Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 4 बालगोबिन भगत | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0

अध्याय 4 बलागोबिन भगत 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

1. बालगोबिन भगत रेखाचित्र के रचनाकार है 

(a) प्रेमचंद (b) हरिऔध (c) बेढब बनारसी (d) रामवृक्ष बेनीपुरी 

2. कबीर को साहब मानने वाला पात्र है 

(a) बालगोबिन भगत (b) सिरचन (c) खेमा (d) हामिद 

3. बालगोबिन भगत की संगीत साधना का उत्कर्ष देखा गया 

(a) बेटे की मृत्यु के दिन (b) बेटे के प्रदेश जाने पर 

(c) बेटे के जन्म के दिन (d) बेटे की शादी के दिन 

4. गंगा स्नान करने बालगोबिन भगत कितनी दूर पैदल जाते थे ?

(a) पांच कोस (b) दस कोस (c) बीस कोस (d) तीस कोस  

5. बालगोबिन भगत ........... कद के गोरे-चिट्टे आदमी थे ?

(a) लम्बे (b) मँझले (c) छोटे (d) ठिगने 

6. बालगोबिन भगत ने अपने बेटे को आग किससे दिलाई 

(a) पोते से (b) पोती से (c) पतोह से (d) इनमे से कोई नहीं 

7. बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कब शुरू होती है ?

(a) कार्तिक माह में (b) फागुन माह में (c) चैत माह में (d) वैशाख माह में 

8. जाड़े में बालगोबिन भगत किस रंग की कमली ऊपर से ओढ़े रहते थे ?

(a) सफेद (b) लाल (c) नारंगी (d) काली 

9. रामवृक्ष बेनीपुरी रचित रेखाचित्र है 

(a) ठेस (b) सुदामा रचित (c) बालगोबिन भगत (d) दीनबंधु निराला 

10. बालगोबिन भगत की उम्र कितनी थी ?

(a) पचास से ऊपर (b) साठ से ऊपर (c) सत्तर से ऊपर (d) अस्सी से ऊपर 

11. बालगोबिन भगत के कितने बेटे है ?

(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार  

12. कबीर को बालगोबिन भगत क्या मानते थे ?

(a) कवि (b) साधू (c) साहब (d) निर्गुणी 

13. जो कुछ खेत में पैदा होता, सर पर लादकर पहले बालगोबिन भगत कहाँ ले जाते थे ?

(a) जमींदार के दरबार में (b) कबीर के दरबार में (c) साहब के दरबार मे (d) अपने घर

14. गर्मियों में बालगोबिन भगत की संज्ञा उमसभरी शाम को भी .......... कर देती थी ?

(a) निर्मल (b) स्वच्छ (c) शीतल (d) बोझिल 

15. बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कब तक चला करती थी ?

(a) कार्तिक तक (b) फागुन तक (c) चैत तक (d) वैशाख तक 

16. बालगोबिन भगत किनके गीतों को गाते थे ?

(a) कबीर अर्थात साहब (b) तुलसी (c) रामनाम (d) इनमे से कोई नहीं 

17. साहब के दरबार बालगोबिन भगत के घर से कितनी कोस दूर थी ?

(a) एक कोस (b) दो कोस (c) तीन कोस (d) चार कोस  

18. बालगोबिन भगत का बेटा 

(a) बुद्धिमान था (b) सुस्त था (क) मोटा था (d) दुबला-पतला था 

19. बालगोबिन भगत क्या थे ?

(a) साधू (b) गृहस्थ (c) भगत (d) कलाकार 

20. बालगोबिन भगत साहित्य की कौन-सी बिद्या है ?

(a) कहानी (b) उपन्यास (c) रेखाचित्र (d) निबंध 

21. गर्मियों में बालगोबिन भगत की संज्ञा उमसभरी शाम को भी ....... कर देती है ?

(a) निर्मल (b) स्वच्छ (c) शीतल (d) बोझिल 

22. कमल के जादूगर किन्हें कहा जाता है ?

(a) बालगोबिन भगत (b) प्रेमचंद (c) निराला (d) रामवृक्ष बेनीपुरी 

23. जाड़े में बालगोबिन भगत किस रंग की कमली ऊपर से ओढ़े रहते है ?

(a) सफेद (b) लाल (c) नारंगी (d) काली  

24. चुल्लू भर पानी का अर्थ बताइए 

(a) थोड़ा सहारा (b) बेसहारा (c) थोड़ा पानी (d) सभी 

25. बालगोबिन भगत कबीर को साहब क्यों मानते थे ?

(a) बचपन के दोस्त थे (b) साथ पढ़े थे (c) कबीर के आदेशों पर चलते थे (d) कबीर के पुजारी थे 

26. बालगोबिन भगत कहाँ आसन जमा बैठते थे ?

(a) घर के अन्दर (b) घर के बहार (c) घर के आँगन में (d) मंदिर में 

27. बालगोबिन भगत हर वर्ष कहाँ जाते थे ?

(a) तीर्थ-स्थान (b) गंगा-स्नान करने (c) घुमाने (d) इनमे से कोई नहीं 

28. बेटे की मृत्यु के बाद भगत क्या करने लगे ?

(a) रोने लगे (b) हँसने लगे (c) कीर्तन करने लगे (d) गाली देने लगे 

29. बालगोबिन भगत किस कद के आदमी थे ?

(a) नाटे (b) लम्बे (c) मँझले (d) विशाल  

30. भगत ने गंगास्नान के लिए कितने दूर की यात्रा पैदल की ?

(a) बीस कोस (b) तीस कोस (c) पच्चीस कोस (d) पंद्रह कोस 

31. भगत किसको अपना आदर्श मानते थे ?

(a) कबीर को (b) जायसी को (c) तुलसी को (d) मीरा को 

32. बालगोबिन भगत किनके गीतों को गाते थे ?

(a) कबीर अर्थात साहब (b) तुलसी (c) रामनाम (d) इनमे से कोई नहीं 

33. बालगोबिन भगत ने अपने बेटे को आग किससे दिलाई ?

(a) पोती से (b) पोते से (c) पतोह से (d) इनमे से कोई नहीं 

34. रुढ़िवादिता हमारे समाज के लिए कलंक ही नहीं ......... है |

(a) वरदान (b) गुण (c) अवगुण (d) अभिशाप 

35. बालगोबिन भगत की पतोह थी 

(a) कर्कशा (b) रोगग्रस्त (c) सुशिल (d) झगड़ालु 

{ANSWER}

1. (D), 2. (A), 3. (A), 4. (D), 5. (B), 6. (C), 7. (A), 8. (D), 9. (C), 10. (B), 11. (A), 12. (C), 13. (C), 14. (C), 15. (B), 16. (A), 17. (D), 18. (B), 19. (B), 20. (C), 21. (C), 22. (D), 23. (D), 24. (A), 25. C), 26. (C), 27. (B), 28. (C), 29. (C), 30. (B), 31. (A), 32. (A), 33. (C), 34. (D), 35. (C)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!