![]() |
Bharati Bhawan |
POLITICAL SCIENCE
लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी
1. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज संस्थाएँ
2. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
3. जाती पर आधारित विभाजन निम्नलिखित देशो में से किस एक देश में है ?
(A) नार्वे
(B) डेनमार्क
(C) स्वीडेन
(D) भारत
4. सामाजिक विभाजनो को संभालने के सन्दर्भ में इनमे से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता ?
(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनो की छाया राजनीति पर भी पड़ता है |
(B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतों जाहिर करना संभव है
(C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनो को हल करने का सबसे अच्छा तरिका है
(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनो के आधार पर समाज के विखंडन की ओर ले जाता है |
5. निम्नलिखित में किस देश को धार्मिक और जातीय आधार पर विखंडन का सामना करना पडा ?
(A) बेल्जियम
(B) भारत
(C) युगोस्लाविया
(D) नीदरलैंड
6. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार माननेवाला व्यक्ति क्या कहलाता है ?
(A) सांप्रदायिक
(B) जातिवाद
(C) आदर्शवादी
(D) धर्मनिरपेक्ष
7. इंग्लैण्ड में महिलाओं को वयस्क मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1995 में
(D) 1928 में
8. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागीदारी थी ?
(A) 10.68 %
(B) 15 %
(C) 33 %
(D) 50 %
9. 16वीं लोकसभा में महिला-सदस्य की संख्या कितनी है ?
(A) 60
(B) 61
(C) 63
(D) 65
10. अधिकारों और अवसरों के मामले में महिला को विशेष प्रश्रय देनेवाला व्यक्ति क्या कहलाता है ?
(A) साम्प्रदायिक
(B) नारीवाद
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) इनमे से कोई नहीं
11. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत महिलाएँ साक्षर है ?
(A) 61.9%
(B) 70%
(C) 64.6%
(D) 60%
12. बंगलादेश का उदय कब हुआ ?
(A) 1961
(B) 1971
(C) 1975
(D) 1980
लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी
13. ग्राम पंचायत का बजट कौन पास करता है ?
(A) मुखिया
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) ग्रामसभा
14. संघीय व्यवस्था में केंद्र और राज्यों के बीच उत्पन्न विवादों को कौन निपटाता है ?
(A) न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) रास्त्रपति
(D) संसद
15. भारतीय संघीय व्यवस्था में शिक्षा किस सूचि के अन्त्रर्गत आता है ?
(A) राज्य सूचि
(B) केंद्र सूचि
(C) अवशेषाधिकार
(D) समवर्ती सूचि
16. निम्नलिखित में से किस राज्य का नाम बदल दिया गया है ?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) सिक्किम
17. समवर्ती सूचि में रखा जाता है
(A) राज्य
(B) केंद्र एवं राज्य दोनों
(C) केंद्र
(D) इनमे से कोई नहीं
18. लोकतंत्र में निम्नलिखित में से एक कौन राजनीतिक शक्ति का स्रोत है ?
(A) संविधान
(B) विधायिका
(C) कार्यपालिका
(D) जनता
19. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) रास्त्रपति
(C) संसद
(D) उप्रास्त्रपति
20. संघ सरकार का उदाहरण है
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) इनमे से कोई नहीं
21. भारत को '......... का संघ' कहा जाता है
(A) गावों
(B) जिलों
(C) पंचायतों
(D) राज्यों
22. ग्राम कचहरी के मुखिया को क्या कहते है ?
(A) पंच
(B) प्रमुख
(C) न्याय सेवक
(D) सरपंच
23. निम्नांकित में किसे विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
24. भारत में कितने प्रतिशत लोगों की भाषा हिंदी है ?
(A) 40
(B) 42
(C) 48
(D) 26
25. निम्नलिखित में कौन केन्द्र्शाषित प्रदेश है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तराखंड
(C) चंडीगढ़
(D) केरल
26. पंचायत सचिव किस संस्था का सचिव होता है ?
(A) पंचायत समिति
(B) नगर पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम कचहरी
27. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ है
(A) एक स्तरीय
(B) दो स्तरीय
(C) तिन स्तरीय
(D) चार स्तरीय
28. पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है ?
(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) पंचायत सेवक
(D) प्रमुख
29. भारत में कुल राज्यों की संख्या है
(A) 23
(B) 25
(C) 29
(D) 27
30. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है ?
(A) प्रधान
(B) महापौर
(C) निगमपति
(D) इनमे से कोई नहीं
31. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों के विभाजन से सम्बंधित कौन-सी सूचि है ?
(A) संघ सूचि
(B) राज्य सूचि
(C) समवर्ती सूचि
(D) इनमे सभी
32. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ ?
(A) 1 नवंबर 2000
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 15 नवंबर 2000
(D) 15 नवंबर 2021
लोकतंत्र में प्रतिस्पर्द्धा एवं संघर्ष
33. निम्नलिखित राजनीतिक दल का एक-प्रमुख हिस्सा कौन है ?
(A) नेता
(B) सक्रीय सदस्य
(C) अनुयायी
(D) चुनाव आयोग
34. राजनीतिक दलों का नींब सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
35. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेंद्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह
36. 'चिपको आन्दोलन' निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित नहीं है ?
(A) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(B) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) अंगू के पेड़ काटने की अनुमति से
37. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) ब्रिटेन
38. गठबंधन की सरकार बनाने की महानतम संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है ?
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमे से कोई नहीं
39. सूचना के अधिकार आन्दोलन की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडू
(D) बिहार
40. राजनीतिक दलों का गठन सर्वप्रथम किस देश में हुआ ?
(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) फ्रांस में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
41. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है ?
(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) संविधान
(D) राजनीतिक दल
42. निम्नलिखित में से कौन रास्ट्रीय दल नहीं है ?
(A) लोक जनशक्ति पार्टी
(B) रास्ट्रीय जनता पार्टी
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
43. हिंदी को रास्त्रभाषा बनाने के विरुद्ध किस राज्य में आन्दोलन की शुरुआत हुई ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) तमिलनाडू
(D) आंध्र प्रदेश
44. रास्ट्रीय पुनर्वास निति कब स्वीकृत हुई ?
(A) 2002 में
(B) 2007 में
(C) 2004 में
(D) 2005 में
45. चिपको आन्दोलन किस उद्देश्य से चलाया गया ?
(A) पर्यावरण की सुरक्षा
(B) नशाबंदी
(C) भंगी मुक्ति
(D) सुशासन
46. सम्पूर्ण क्रान्ति का उद्देश्य क्या था ?
(A) लोकतंत्र की स्थापना
(B) निर्वाचित सरकार को बदलना
(C) सैनिकतंत्र की स्थापना
(D) इनमे से कोई नहीं
47. 1997 की लोकसभा के चुनाव में किस दल को स्पष्ट बहुमत मिला ?
(A) भारतीय जनता पार्टी को
(B) भारतीय कांग्रेस पार्टी को
(C) जनता पार्टी को
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को
48. किस राज्य से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के विरुद्ध आन्दोलन की शुरुआत हुई ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडू
(C) बिहार
(D) केरल
49. चिपको आन्दोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई ?
(A) उत्तराखंड से
(B) बिहार से
(C) मध्य प्रदेश से
(D) छत्तीसगढ़ से
50. दलित युवाओं का गठन दलित पैंथर्स कब बना ?
(A) 1962 में
(B) 1972 में
(C) 1982 में
(D) 1992 में
51. किसी विशेष वर्ग या समूह के हितों को बढ़ावा देनेवाला संगठन को किस नाम से पुकारा जाता जाता है ?
(A) आन्दोलन
(B) राजनीतिक दल
(C) कल्याणकारी राज्य
(D) हित-समूह
52. किस प्रदेश के दलितों के सामाजिक-आर्थिक बदलावों से दलित पैंथर्स सम्बंधित है ?
(A) बिहार के
(B) महारास्त्र के
(C) उत्तर प्रदेश के
(D) झारखंड के
53. नर्मदा घाटी परियोजना किससे संबंधित है ?
(A) जंगल से
(B) जमींन से
(C) जल से
(D) इनमे सभी
54. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?
(A) हाथ का पंजा
(B) कमल का फूल
(C) चक्र के अन्दर हलधर
(D) चक्र
55. भारत में किस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रथम बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी के
(B) मोरारजी देसाई के
(C) चौधरी चरण सिंह के
(D) विश्वनाथ प्रताप सिंह के
56. भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था है ?
(A) एकदलीय
(B) द्विदलीय
(C) बहुदलीय
(D) इनमे से कोई नहीं
57. इनमे किस देश में एकदलीय व्यवस्था है ?
(A) भारत में
(B) चीन में
(C) ब्रिटेन में
(D) अमेरिका में
58. म्यांमार में लोकतंत्र की वापसी का संघर्ष किसके नेतृत्व में चलाया गया ?
(A) आगस्तों पिनोशे
(B) गिरिजा प्रसाद कोइराला
(C) अंग सां सु ची
(D) मिशेल बिशेल
59. जनवरी 2006 में कौन चिली की प्रथम महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई ?
(A) आंग सान सु ची
(B) मिशेल बिशेल
(C) बेगम खालिदा जिया
(D) प्रियंका गांधी
60. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नेता थे ?
(A) मोरारजी देशाई
(B) महेंद्र सिंह टिकैत
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) जय प्रकाश नारायण
लोकतंत्र की उपलब्धियाँ
61. इनमे से कौन-सी बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(C) उत्तरदायी शाशन व्यवस्था
(D) बहुसंख्यकों का शाशन
62. लोकतंत्र सबंधी निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक कथन गलत है ?
(A) सामाजिक संघर्षों को संभालने का तरिका देता है
(B) यह नागरिक समानता को बढ़ावा देता है
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
63. आज विश्व के लोकतांत्रिक देशों में आर्थिक विकास दर कितनी है ?
(A) 2.96%
(B) 3.95%
(C) 4.95%
(D) 5.96%
64. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक क्या है ?
(A) अशिक्षा
(B) निर्धनता
(C) विकास
(D) विषमता
65. भारतीय लोकतंत्र में कौन-सी बात देखने को नहीं मिलाती ?
(A) स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(B) स्वतन्त्र न्यायपालिका
(C) बहुसंख्यकों का शासन
(D) उत्तरदायित्व का सिद्धांत
66. लोकतंत्र का सर्वोत्तम गुण क्या है ?
(A) शिक्षा का अभाव
(B) नागरिको की गरिमा में वृद्धि
(C) जनसंख्या की अधिकता
(D) बहुदलीय पद्धति
67. लोकतंत्र जनता का जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है | यह कथन किसका है ?
(A) अरस्तु का
(B) जार्ज वाशिंगटन का
(C) अब्राहम लिंकन का
(D) लार्ड ब्राइस का
68. बिहार की ......... में लिच्छवी गणतंत्र फला-फुला |
(A) वैसाली
(B) पूर्णिया
(C) सोनपुर
(D) मधेपुरा
69. लोकतंत्र एक उत्तरदायी और .........सरकार है |
(A) वैध
(B) अवैध
(C) संघ
(D) इनमे से कोई नहीं
लोकतंत्र की चुनौतियाँ
70. नए विश्व सर्वेक्षण के आधार पर भारत में कितने मतदाता है ?
(A) 61 करोड़
(B) 71 करोड़
(C) 81 करोड़
(D) 91 करोड़
71. इनमे से कितने हिस्से में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है ?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) भारत
(D) आस्ट्रेलिया
72. कार्यपालिका में ऊर्जा होनी चाहिए तो विधायिका में दूरदर्शिता जबकि न्यायपालिका में सत्य के प्रति निष्ठा और संयम होनी चाहिए| यह कथन किसका है ?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) अब्राहम लिंकन
(C) अलेक्जेंडर हैमिल्टन
(D) जार्ज वाशिंगटन
73. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है
(A) 542
(B) 544
(C) 543
(D) 545
74. राजनीतिक सुधारों का कार्य इनमे से कौन नहीं कर सकते ?
(A) चिकित्सक
(B) राजनीतिक कार्यकर्ता
(C) राजनीतिक दल
(D) आन्दोलन
75. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होता है
(A) मजबूत
(B) ढीली
(C) अति मजबूत
(D) कठोर
76. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति एकता
(D) अलगाववाद
77. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी
(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
78. किस बात से स्पष्ट होता है की बिहार में लोकतंत्र की जड़ें गहरी है ?
(A) नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय
(B) बिहार में साक्षरता की दर 61.8 प्रतिशत
(C) वैशाली का लिच्छवी गणतंत्र
(D) इनमे से कोई नहीं
79. लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखंड
80. इंगलैंड में विधि का शासन किनकी देन है ?
(A) लार्ड ब्राइस
(B) डायसी
(C) गार्नर
(D) हाब्स
उत्तर
1. D, 2. B, 3. D, 4. D, 5. C, 6. A, 7. A, 8. A, 9. D, 10. B, 11. C, 12. B, 13. D, 14. A, 15. D, 16. C, 17. B, 18. D, 19. B, 20. A, 21. D, 22. D, 23. C, 24. A, 25. C, 26. C, 27. C, 28. D, 29. C, 30. B 31. D, 32. C, 33. D, 34. A, 35. C, 36. D, 37. D, 38. C, 39. A, 40. B, 41. D, 42. A, 43. D, 44. B, 45. A, 46. B, 47. C, 48. B, 49. A, 50. B, 51. D, 52. B, 53. C, 54. B, 55. B, 56. C, 57. B, 58. C, 59. B, 60. B, 61. D, 62. B, 63. B, 64. C, 65. C, 66. B, 67.C, 68. A, 69.A, 70.B, 71.C, 72. C, 73.D, 74.A, 75. B, 76. D, 77. A, 78.C, 79. B, 80. B
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |