Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 2 ईदगाह | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0

अध्याय 2 ईदगाह 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

1. ईदगाह कहानी के लेखक कौन है ?

(a) प्रेमचंद (b) शिवपूजन सहाय (c) रेणु (d) रामवृक्ष बेनीपुरी 

2. हामिद की दादी का नाम है 

(a) शकीना (b) अमीना (c) रवीना (d) सफीना 

3. हामिद कितने पैसे में चिमटा ख़रीदा था ?

(a) एक पैसा (b) दो पैसा (c) तीन पैसा (d) चार पैसा 

4. मेले में सम्मी ने क्या ख़रीदा था ?

(a) सिपाही (b) गुजरिया (c) भिश्ती (d) खंजरी 

5. मोहिसिन को कौण-सा खिलौना पसंद है ?

(a) सिपाही (b) गुजरिया (c) भिश्ती (d) खंजुरी  

6. कौंन-सी कहानी वंचित बचपन के परिस्थितियों पर मार्मिक ढंग से टिप्पणी करती है ?

(a) ठोस (b) खेमा (c) खुशबू रचते हाथ (d) ईदगाह 

7. मोहसिन मेले में कौन-सी मिठाई खरीदता है ?

(a) रेवड़ियाँ (b) गुलाब जामुन (c) सोहन हलवा (d) जलेबियाँ 

Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | तू जिन्दा है तो ........ | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

8. मोहसिन के पास कितने पैसे है ?

(a) दस (b) बारह (c) पंद्रह (d) बीस 

9. खाकी वर्दी और लाल पगड़ी वाला कंधे पर बन्दुक रखे सिपाही कौन लेता है ?

(a) महमूद (b) मोहसिन (c) नूर (d) हामिद 

10. हामिद ने अपराधी भाव से कहा,तुम्हारी उंगलियाँ तवे से जल जाती है, इसलिए मैंने इसे ले लिया | उपर्युक्त गद्दांश किस पाठ से लिया गया है ?

(a) ईदगाह (b) ठेस (c) दीदी की डायरी (d) हौसले की उड़ान  

11. रमजान के कितने रोजो के बाद ईद आती है ?

(a) दस (b) बीस (c) तीस (d) चालीस 

12. प्रेमचंद रचित पाठ्य पुस्तक की कौन-सी कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है ?

(a) खेमा (b) ठेस (c) दीदी की डायरी (d) ईदगाह 

13. किसके मन में यह भाव सोची की हामिद मुझे कितना चाहता है |

(a) रवीना (b) शकीना (c) अमीना (d) सफीना 

14. हामिद किस कहानी का प्रमुख पात्र है ?

(a) हौसले की उड़ान (b) खुशबू रचते हाथ (c) ईदगाह (d) ठेस 

15. मेले में हामिद के पास कुल कितने पैसे थे ?

(a) एक पैसा (b) दो पैसा (c) तीन पैसा (d) चार पैसा 

16. हामिद के दोस्तों का नाम है 

(a) महमूद (b) नुरे (c) मोहसिन (d) सभी 

17. मेले में हामिद क्या खरीदता है ?

(a) खिलौना (b) मिठाई (c) गुजरिया (d) चिमटा 

Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | तू जिन्दा है तो ........ | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

18. मुहर्रम किसकी शहादत की याद में मनाया जाता है ?

(a) कुरान शरीफ (b) हसन-हुसैन (b) रियाज (d) असरफ  

19. हामिद की बूढी दादी का नाम था 

(a) सबीना (b) हमीदा (c) अमीना (d) शबनम 

20. गाँव के ईदगाह कितनी कोस दूर था ?

(a) दो कोस (b) तीन कोस (c) चार कोस (d) पाँच कोस 

21. कैसा जीवन बाल मन को वयस्क की तरह सोचने के लिए मजबूर कर देता है ?

(a) संपन्न (b) अभावग्रस्त (c) तनावपूर्ण (d) सभी गलत है 

22. रमजान कितने दिनों का होता है ?

(a) 30 से 31 दिनों का (b) 15 से 16 दिनों का (c) 29 से 30 दिनों का (d) 31 से 32 दिनों का 

23. हामिद कितने साल का बालक था ?

(a) तीन-चार (b) चार-पाँच (c) पाँच-छ: (d) छ:-सात 

24. मोहिसिन मेले में कौन-सी मिठाई खरीदता है ?

(a) रेबड़िया (b) गुलाब जामुन (c) सोहन हलवा (d) जलेबिया  

25. हामिद खिलौना की जगह अपनी दादी के लिए क्या खरीदकर लाता है ?

(a) कलम (b) कहाड़ी (c) कंघी (d) चिमटा 

26. गाँव से ईदगाह कितने कोस दूर थी ?

(a) दो कोस (b) तीन कोस (c) चार कोस (d) पाँच कोस 

27. ईदगाह कहानी वंचित बचपन की परिस्थितियों पर किस ढंग से टिप्पणी करती है ?

(a) मार्मिक (b) सादगी (c) बर्बर (d) कौतुहल 

Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | तू जिन्दा है तो ........ | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

28. हामिद ने चिमटा क्यों ख़रीदा ?

(a) चिमटा मजबूत था (b) चिमटा सुन्दर था (c) चिमटा खिलौना जैसा था (d) क्योंकि रोटी सेंकने में दादी का हाथ जलता था 

29. महमूद के पास कितने पैसे है ?

(a) दस (b) पाँच (c) बारह (d) बीस 

30. किसकी नजर में सब बराबर है ?

(a) अल्लाह (b) इस्लाम (c) दोनों (d) कोई नहीं  

31. हामिद किस कहानी का प्रमुख पात्र है ?

(a) हौसले की उड़ान (b) खुशबू रचते हाथ (c) ईदगाह (d) ठेस 

32. ईदगाह कहानी की मुख्य विशेषताएँ पात्र क्या है ?

(a) कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है 

(b) अभाव एवं चुनौतियां बच्चे को परिपक्व बनाती है 

(c) कहानी में सरल शब्दों का चयन एवं मुहबरों का प्रयोग रोचक है 

(d) कहानी का अंत सुखांत है 

33. ईद का विपरीत कौन-सा पर्व है ?

(a) मुहर्रम (b) रमजान (c) बकरीद (d) कोई नहीं 

34. कौन-सी कहानी वंचित बचपन के परिस्थितियों पर मार्मिक ढंग से टिप्पणी करती है ?

(a) ठेस (b) खेमा (c) खुशबु रचते हाथ (d) ईदगाह 

35. रमजान के महीने में मुसलमान क्या रखते है ?

(a) व्रत (b) उपवास (c) रोजा (d) कुछ भी नहीं 

Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | तू जिन्दा है तो ........ | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

{ANSWER}

1. (A), 2. (B), 3. (C), 4. (D), 5. (C), 6. (D), 7. (A), 8. (C), 9. (A), 10. A), 11. (C), 12. (D), 13. (C), 14. (C), 15. (C), 16. (D), 17. (D), 18. (B), 19. (C), 20. (B), 21. (B), 22. (C), 23. (B), 24. (A), 25. (D), 26. (B), 27. (A), 28. (D), 29. (C), 30. (C), 31. (C), 32. (B), 33. (C), 34. (D), 35. (C)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!