वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कर्मवीर कविता के रचयिता कौन है ?
(a) हरिऔध (b) प्रेमचंद (c) कबीर (d) बिहारी
2. कवि हरिऔध का पूरा नाम है
(a) अयोध्या सिंह हरिऔध (b) अयोध्या सिंह उपाध्याय (c) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध (d) हरिऔध सिंह उपाध्याय
3. कवि हरिऔध द्वारा पाठ्य पुस्तक के रचित कविता है
(a) बच्चे की दुआ (b) कर्मवीर (c) झाँसी की रानी (d) सुदामा चरित
4. पर्वतों को काटकर सड़कें बना देते है वे |
सैकड़ों मरुभूमि में नदियाँ बहा देते है वे |
उपर्युक्त दोहा का रचनाकार कौन है?
(a) शंकर शैलेन्द्र (b) हरिऔध (c) नरोत्तमदास (d) मो० इकबाल
5. कवि के अनुसार जंगलों में महामंगल रचा देने का काम कौन करता है ?
(a) कर्मवीर (b) रणवीर (c) सुरवीर (d) सत्यवीर
6. देखकर बाधा विविध, बहु विध्न घबराते नहीं |
रह भरोसे भाग के दुःख भाग पछताते नहीं ||
प्रस्तुत पद्दांश किस कविता से ली गई है ?
(a) बिहारी के दोहे (b) कबीर के पद (c)कर्मवीर (d) खुशबु रचते हाथ
7. वीर भीड़ में क्या नहीं देखते है ?
(a) वीरता (b) मर्दानगी (c)कला-कौशल (d) पत्थर
8. आज जितने देश फुले-फले है | वहाँ कौन डेरा डाले हुए है ?
(a) बुद्धि (b) बिद्दा (c) धन-वैभव (d) सभी
9. कौन सी कविता बाधाओं से जूझते हुए उन कर्मशील लोगों की बात करती है, तो सभ्यता-संस्कृति का निर्माण करती है ?
(a) तू जिन्दा है तो ..... (b) कर्मवीर (c) बच्चे की दुआ (d) खुशबु रचते हाथ
10. कवि के अनुसार बाधाएँ व्यक्तित्व को ......... का काम करती है ?
(a) सवांरने (b) निखारने (c) उभरने (d) बिगाड़ने
11. चिलचिलाती धुप का जो चाँदनी देवे बना |
(a) शेर (b) चिता (c) मुसीबत (d) दुखों
12. कर्मवीर क्या काटकर सड़क बना देते है ?
(a) मिट्टी (b) रास्ता (c) पर्वत (d) इनमे से कोई नहीं
13. कवि सैकड़ों मरुभूमि से क्या बहा देने की बात कहता है ?
(a) नदी (b) समुद्र (c) पसीना (d) आँसू
14. कर्मवीर काँच को क्या करके दिखा देते है ?
(a) रतन (b) सीसा (c) करवन (d) पत्थर
15. हिरा किससे बनता है ?
(a) रतन (b) सीसा (c) कारवन (d) पत्थर
16. कर्मवीर पर्वतों को काट कर क्या बना देते है ?
(a) नदी (b) सड़क (c) गुफा (d) महल
17. कर्मवीर पुरुष क्या करते है ?
(a) बेकार की बातों में समय बर्बाद करते है
(b) झूठी कल्पना का हवाई महल बनाते है
(c) हिरा को कोमल बनाते है
(d) कर्मवीर पुरशार्थी होते है
18. कर्मवीर कविता के आधार पर आप अपना आदर्श किसे मानते है ?
(a) डा० राजेंद्र प्रसाद (b) जवाहरलाल नेहरू (c) सुभाष चन्द्र बोस (d) महात्मा गाँधी
19. व्यक्ति की कैसी निष्ठा उसके सफलता का निर्धारण करती है ?
(a) कर्म के प्रति (b) दयारहित (c) अभावपूर्ण (d) पश्चातापूर्ण
20. किसके प्रति निष्ठा ही व्यक्ति की सफलता का निर्धारित करती है ?
(a) कर्म (b) बाधाएं (c) विध्न (d) परिस्थिति
21. कर्मवीर कि क्या पहचान है ?
(a) जो कर्म के प्रति निष्ठा रखते है
(b) भाग्य के भरोसे बैठे रहते है
(c) आज का काम कल पर टालते है
(d) भाग्य को कोसते रहते है
22. कर्मवीर शीर्षक कविता किस भाषा में लिखी गयी है ?
(a) अवधि (b) मैथिलि (c) भोजपुरी (d) खड़ी हिंदी
23. चिलचिलाती धुप को जो चाँदनी देबे बना | काम पड़ने पर करें जो ........... की भी सामना ?
(a) शेर (b) चिता (c) मुसीबत (d) दुखों
24. परिश्रम के द्वारा मनोवांछित लक्ष्य कौन प्राप्त करता है ?
(a) कर्मवीर (b) परिश्रम नहीं करने वाला (c) इश्वर पर भरोसा करने वाला (d) दूसरों पर आश्रित रहने वाला
25. कौन जिस काम को हाथ में लेते है, उसे पूरा करके ही दम लेते है ?
(a) कर्महीन (b) कामचोर (c) कर्मवीर (d) ये सभी
26. आज के काम को कल पर टालनेवाले को कहते है ?
(a) दीर्घसूत्री (b) परिश्रमी (c) कायर (d) कर्मवीर
27. कर्मवीर धन संग्रह करते है
(a) घुस लेकर (b) चोरी करके (c) लूटकर (d) परिश्रमी से
28. मरुभूमि में नदियाँ कौन बहा देते है ?
(a) मजदूर (b) नेता (c) चापलूस (d) कर्मवीर
- Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | तू जिन्दा है तो ........ | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 2 ईदगाह | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
{ANSWER}
1. (A), 2. (C), 3. (B), 4. (B), 5. (A) 6. (C), 7. (A), 8. (D), 9. (B), 10. (B), 11. (A), 12. (C), 13. (A), 14. (A), 15. (C), 16. (B), 17. (D), 18. (D), 19. (A), 20. (A), 21. (A), 22. (D), 23. (A), 24. (A), 25. (C), 26. (A), 27. (D), 28. (D)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |