Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | तू जिन्दा है तो ........ | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0
Bihar Board Examination 2024  Non-Hindi Objective Questions  तू जिन्दा है तो ........  अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न 
1. तू जिन्दा है तो .......
1. तू जिन्दा है तो जिंदगी की ......... में यकीन कर |
(a) विजय     (b) सुख 
(c) जीत       (d) हार 
2. बुरी है आग पेट की, बुरे है दिल के ........... ये न दब सकेंगे, एक दिन बनेंगे इन्कलाब ये |
(a) आग     (b) बाग़ 
(c) हार       (d) दाग 
3. नई सुबह के संग सदा तुझे मिली नई ......... अगर कहीं स्वर्ग है तो उतार ला जमी पर |
(a) उमर     (b) उमंग 
(c) तरंग     (d) स्वराज 
4. तू जिन्दा है तो .......... कविता के रचयिता कौन है ?
(a) बिहारी     (b) शंकर शैलन्द्र 
(c) मो० इकबाल (d) कबीर 
5. शंकर शैलेन्द्र द्वारा रचित कविता है |
(a) कर्मवीर     (b) पीपल 
(c) तू जिन्दा है तो (d) कबीर के पद 
6. कौन-सी कविता गहरे जीवन राग और उत्साह को प्रकट करती है ?
(a) तू जिन्दा है तो     (b) कर्मवीर 
(c) बिहारी के दोहे     (d) बच्चे की दुआ 
7. हमारे कारवां को किसका इन्तेजार है ?
(a) रास्ते     (b) समय 
(c) मंजिलों (d) साथी 
8. गिरेंगे जुल्म के महल, बनेंगे फिर नविन घर अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर | ये पंक्तियाँ किस कविता की है ?
(a) कर्मवीर     (b) कबीर के दोहे 
(c) बच्चे की दुआ (d) तू जिन्दा है तो  
9. बुरी है आग पेट की, बुरे है दिल के दाग ये न दब सकेंगे, एक दिन बनेंगे इन्कलाब ये | प्रस्तुत पंक्तियाँ किस कवि की है ?
(a) कबीर     (b) बिहारी 
(c) शंकर शैलेन्द्र (d) नरोत्तम दास 
10. अतीत के दुखदायी पलों को भूलकर आशा और जीत की नई दुनिया का स्वागत करने की प्रेरणा किस कविता से मिलती है ?
(a) सुदामा चित्र     (b) राह भटके हिरण के बच्चे को 
(c)  तू जिन्दा है तो (d) खुशबू रचते हाथ     
11. तू जिन्दा है तो ........ कविता में जीवन के किस पक्ष का वर्णन है ?
(a) निराशावादी     (b) आशावादी 
(c) प्रेरणावादी     (d) साम्यवादी 
12. कवि शैलेन्द्र तू जिन्दा है तो कविता में देशवासियों को क्यों संगठित होने की बात करते है ?
(a) आजादी प्राप्ति के लिए         (b) जुलुस निकालने के लिए 
(c) धरती को स्वर्ग जैसा सुन्दर बनाने के लिए (d) इनमे से कोई नहीं 
13. कवि मनुष्य को कैसा जीवन जीने की प्ररेणा देता है ?
(a) हौसले और उत्साह पूर्ण     (b) अतीत को याद कर 
(c) मौत से डर-डर कर         (d) समय का सदुपयोग कर  
14. तू जिन्दा है तो ..... कविता में जीवन का कौन सा दृश्य प्रस्तुत है ?
(a) गहरे जीवन राग का         (b) उत्साह का 
(c) गहरे जीवन राग एवं उत्साह का (d) इनमे से कोई नहीं 
15. तू जिन्दा है तो जिंदगी की ........ में यकीन कर 
(a) विजय     (b) सुख 
(c) जीत     (d) हार 
16. गिरेंगे जुल्म के महल, बनेंगे फिर नवीन घर अगर कहीं है स्वर्ग तू उतार ला जमीन पर | ये पंक्तियाँ किस कविता की है ?
(a) कर्मवीर     (b) कबीर के दोहे 
(c) बच्चे की दुआ (d) तू जिन्दा है तो 
17. कैसा व्यक्ति जिन्दा माना जाता है ?
(a) निराशा रहित     (b) घमंडी 
(c) स्वाभिमानी     (d) आलसी और अर्ममन्य 
18. तू जिन्दा है तो शीर्षक पाठ गद्द की कौन-सी विधा है ?
(a) कविता     (b) कहानी 
(c) रेखाचित्र     (d) डायरी 
19. विनाश के बाद क्या होता है ?
(a) नवनिर्माण     (b) विध्वंस होता है 
(c) निबंध     (d) साक्षात्कार 
{ANSWER}
1. (c), 2. (d), 3. (a), 4. (b), 5. (c), 6. (a), 7. (c), 8. (d), 9. (c), 10. (c), 11. (b), 12. (a), 13. (a), 14. (c), 15. (c), 16. (d), 17. (c), 18. (a), 19. (a)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!