वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. मुक्ताकाशी होटल का मालिक कौन है ?
(a) खेमा (b) कसारा (c) लेखक (d) इनमे कोई नहीं
2. खेमा कितने वर्ष का दिखता था ?
(a) पाँच-छ: वर्ष (b) छ:-सात वर्ष (c) सात-आठ वर्ष (d) आठ-नौ वर्ष
3. कसरा क्या बेचता था ?
(a) चाय (b) कपड़ा (c) किताब (d) इनमे कोई नहीं
4. बाल-मजदूर की नृशंसता को उभारने वाली कहानी है
(a) ठेस (b) खेमा (c) ईदगाह (d) दीदी की डायरी
5. खेमा शीर्षक पाठ है
(a) कहानी (b) जीवनी (c) रेखाचित्र (d) निबंध
6. खेमा मालिक कसारा से किस चीज की माँग करता है ?
(a) पैसे का (b) कपड़े का (c) किताब का (d) चप्पल का
Non-Hindi Objective Questions
7. कौन-सी कहानी हमें बाल श्रमिकों के प्रति संवेदनशील बनाती है ?
(a) ईदगाह (b) ठेस (c) खेमा (d) चिकित्सा का चक्कर
8. कसारा किस कहानी का पात्र है ?
(a) ठेस (b) चिकित्सा का चक्कर (c) ईदगाह (d) खेमा
9. खेमा के बारेमें क्या गलत है ?
(a) वह लगभग 10-11 वर्ष का है
(b) उसका रंग गेंहुआ था
(c) कद लगभग साढ़े तीन फुट
(d) खाकी निकर के साथ पैबंद लगी कमीज पहने था
10. खेमा पाठ के लेखक है
(a) दिनकर (b) शिवपूजन सहाय (c) वंशीधर श्रीवास्तव (d) इनमे कोई नहीं
11. खेमा पाठ के लेखक है
(a) 7-8 वर्ष (b) 8-9 वर्ष (c) 9-10 वर्ष (d) 11 वर्ष
12. कसारा का स्वभाव कैसा था ?
(a) कठोर (b) कोमल (c) दयालु (d) कुछ भी नहीं
13. खेमा कितने भाई था ?
(a) दो (b) तीन (c) चार (d) अकेला
14. खेमा ने काका कहकर किसे संबोधित किया ?
(a) लेखक को (b) कसारा को (c) ग्राहक को (d) साइकिलवाले को
15. कसारा के पैसे किसने लौटाए ?
(a) खेमा (b) खेमा के पिता (c) लेखक (d) खेमाकी माँ
16. खेमा शीर्षक कहानी के केंद्र में है -
(a) बाल विवाह (b) बेमेल विवाह (c) बाल मजदूरी (d) विधवा विवाह
17. खेमा कहाँ काम करता था ?
(a) खेत में (b) रसोई में (c) कालीन उद्योग में (d) कसारा के होटल में
18. खेमा के पिता ने उसे किस कारण बेच दिया था ?
(a) गरीबी के कारण (b) अमीरी के कारण (c) बीमारी के कारण (d) शौकवश
19. लेखक के साथ जाते हुए खेमा की चाल थी ?
(a) तेज (b)मंद (c) सुस्त (d) कोई नहीं
20. कसारा का होटल था
(a) स्थाई (b) अस्थाई (c) विस्तृत (d) संकुचित
21. खेमा मालिक कसारा से किस चीज की माँग करता है ?
(a) पैसे का (b) कपड़े का (c) किताब का (d) चप्पल का
22. बाल-मजदूर का नन्रिशसता को उभारने वाली कहानी है
(a) ठेस (b) खेमा (c) ईदगाह (d) दीदी की डायरी
23. कौन-सी कहानी हमें बाल श्रमिकों के प्रति संवेदनशील बनाती है ?
(a) ईदगाह (b) ठेस (c) खेमा (d) चिकित्सा का चक्कर
24. खेमा द्वारा चप्पल माँगने पर कसारा ने क्या कहा ?
(a) अभी पैसे नहीं है (b) अभी रख दूंगा चप्पलें (c) मेरी वाली ले लो (d) कल ला दूँगा
25. खेमा शीर्षक पाठ गद्ध्नकी कौन सी विद्या है ?
(a) कहानी (b) रिपोर्ट (c) संस्मरण (d) निबंध
26. खेमा शीर्षक कहानी का मुख्य पात्र है
(a) खेमा (b) हिना (c) रामू (d) राहुल
27. मुक्ताकाशी होटल का मालिक है
(a) जगार (b) कसारा (c) मंटू (d) दीपक
28. खेमा के पिता ने भरण-पोषण के दायित्व से मुक्त होने के लिए अपने कितने बेटों को बेच दिया ?
(a) दो (b) चार (c) तीन (d) एक
Bihar Board Examination 2024 Non-Hindi Objective Questions
{ANSWER}
1. (B), 2. (B), 3. (A), 4. (B), 5. (A), 6. (D), 7. (C), 8. (D), 9. (A), 10. (D), 11. (B), 12. (A), 13. (C), 14. (B), 15. (C), 16. (C), 17. (D), 18. (A), 19. (A), 20. (B), 21. (D), 22. (B), 23. (C), 24. (B), 25. (A), 26. (A), 27. (B), 28. (B)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |