Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 5 हुंडरू का जलप्रपात | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0
Bihar Board Examination 2024  Non-Hindi Objective Questions  अध्याय 5 हुंडरू का जलप्रपात  अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
हिंदी अध्याय 5 हुंडरू का जलप्रपात 
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 
1. हुंडरू का जलप्रपात पाठ की विधा है 
(a) कहानी (b) रेखाचित्र (c) यात्रा वृतांत (d) डायरी 
2. स्वर्णरेखा नदी के उदगम स्थान से कितना मील आगे आकर हुंडरू का झरना है ?
(a) 20 मील (b) 50 मील (c) 60 मील (d) 100 मील 
3. स्वर्णरेखा नदी कहाँ गिरती है ?
(a) हिन्द महासागर में (b) अरब सागर में (c) बंगाल की खाड़ी में (d) गंगा नदी में 
4. लेखक को हुंडरू जलप्रपात के वातावरण की सुन्दरता ऐसी मालूम होता है, मानो हम ............ के समीप पहुँच गए |
(a) भूलोक (b) देवलोक (c) इन्द्रलोक (d) स्वर्गलोक 
5. हुंडरू इतना बड़ा प्रपात है, जहाँ .............. फुट से पानी नीचे गिरता है
(a) 246 (b) 243 (c) 253 (d) 263 
6. हुंडरू का जलप्रपात यात्रा वृतांत किनकी रचना है ?
(a) कामता प्रसाद सिंह 'काम' (b) प्रेमचंद (c) रामवृक्ष बेनीपुरी (d) अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
7. हुंडरू का जलप्रपात पाठ में जलप्रपात के साथ किसकी सिन्द्रता का वर्णन है ?
(a) पहाड़ (b) नदी (c) जंगल (d) उपर्युक्त सभी का 
8. साध्य की पवित्रता एवं महत्ता तभी है तब उसका साधन भी महान है | महान मंजिल पर पहुंचने के लिए मार्ग भी महान होना चाहिए |
(a) विवेकानंद (b) महात्मा गाँधी (c) दयानंद सरस्वती (d) रविंद्रनाथ टैगोर 
9. हुंडरू का पानी किसके तरह छलांग भरता है ?
(a) बाघ (b) चिता (c) हिरण (d) शेर 
10. हुंडरू का पानी .......... की तरह चक्कर कटता है 
(a) बिल्ली (b) चूहा (c) नेबला (d) साँप 
11. कामता प्रसाद सिंह काम का यात्रा वृत्तांत है
(a) हौसले की उड़ान (b) हुंडरू का जलप्रपात (c) ईदगाह (d) चिकित्सा का चक्कर 
12. राँची से हुंडरू की दुरी कितनी है ?
(a) 10 मील (b) 20 मील (c) 27 मील (d) 30 मील 
13. हुंडरू का जलप्रपात कहाँ है ?
(a) छोटानागपुर (b) राँची (c) पुरुलिया (d) हजारीबाग 
14. समुद्र गंभीरता के लिए प्रसिद्ध है, तो हुंडरू अपनी ............. के चलते मशहूर है |
(a) चंचलता (b) चपलता (c) सुन्दरता (d) विक्रालता 
15. मानो उसका यह सन्देश हो की वह सबके लिए है, सबका कल्याण उसका उद्देश्य है | वह न राँची का है, न हजारीबाग का, बल्कि सबका है | उपर्युक्त गद्दांश किस पाठ का है ?
(a) विक्रमशिला (b) बालगोबिन भगत (c) हुंडरू का जलप्रपात (d) हौसले की उड़ान 
16. हुंडरू का जलप्रपात ............. संस्कृति की विशिष्टता को उभारने वाला यात्रा वृत्तांत है ?
(a) आदिवासी (b) बहुलवादी (c) सामासिक (d) इनमे से कोई नहीं 
18. हुंडरू जलप्रपात के लेखक है 
(a) विनय कुमार (b) रामवृक्ष बेनीपुरी (c) अरुण कमल (d) कामता प्रसाद सिंह 'काम'
19. झरना के पास बंगला किसने बनवाया ?
(a) दर्शक (b) स्थानीय लोग (c) डिस्ट्रिक्ट बोर्ड (d) इनमे कोई नहीं 
20. हुंडरू की शोभा कैसे बनी ?
(a) सरकार द्वारा (b) प्रकृति द्वारा (c) घाटियों और नदियों द्वारा (d) वहाँ के निवासियों द्वारा 
21. जैसा हुंडरू का झरना, वैसा उसका मार्ग किसने कहा है ?
(a) लेखक ने (b) लेखक के दोस्त ने (c) सैलानियों ने (d) वहाँ के निवासियों ने 
22. छोटानागपुर लेखक की दृष्टि में क्या है ?
(a) जंगल (b) नरक का टुकड़ा (c) स्वर्ग का टुकड़ा (d) बियावन भूमि 
23. हुंडरू जल-प्रपात के पास किसने बंगला बनवा दिया है ?
(a) जिला बोर्ड ने (b) वहाँ के राजा ने (c) प्रधानमंत्री (d) मुख्यमंत्री ने  
24. हुंडरू का जलप्रपात पाठ में जलप्रपात के साथ किसके सुन्दरता का वर्णन है ?
(a) पहाड़ (b) नदी (c) जंगल (d) उपर्युक्त सभी 
25. राँची व हजारीबाग के बीच कौन-सा झरना स्थित है ?
(a) हुंडरू (b) कश्मीर (c) शिमला (d) कोई नहीं 
26. लेखक के मित्र ने गुलाब किसको माना है ?
(a) झरना को (b) नदी को (c) पहाड़ को (d) जंगल को 
27. छोटानागपुर के विनासी किसके अवतार है ?
(a) सादगी के (b) शैतान के (c) गरीबी के (d) किसी के भी नहीं 
28. साध्य की पवित्रता एवं महत्ता तभी है जब उसका साधन भी महान है | महान मंजिल पर पहुँचने के लिए मार्ग भी महान होना चाहिए |
(a) विवेकानंद (b) महात्मा गाँधी (c) दयानंद सरस्वती (d) रविंद्रनाथ टैगोर 
{ANSWER}
1. (C), 2. (B), 3. (C), 4. (B), 5. (B), 6. (A), 7. (D), 8. (B), 9. (C), 10. (D), 11. (B), 12. (C), 13. (A), 14. (B), 15. (C), 16. (A), 18. (D), 19. (C), 20. (B), 21. (A), 22. (C), 23. (A), 24. (A), 25. (A), 26. (A), 27. (A), 28. (B)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!