Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 22 सुदामा चरित | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0
Bihar Board Examination 2024  Non-Hindi Objective Questions  अध्याय 22 सुदामा चरित  अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

वस्तुनिष्ट प्रश्न 

1. सुदामा की पत्नी को अपनी .......... पर बड़ा क्षोभ था |

(a) प्रसन्नता (b) सम्पन्नता (c) दरिद्रता (d) विवशता 

2. सुदामा के पैर कैसे धुल गया ?

(a) पानी से (b) गंगाजल से (c) कृष्ण भगवान के आंसू से (d) विवशता 

3. सुदामा चरित के रचयिता कौन है ?

(a) नरोत्तमदास (b) कुम्भनदास (c) सूरदास (d) तुलसीदास 

4. सदमा चरित किस भाषा में लिखी गई है ?

(a) अवधि (b) व्रजभाषा (c) मगही (d) खड़ी बोली 

5. द्वारपाल से यह जानने पर की सुदामा द्वार पर खड़े है, कृष्ण ने क्या किया ?

(a) दौड़कर उनके पाँव को छुआ (b) उनके भीतर आने का आग्रह किया 

(c) उनके घर की समाचार पूछा (d) उनकी पत्नी का समाचार पूछा 

6. घर लौटने पर सुदामा अपनी झोपड़ी को क्यों नहीं खोज पाए ?

(a) वे पुनः क्षरक पहुँच गए थे (b) झोपड़ी के स्थान पर महल था 

(c) किसी ने कब्ज़ा कर लिया था (d) किसी ने तोड़ दिया था 

7. कटक शब्द का अर्थ होता है 

(a) काल (b) दुश्मन (c) काँटा (d) कलंक 

8. सुदामा चरित किस भाषा में लिखी गई है ?

(a) अवधि (b) व्रजभाषा (c) मगही (d) खड़ीबोली 

9. सुदामा की पत्नी को अपनी ......... पर बड़ा क्षोभ था |

(a) प्रशन्नता (b) सम्पन्नता (c) दरिद्रता (d) विवशता 

10. इनमे कौन नरोत्तम दस की कृति है ?

(a) सुदामा चरित (b) राम चरित (c) कृष्ण चरित (d) सभी सही है 

11. बचपन में कृष्णा-सुदामा कहाँ पढ़े थे ?

(a) संदीपन ऋषि के पास (b) व्यास के पास (c) अदिति के पास (d) कौटिल्य मुनि के पास 

12. नरोत्तमदास है 

(a) कवी (b) कहानीकार (c) उपन्यासकार (d) निबंधकार 

13. सुदामा और कृष्णा क्या थे ?

(a) बाल-सखा (b) युवा दुश्मन (c) भगवान (d) दरिद्र जनता 

14. सुदामा की आर्थिक स्थिति कैसी थी ?

(a) अमीर (b) गरीब (c) अतिदान (d) सभी गलत 

15. सुदामा के पैर कैसे धुल गया 

(a) पानी से (b) गंगाजल से (c) कृष्ण भगवान के आंसू से (d) विवशता 

16. श्रीकृष्ण ने सुदामा को कुछन देकर किसे वैभव संपन्न कर दिया ?

(a) भाई को (b) बेटे को (c) नौकरों को (d) उनकी पत्नी को 

17. सुदामा चरित्र गद्ध की कौन-सी विधा है ?

(a) संस्मरण (b) कहानी (c) कविता (d) रेखाचित्र 

18. सुदामा अपने मित्र से मिलने कहाँ गए थे ?

(a) मथुरा (b) द्वारिका (c) उज्जैन (d) वृन्दावन 

19. सुदामा को कृष्ण के पास जाने में संकोच क्यों हो रहा था ?

(a) कृष्ण को उपहार देने के लिए उनके पास कुछ न था 

(b) वे कृष्ण को अपनी दिन-दशा दिखाना नहीं चाहते थे 

(c) बचपन में गुरु आश्रम के बाहर चना-चबेना कृष्ण से छुपाकर खा गए थे 

(d) कृष्ण से कुछ माँगना अपनी शान के खिलाफ समझते थे 

{ANSWER}

1. (C), 2. (C), 3. (A), 4. (B), 5. (A), 6. (B), 7. (C), 8. (B), 9. (C), 10.(A), 11. (A), 12. (A), 13. (A), 14. (C), 15. (C), 16. (D), 17.(C), 18. (B), 19. (A)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!