वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. राह कवि भटक गया है
(a) सिंह का बच्चा (b) भेड़िया का बच्चा (c) बकरी का बच्चा (d) हिरन का बच्चा
2. कवि हिरन के बच्चे को क्या आश्वासन देता है ?
(a) तुम्हारा घर मिल जायेगा (b) तुम्हारी माँ मिल जाएगी
(c) तुम्हारा पहाड़ मिल जायेगा (d) तुम्हारा दोस्त मिल जायेगा
3. राह भटके हिरण के बच्चे कविता के रचयिता है
(a) नरोत्तमदास (b) कबीरदास (c) डॉ० नि० (वियतनाम) (d) सुभद्रा कुमारी चौहान
4. राह भटके हिरण के बच्चे को पाठ में जीवन का अर्थ है
(a) प्रयास करते रहना (b) चुपचाप बैठे रहना (c) जिद्दी होना (d) असावधान रहना
5. हमें निरासा न होकर प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं का क्या करना चाहिए ?
(a) अपव्यय (b) उपभोग (c) तिरस्कार (d) प्रतिकार
6. हिरण के बच्चे के लिए कौन दुखी है ?
(a) उसकी माँ (b) उसके दोस्त (c) कवि (d) उसके दुश्मन
7. राह भटके हिरण बच्चे को कैसी कविता है ?
(a) मनोवैज्ञानिक (b) अत्तयंत मार्मिक (c) व्यंग्यात्मक (d) देशभक्ति
8. वेदना का अर्थ है
(a) पीड़ा (b) हर्ष (c) घृणा (d) क्रोध
9. जाड़े की रात में पहाड़ पर कौन रो रहा है ?
(a) कवि (b) हिरण (c) पक्षी (d) खरगोश
10. राह कवि भटक गया है
(a) सिंह का बच्चा (b) भेड़िया का बच्चा (c) बकरी का बच्चा (d) हिरण का बच्चा
11. कवि हिरण के बच्चे को क्या आश्वासन देता है ?
(a) तुम्हारा घर मिल जाएगा (b) तुम्हारी माँ मिल जाएगी
(c) तुम्हारा पहाड़ मिल जाएगा (d) तुम्हारा दोस्त मिल जाएगा
{ANSWER}
1. (D), 2. (B), 3. (C), 4. (A), 5. (B), 6. (C), 7.(B), 8. (A), 9. (B), 10. (D), 11. (B)
0 Comments