Header Ads Widget

New Post

6/recent/ticker-posts
Telegram Join Whatsapp Channel Whatsapp Follow

आप डूुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है Bharati Bhawan और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

10th Ke Baad Kya Kare? || 10वी के बाद साईंस, कॉमर्स, आर्ट में कौन सा विषय आपके लिए अच्छा है

10th Ke Baad Kya Kare || 10वी के बाद साईंस, कॉमर्स, आर्ट में कौन सा विषय आपके लिए अच्छा है cript async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">   

बहुत से ऐसे छात्र होते है की 10th के बाद उसे सब्जेक्ट चुनने में बहुत परेशानी होती और मैं इसी परेशानी को इस Bharati Bhawan Blog पर हल करने वाले है इसीलिए आधे पढ़कर मत भागिए मैं उम्मीद करता हु इसको पढ़ने के बाद आप एक अच्छा सब्जेक्ट चुन पाएंगे
10th Ke Baad Kya Kare

अगर आप भी इस वर्ष 10th की परीक्षा पास किये है तो आप अच्छे website पर है क्योंकि हर छात्रों के मन में हमेशा 10th पास करने के बाद क्या करे, जिससे मेरा भविष्य सफल रहे जिससे की हमें हमारे समाज में अलग पहचान मिल सके तो चलिए जानते है की हमें कोन सा विषय लेना चाहिए | 

10th पास होने के बाद क्या करे  

जैसा की आप और हम भी ये बात भली-भाँती जानते है की 10वी कक्षा में सभी छात्रों को एक जैसा विषय पढ़ाया जाता है, परन्तु 10वी के बाद ऐसा नहीं होता है यही विषय कई वर्गों में बंट जाता है जैसे की
1. Science ( साइंस )
2. Commerce ( कॉमर्स )
3. Arts ( आर्ट्स )

10th Ke Baad Course 

जैसा हम सब जानते है की 10th Ke Baad हमें दो साल की पढ़ाई कराई जाती है जिसमें पहले साल 11वीं और दूसरे साल 12वीं Final की तैयारी कराई जाती है और इन्ही विषयो के आधार पर 12वीं पास करते है तो अब हम विस्तार से जान लेते है की हमें 10th Pass Karane Ke Baad कौन सा विषय लेना चाहिए | 

10th Ke Baad Science ( विज्ञान )

10th ke baad kyaa kare
10th ke baad kyaa kare
साइंस एक ऐसा विषय है जो सभी छात्र इसको पहले पसंद करते है, अगर आप आगे चलकर डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते है तो आपके लिए ये साइंस बहुत ही अच्छा है और मै आपको ये भी बता दू की साइंस सिलेबस से पढाई करने में थोड़ा मुश्किल होता है | साइंस का पूरा सिलेबस English में ही होता है | साइंस को 3 ग्रुप में बाँटा गया है जो आपको निचे मिल जायेगी :-
  • Physics, Chemistry, Math (PCM)
  • Physics, Chemistry, Biology (PCB)
  • Physics, Chemistry, Math, Biology (PCMB)
अगर आपको 10th Ke Baad Engineering करना चाहते है तो आपको PCM (Physics, Chemistry, Math) सबसे अच्छा रहेगा (PCM) ग्रुप वाले इंजीनियरिंग के अलावा और भी कई क्षेत्रो में जा सकते है | 
10th ke baad अगर आपको मेडिकल में जाना है जैसे MBBS, BHMS, BAMS, B.Pharmacy, D.Pharmacy आदि करना चाहते है तो आपके लिए ये PCB (Physics, Chemistry, Biology सबसे अच्छा रहेगा | 
और मै आपको ये भी बता दू की PCMB वाले छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों फिल्ड में जा सकते है | 

10th Ke Baad Commerce ( वाणिज्य )
10th ke baad kyaa kare
10th ke baad kyaa kare
कमर्स एक ऐसा विषय है जो 10वी कक्षा से एकदम अलग है और इस विषय को सबसे ज्यादा लिया जाता है | अगर आप आगे चलकर CA बनाना चाहते है यानि आप बैंक में जॉब या मार्केटिंग करना चाहते है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा है और सभी छात्र Accounts, Business, Finance बन सकता है 
अब आप सोच रहे होंगे की कॉमर्स में कौन-कौन सा विषय होते है तो मैं आपको बता दू की 10वी के बाद हमें Accounts, Business Studies(BST), Entrepreneurship (EPS), Economics, English पढ़ाई जाती है और आगे चलकर हमें  B.Com, M.Com, BBA, MBA जैसी प्रोफेशनल कोर्स के साथ ग्रेजुएशन कर सकते है, बैंकिंग के एग्जाम के लिए यह बेहतर है | 
 
10th Ke Baad Arts ( कला )  

लोगो का कहना है की आर्ट्स विषय से कुछ नहीं होता है मगर मै आपको बता दू की अगर आपको सरकारी जॉब लेना है तो आपके लिए ये आर्ट्स सबसे अच्छा कर बेहतर है 

अब आप सोच रहे होंगे की इसमें क्या सब पढ़ना होगा तो मै आपको बताता हु की इसमें History, Political Science, Economics, Civics आदि ये सब सम्मिलित है और इससे Competitive Exam ( प्रतियोगी परीक्षा ) की तैयारी, फैशन डिज़ाइनिंग, जर्नलिज्म, कम्यूनिकेशन, होटल मैनेजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट, नेता, वकील आदि बन सकते सकते है | 

Conclusion :-
 
तो दोस्तों अब आप भी समझ गए होंगे की 10th Ke Baad Konsa Subject Lena Chahiye आपको हम यही सलाह देते  है की, आप किसी के पीछे या किसी को देखकर कोई कोर्स ना ले बल्कि जिस विषय में आपकी रूचि या आपका सपना है, उसी विषय का चयन करे, हम आपके मंगल भविष्य की कामना करते है।
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल या सुझाव है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, मैं आपकी सहायता करने की कोशिश करूंगा। पोस्ट पसंद आयी हो इसे Like और शेयर जरूर करे, ताकि आपके दोस्तों या अन्य किसी विद्यार्थियों को 10th Ke Baad Kya Subject Lena Chahiye इस बारे में कोई उलझन हो तो उनकी भी सहायता हो सके धन्यबाद |  

Post a Comment

0 Comments