Class 10 Bharati bhawan Disaster Management V.V.I Objective Questions : BharatiBhawan.org : कक्षा 10 भारती भवन आपदा प्रबंधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0

Class 10 Bharati bhawan Disaster Management V.V.I Objective Questions  BharatiBhawan.org  कक्षा 10 भारती भवन आपदा प्रबंधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न

आपदा प्रबंधन 

DISASTER MANAGEMENT

1. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?

(A) जल की अधिकता 

(B) वर्षा की अधिकता 

(C) नदी की तली में अवसाद का जमाव 

(D) इनमे से कोई नहीं  

2. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?

(A) अंडाकार 

(B) तिभुजाकार 

(C) चौकोर 

(D) आयताकार 

3. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ?

(A) समुद्र में भूकंप का आना 

(B) द्वीप पर भूकंप का आना 

(C) स्थालिय क्षेत्र पर भूकंप का आना 

(D) इनमे से कोई नहीं 

4. भूकंप केंद्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केंद्र को क्या कहा जाता है ?

(A) भूकंप केंद्र 

(B) अधिकेन्द्र 

(C) केंद्र 

(D) इनमे से कोई नहीं 

5. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है ?

(A) फसलो को 

(B) पशुओं को 

(C) भवनों को 

(D) इनमे सभी को  

6. कृषि सुखाड़ होता है ?

(A) जल के अभाव में 

(B) मिट्टी की नमी के अभाव में 

(C) मिट्टी के क्षय के कारण 

(D) मिट्टी की लवणता के कारण 

7. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है ?

(A) साम्प्रदायिक दंगे 

(B) आतंकवाद 

(C) महामारी 

(D) इनमे से सभी 

8. इनमे से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?

(A) सुनामी 

(B) बाढ़ 

(C) आतंकवाद 

(D) भूकंप 

9. इनमे से कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(A) आग लगना 

(B) बम विस्फोट 

(C) भूकंप 

(D) रासायनिक दुर्घटना  

10. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है ?

(A) पूर्वी बिहार 

(B) दक्षिणी बिहार 

(C) पश्चिमी बिहार 

(D) उत्तरी बिहार 

11. निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ?

(A) गंगा 

(B) गंडक 

(C) कोसी 

(D) पुनपुन 

12. बाढ़ क्या है ?

(A) प्राकृतिक आपदा 

(B) मानवजनित आपदा 

(C) सामान्य आपदा 

(D) इनमे से कोई नहीं 

13. सुखा किस प्रकार की आपदा है ?

(A) प्राकृतिक आपदा 

(B) मानवीय आपदा 

(C) सामान्य आपदा 

(D) इनमे से कोई नहीं  

14. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है ?

(A) अचानक 

(B) पूर्व सूचना के अनुसार 

(C) धीरे-धीरे 

(D) इनमे से कोई नहीं 

15. सुनामी किस स्थान पर आता है ?

(A) स्थल 

(B) समुद्र 

(C) आसमान 

(D) इनमे से कोई नहीं 

16. मानव शारीर में आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए ?

(A) ठंडा पानी डालना 

(B) गर्म पानी डालना 

(C) अस्त्पाताल पहुँचाना 

(D) इनमे से कोई नहीं 

17. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है ?

(A) सार्वजनिक टेलीफ़ोन 

(B) मोबाइल 

(C) वांकी-टाकी 

(D) रेडियो  

18. सूखे के लिए जिम्मेदार कारक है ?

(A) वर्षा की कमी 

(B) भूकंप 

(C) बाढ़ 

(D) ज्वालामुखी क्रिया 

19. बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए ?

(A) ऊँची भूमि वाले स्थान पर 

(B) गाँव के बाहर 

(C) जहाँ है उसी स्थान पर 

(D) खेतों में 

20. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरिका है ?

(A) नदियों को आपस में जोड़ देना 

(B) वर्षा जल संग्रह करना 

(C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना 

(D) इनमे से कोई नहीं 

21. 26 दिसम्बर 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था ?

(A) पशिम एशिया 

(B) प्रशांत महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर 

(D) बंगाल की खाड़ी  

22. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुचने वाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) पी-तरंग 

(B) एस-तरंग 

(C) एल-तरंग

(D) टी-तरंग

23.. भूकंप अथवा सुनामी से बचाव का इनमे से कौन-सा तरिका सही नहीं है ?

(A) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना 

(B) भूकंप निरोधी भवनों का निर्माण करना 

(C) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा रहत कार्य हेतु तैयार रहना 

(D) भगवान भरोसे बैठ जाना 

24. मलवे के नीचे दबे हुए  लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है ?

(A) दूरबीन 

(B) इंफ्रारेड कैमरा 

(C) हेलीकाप्टर 

(D) तेलीस्काप  

25. महासागर के तली पर होनेवाली कंपन को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) भूकंप 

(B) चक्रवात 

(C) सुनामी 

(D) इनमे से कोई नहीं 

26. भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकंप का जन्म होता है क्या कहा जाता है ?

(A) भूकंप केंद्र 

(B) अधिकेन्द्र 

(C) अनुकेंद्र 

(D) इनमे से कोई नहीं 

27. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है ?

(A) उचित 

(B) अनुचित 

(C) लाभकारी 

(D) उपयोगी 

28. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए ?

(A) समुद्रतट के नजदीक 

(B) समुद्रतट से दूर 

(C) समुद्रतट से दूर ऊँचाई पर 

(D) इनमे से कोई नहीं  

29. बिहार किस भूकंप जों में आता है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 3

(D) 5 

30. वस्ति/मकान में आग लगाने की स्थिति में क्या करना चाहिए ?

(A) अगनिशामक यंत्र को बुलाना चाहिए 

(B) दरबाजे-खिड़कियाँ लगाना 

(C) आग बुझाने तक इंतजार करना 

(D) इनमे से कोई नहीं 

31. इनमे कौन पर्वतीय राज्यों के लिए गंभीर आपदा, किन्तु बिहार के लिए आपदा नहीं है ?

(A) भूस्खलन और हिमस्खलन 

(B) बाढ़ 

(C) सुनामी 

(D) चक्रवात 

32. आकस्मिक प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है ?

(A) स्थानीय प्रशासन 

(B) स्वयंसेवी संगठन 

(C) गाँव या मोहल्ला 

(D) इनमे सभी  

33. निम्न में कौन प्राथमिक उपचार का सामान है ?

(A) लाइफ जैकेट 

(B) रस्सी 

(C) सीढ़ी

(D) बैंडेज एवं टेप 

34. 2011 में जापान में भूकंप एवं सुनामी किस दिन आया था ?

(A) 9 मार्च 

(B) 13 मार्च

(C) 16 मार्च 

(D) 11 मार्च  

35. आपदा प्रबंधन किया जाता है ?

(A) रास्ट्रीय स्तर पर 

(B) राज्य स्तर पर 

(C) जिला स्तर पर 

(D) इनमे से सभी 

36. भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में ढलान पर मकान बनाया जाना है 

(A) हितकारी 

(B) लाभकारी 

(C) उपयोगी 

(D) असुरक्षित  

37. प्रखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन के लिए किसे उत्तरदायी बनाया गया है ?

(A) आपदा प्रबंधन विभाग को 

(B) जिला मजिस्ट्रेट को 

(C) पंचायत समिति को 

(D) इनमे से सभी 

38. समुद्रतल में होनेवाली प्राकृतिक हलचल का पता किससे लगाया जाता है ?

(A) रेडियोमीटर 

(B) भूकंपमीटर 

(C) सुनामीमीटर 

(D) इनमे से कोई नहीं 

39. आपदा प्रभावित लोगों के लिए निम्नांकित में कौन जीवनरक्षक हो सकता है ?

(A) रास्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवक 

(B) रास्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक 

(C) A एवं B दोनों 

(D) इनमे से कोई नहीं 

40. 50 cm से कम वर्शावाले क्षेत्रों में कौन-सी स्थिति उत्पन्न होती है ?

(A) बाढ़ 

(B) सुखाड़

(C) भूकंप 

(D) सुनामी  

उत्तर 

 1. B,  2. D,  3. A,  4. B,  5. D,  6. A,  7. B,  8. C,  9. C,  10. D,  11. C,  12. A,  13. A,  14. C,  15. B,  16. A,  17. A,  18. A,  19. A,  20. B,  21. D,  22. A,  23. D,  24. B,  25. C,  26. A, 27. B, 28. C,  29. C,  30. A,  31. A,  32. D,  33. D,  34. D,  35. D,  36. D,  37. C,  38. C,  39. C,  40. B 

ये भी पढ़े ...

 Examination : BharatiBhawan.org : 80 वस्तुनिष्ट प्रश्न : अर्थशास्त्र :

Bharati Bhawan Class 10th Economics Objective Questions : Very Very Important Questions : For Bihar Board Examination : BharatiBhawan.org : 80 वस्तुनिष्ट प्रश्न : अर्थशास्त्र :

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!