षेत्र
(D) इनमे से कोई नहीं
2. इनमे से किस देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमे से कोई नहीं
3. इनमे से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
4. मानव विकास सूचकांक के कितने सूचक है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
5. '' सम्पूर्ण क्रान्ति '' का नारा किसने दिया था ?
(A) बिनोवा भावे
(B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(C) जगजीवन राम
(D) जयप्रकाश नारायण
6. मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?
(A) 100
(B) 150
(C) 200
(D) 50
7. भारत की अर्थव्यवस्था है
(A) समाजवादी
(B) पूंजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमे से कोई नहीं
8. सामान्यत किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?
(A) प्रतिव्यक्ति आय
(B) साक्षरता दर
(C) स्वास्थ्य की स्थिति
(D) इनमे से सभी
9. भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की प्रतिव्यक्ति आय सबसे अधिक है ?
(A) पाकिस्तान की
(B) बांग्लादेश की
(C) श्रीलंका की
(D) नेपाल की
10. जिस देश की रास्ट्रीय आय अधिक होती है उस देश को कहते है ?
(A) विकासशील देश
(B) विकसित देश
(C) अर्धविकसित देश
(D) अविकसित देश
11. किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर किसी व्यक्ति या निजी संस्था का अधिकार होता है ?
(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) इनमे से कोई नहीं
12. बिहार में किसकी प्रधानता है ?
(A) उद्दोग
(B) पशुपालन
(C) खनिज
(D) कृषि
13. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है ?
(A) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
(B) कृषि पर अत्यधिक जनभार
(C) बाढ़ एवं सुखा का प्रकोप
(D) इनमे सभी
14. बिहार-झारखंड विभाजन के पश्चात कौन-सा उद्दोग बिहार में रह गया है ?
(A) लोहा-इस्पात उद्दोग
(B) चीनी उद्दोग
(C) कपड़ा उद्दोग
(D) इनमे सभी
15. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है
(A) कृषि
(B) उद्दोग
(C) व्यापार
(D) इनमे से सभी
16. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) अद्धौगिक्क क्षेत्र
(D) इनमे से कोई नहीं
17. भारत में निति आयोग की स्थापना हुई
(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 2005 में
(D) 2015 में
18. अंग्रेजों ने भारत का .......... किया |
(A) विकास
(B) शोषण
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
19. बिहार के विकास से .......... एक बहुत बड़ी बाधा है |
(A) सुखाड़
(B) बाढ़
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
राज्य एवं राष्ट्र की आय
20. भारत में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गोवा
21. बिहार के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
22. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
23. पुरे भारत में सबसे कम प्रतिव्यक्ति आय वाला राज्य है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
24. रास्ट्रीय आय का अर्थ है
(A) सरकार की आय
(B) पारिवारिक आय
(C) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(D) उत्पादन के साधनों की आय
25. रास्ट्रीय आय में सम्मिलित रहती है ?
(A) घरेलु उद्दोगों की आय
(B) विदेशों से प्राप्त आय
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
26. भारत की रास्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान लगाया था
(A) प्रो. देशमुख
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) प्रो. महालनोबिस
(D) दादाभाई नौरोजी ने
27.वास्तविक रास्ट्रीय आय वार्षिक शुद्ध उतपादन का वह भाग है जिसका उस वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से उपभोग किया जाता है | रास्ट्रीय आय की यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) मार्शल ने
(B) पिगु ने
(C) फिशर ने
(D) इनमे से कोई नहीं
28. दादाभाई नौरोजी के अनुसार, 1868 में भारत की प्रतिव्यक्ति आय थी ?
(A) 20 रूपए
(B) 25 रूपए
(C) 30 रूपए
(D) 50 रूपए
29. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है |
(A) औधोगिक क्षेत्र का
(B) कृषि क्षेत्र का
(C) सेवा क्षेत्र का
(D) इनमे से कोई नहीं
30. बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?
(A) रोहतास की
(B) नालंदा की
(C) सीवान की
(D) शिवहर की
31. रास्ट्रीय आय में वृद्धि होने से प्रतिव्यक्ति आय में होती है ?
(A) कमी
(B) वृद्धि
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
32. उत्पादन, आय एवं .......... एक चक्रीय प्रवाह का निर्माण करते है |
(A) कमी
(B) व्यय
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
मुद्रा, बचत एवं साख
33. साख-पत्र कितने प्रकार के होते है ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) दस
34. मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है ?
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का माध्यम
(C) विलंबित भुगतान का मान
(D) मूल्य का हस्तांतरण
35. '' आधुनिक विश्व में उद्दोग मुद्रा रूपी वस्त्र धारण किए हुए है |'' यह कथन किसका है ?
(A) प्रो. मार्शल
(B) प्रो. राबिन्सन
(C) प्रो. अमर्त्य विट्स
(D) प्रो. पीगू
36. यदि मुद्रा हमारी अर्थव्यवस्था का हृदय नहीं तो रक्त प्रवाह अवश्य है | यह कथन किसका है ?
(A) प्रो. मार्शल
(B) क्राउथर
(C) प्रो. हार्टले विट्स \
(D) ट्रेस्काट
37. विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम क्या है ?
(A) वस्तु
(B) चेक
(C) प्रतिज्ञा पत्र
(D) मुद्रा
38. साख का क्या अर्थ है ?
(A) विश्वास करना
(B) ऋण लौटाने की क्षमता
(C) प्रतिज्ञा पत्र
(D) इनमे से कोई नहीं
39. विनिमय की प्रारम्भिक अवस्था में व्यापार किसपर आधारित था ?
(A) वस्तु-विनिमय
(B) मौद्रिक-विनिमय
(C) A एवं B दोनों
40. प्राचीन काल में किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ ?
(A) लोहा का
(B) ताँबा का
(C) पीतल का
(D) चाँदी और सोना का
41. विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है
(A) वस्तु
(B) चेक
(C) मुद्रा
(D) हुंडी
42. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?
(A) वस्तु-मुद्रा
(B) साख-मुद्रा
(C) पत्र-मुद्रा
(D) चेक
43. मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान घूमता है | यह किस अर्थशास्त्री का कथन है ?
(A) क्राउथर का
(B) मार्शल का
(C) पीगू का
(D) राबर्टसन का
44. किसने कहा है की मुद्रा वह धुरी या केंद्र है जिसके चारो ओर सम्पूर्ण अर्थविज्ञान घूमता है ?
(A) मार्शल
(B) गुटेनवर्ग
(C) रिचर्ड
(D) मार्कोपोलो
45. आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय .......... को ही है |
(A) विकास
(B) मुद्रा
(C) बचत
(D) ऋण
46. मुद्रा हमारी अर्थव्यवस्था की........... है ?
(A) माध्यम
(B) विकास
(C) धुरी
(D) इनमे से कोई नहीं
47. प्लैस्टिक मुद्रा के चलते विनिमय का कार्य हो गया है
(A) जटिल
(B) सरल
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
हमारी वित्तीय संस्थाएं
48. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1948
(D) 1951
49. इनमे से कौन संस्थागत वित्त का साधन है ?
(A) व्यापारी
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) महाजन
50. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है ?
(A) रिजर्व बैंक आफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक आफ इंडिया
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) पंजाब नेशल बैंक
51. व्यावसायिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975
52. बिहार राज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंक की संख्या कितनी है ?
(A) 25
(B) 35
(C) 50
(D) 75
53. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ कब हुआ ?
(A) 1904 में
(B) 1905 में
(C) 1907 में
(D) 1920 में
54. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा जाता है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बेंगलुरु
55. भारत की आर्थिक व्यवस्था है
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमे से कोई नहीं
56. भारत में कितने रास्ट्रीयकृत बैंक है ?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 21
57. भारतीय बैंकिंग प्रणाली के शीर्ष पर है
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) रिजर्व बैंक आफ इंडिया
58. शेयर बाजार की नियामक संस्था है
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
रोजगार एवं सेवाएँ
59.कौन सी सेवा गैर-सरकारी है ?
(A) वित्त सेवा
(B) सैन्य सेवा
(C) माल सेवा
(D) रेल सेवा
60. इसमे से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
61. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) शिक्षा क्षेत्र
(C) विज्ञान क्षेत्र
(D) कृषि क्ष्टर
62. जवाहर रोजगार योजना कब शुरू किया गया था ?
(A) 1979
(B) 1989
(C) 1983
(D) 1985
63. भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया गया है ?
(A) प्रारम्भिक शिक्षा को
(B) माध्यमिक शिक्षा को
(C) उच्च शिक्षा को
(D) तकनीकी शिक्षा को
64. भारत को किस उद्दोग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?
(A) कंप्यूटर हार्डवेयर
(B) कंप्यूटर साफ्टवेयर
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
65. सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है
(A) परिवहन सेवाओं द्वारा
(B) संचार सेवाओं द्वारा
(C) वाणिज्य सेवाओं द्वारा
(D) इनमे से सभी
66. एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमे से सभी
67. ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विध्दूत
(D) इनमे से सभी
वैश्विकरण
68. भारत में नई आर्थिक निति की घोषणा कब हुई ?
(A) 1981
(B) 1991
(C) 1985
(D) 2001
69.वैश्वीकरण का अर्थ है
(A) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना
(B) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक
(C) व्यापार, पूँजी,तकनीक हस्तांतरण सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय
(D) इनमे से कोई नहीं
70. अन्तरराष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमो को निर्धारित करने वाली संख्या कौन है ?
(A) विश्व बैंक
(B) आई. एम्. एफ.
(C) यु. एन. ओ.
(D) इनमे से कोई
71. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) कोका-कोला
(C) सैमसंग
(D) इनमे सभी
उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण
72. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?
(A) 1980
(B) 1987
(C) 1986
(D) 1988
73. सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिन्ह से होती है ?
(A) एगमार्क
(B) ISI मार्क
(C)हाल मार्क
(D) इनमे से कोई नहीं
74. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?
(A) 50 रु.
(B) 10 रु.
(C) 70 रु.
(D) इनमे से कोई नहीं
75. किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक तथा 1 करोड़ रुपये से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा |
(A) जिला फोरम को
(B) राज्य अयोग को
(C) रास्ट्रीय अयोग को
(D) इनमे से कोई नहीं
76. उपभोक्ता जागरण के लिए सरकार का सबसे प्रचलित नारा है
(A) जागो ग्राहक जागो
(B) धोखाधड़ी से बचो
(C) अपने अधिकारों को पहचानो
(D) सजग उपभोक्ता बनो
77. रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना हुई
(A) 1981 में
(B) 1991 में
(C) 1993 में
(D) 1995 में
78. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
79. स्वर्णभुशानो की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह का होना आवश्यक है ?
(A) ISI मार्क
(B) हालमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमे से कोई
80. उपभोक्ता को सामान खरीदते समय निमंलिखित में से किस मार्क को देखना चाहिए ?
(A) एगमार्क
(B) बुल्मार्क
(C) हालमार्क
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर
1. B, 2. C, 3. C, 4. B, 5. D, 6. A, 7. C, 8. D, 9. C, 10. B, 11. A, 12. D, 13. D, 14. B, 15. A, 16. A, 17. D, 18. C, 19. B, 20. D, 21. A, 22. C, 23. B, 24. D, 25. C, 26. D, 27. D, 28. A, 29. B, 30. D, 31. B, 32. B, 33. C, 34. A, 35. D, 36. D, 37. D, 38. D, 39. A, 40. D, 41. C, 42. C, 43. B, 44. A, 45. B, 46. C, 47. B, 48. B, 49. C, 50. A, 51. C, 52. A, 53. A, 54. A, 55. C, 56. D, 57. D, 58. D, 59. C, 60. C, 61. A, 62. B, 63. A, 64. B, 65. D, 66. C, 67. D, 68. B, 69. C, 70. D, 71. D, 72. C, 73. C, 74. D, 75. B, 76. A, 77. C, 78. B, 79. B, 80. D
ये भी पढ़े ...
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |