वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. लेखक बेढब बनारसी की क्या इच्छा होती है ?
(a) बीमार पड़ने की (b) सिनेमा देखने की (c) हाकी खेलने की (d) किताब पढ़ने की
2. चिकित्सा पद्धतियों के विरोधाभाषों को सफलतापूर्वक उभारा है ?
(a) खुशबु रचते है हाथ (b) कर्मवीर (c) चिकित्सा का चक्कर (d) हौसले की उड़ान
3. चिकित्सा के चक्कर हास्य व्यंग्य के लेखक कौन है ?
(a) वंशीधर श्रीवास्तव (b) कामता प्रसाद सिंह काम (c) बेढब बनारसी (d) रेनू
4. चिकित्सा का चक्कर साहित्य की कौन सी विधा है ?
(a) कहानी (b) निबंध (c) जीवनी (d) हास्य-व्यंग्य
5. लोगो की सलाह पर चुहानाथ कातरजी की बुलाया गया, ये थे
(a) भाई (b) वैध (c) डाक्टर (d) पड़ोसी
6. वह साहित्यिक युग जिसमे चित्रण की सूक्ष्मता पर बल दिया गया है, कहलाता है
(a) छायावाद (b) यथार्थवाद (c) रहस्यवाद (d) तंत्रवाद
7. चिकित्साह का चक्कर शीर्षक पाठ में बीमार कौन पड़ा ?
(a) स्वयं लेखक (b) लेखक की पत्नी (c) लेखक के दोस्त (d) लेखक का बच्चा
8. लेखक की बीमार रहने की इच्छा क्यों हुई ?
(a) काम करते-करते थक गए थे (b) लोग देखने आयेंगे
(c) पत्नी सेवा करेंगी (d) लोगो की सहानुभूति मिलेगी
9. किस चिकित्सा पद्धति में जड़ी-बूटी से दवाइयां बनती है ?
(a) एलोपैथ (b) होमियोपैथिक (c) आयुर्वेदिक चकित्सा (d) यूनानी चिकित्सा
10. लेखक को बार-बार पेट में दर्द क्यों हो रहा था ?
(a) गरिष्ठ खाना खाने से (b) अनपच से (c) दांतों में पायरिया से (d) भयंकर बीमारी होने से
11. लेखक को किस समय भोजन कर लेने की आदत थी ?
(a) सुबह में (b) दोपहर में (c) शाम में (d) रात में
12. लेखक को पेट दर्द से रात में कितने बजे नींद खुली ?
(a) 1 बजे (b) 2 बजे (c) 3 बजे (d) 4 बजे
13. लेखक लखनऊ क्यों जाना चाह रहा था ?
(a) घूमने के लिए (b) बेहतर चिकित्सा हेतु (c) रहने के लिए (d) सभी गलत है
14. लेखक बेढव बनारसी की क्या इच्छा होती है ?
(a) बीमार पड़ने की (b) सिनेमा देखने की (c) हाकी खेलने की (d) किताब पढ़ने की
15. चिकित्सा पद्धति के विरोधाभाषों को सफलतापूर्वक उभारा है ?
(a) खुशबु रचते है हाथ (b) चिकित्सा का चक्कर (c) कर्मवीर (d) हौसले की उडान
16. राय कृष्णदास हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते है ?
(a) सात बार (b) आठ बार (c) नौ बार (d) दस बार
17. रसगुल्ले छायावादी कविताओं की भांति सूक्ष्म नहीं थे, स्थूल थे लेखक के इस कथन का क्या अभिप्राय है ?
(a) रसगुल्ले का आकार बड़ा होता है (b) रसगुल्ले मीठे थे
(c) छायावादी कविताएँ वस्तुव्यंजक नहीं रहती है
(d) छायावादी कविताओं में मात्र कल्पना की उड़ान रहती है, वास्तविकता कम रहती है
18. कुछ लोगो का सौन्दर्य रात में बढ़ जाता है, वैसे ही रात में डॉक्टरों की फीस बढ़ जाती है किस उद्देश्य से लेखक ने ऐसा कहा है ?
(a) डॉक्टर रात में आने पर अधिक फीस लेते है
(b) रात में कुछ लोगो का सौन्दर्य अधिक बढ़ जाता है
(c) इस कथन में डॉक्टरों में आडम्बर का भाव अधिक रहता है
(d) आजकल के डॉक्टरों में आडम्बर का भाव अधक रहता है, वास्तविकता कम
[ANSWER]
1. (A), 2. (C), 3. (C), 4. (D), 5. (C), 6. (A), 7. (A), 8. (A), 9. (C), 10. (A), 11. (C), 12. (C), 13. (B), 14. (A), 15. (C), 16. (C), 17.(D), 18. (D)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |