वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला किस काल के कवि है ?
(a) आदिकाल
(b) भक्तिकाल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल
2. किनका अधिकांश अवकाश-काल दिनों की दुनिया में बीतता था ?
(a) निराला का
(b) दिनकर का
(c) नेपाली का
(d) रेणु का
3. धन किनके पास अतिथि के समान अल्पविधि तक ही टिकने आता था ?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) दीनबंधु निराला
(c) कर्पूरी ठाकुर
(d) हरिऔध
4. दीनबंधु निराला निबंध के लेखक कौन है ?
(a) रामवृक्ष बेनीपुरी
(b) आचार्य शिवपूजन सहाय
(c) फणीश्वर नाथ रेणु
(d) कामता प्रसाद सिंह काम
5. पुण्यशील कौन थे ?
(a) प्रसाद
(b) पंत
(c) निराला
(d) महादेवी
6. आधुनिक काल के बेहद प्रतिष्ठित कवि है ?
(a) गोपाल सिंह नेपाली
(b) बिहारी
(c) कबीरदास
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
7. दीनबंधु किसके नाम के साथ जोड़ा गया है ?
(a) मुक्तिबोध
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) निराला
(d) सुमित्रानंदन पंत
8. जो रहीम दिनहिं लखाएँ दीनबंध सैम होय | यह किनके प्रसिद्ध दोहे की एक पंक्ति है ?
(a) कबीर
(b) रहीम
(c) मो० इकबाल
(d) बिहारी
9. बेलूर-मठ कहाँ है ?
(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) बंबई
10. दीनबंधु निराला साहित्य की कौन-सी बिधा है ?
(a) कहानी
(b) आत्मकथा
(c) निबंध
(d) रेखाचित्र
11. निराला के व्यक्तित्व और जीवन के अनेक अनछुए पहलुओं का उदघाटन करता है
(a) चिकित्सा का चक्कर
(b) दीनबंधु निराला
(c) दीदी की डायरी
(d) हौसले की उड़ान
12. दीनबंधु निराला वंगीय समाज में किस तरह घुल-मिल जाते थे ?
(a) दूध-पानी
(b) दूध-दही
(c) दूध-मिसरी
(d) दूध-चीनी
13. याचकों के लिए तो कल्पतरु थे ही, अपने मित्रों के लिए मुक्तहस्त दोस्त परस्त कौण थे ?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) कर्पूरी ठाकुर
(c) बेढब बनारसी
(d) दीनबन्धु निराला
14. अधर शब्द का पर्यायवाची है ?
(a) अलक
(b) पलक
(c) ओठ
(d) नितम्ब
15. महाकवि निराला की प्रसिद्ध रचना है-
(a) कामयानी
(b) गुंजन
(c) राम की शक्तिपुजन
(d) उर्वशी
16. कलकत्ता महानगरी की सड़के पर निराला क्यों घुमते थे ?
(a) घूमने में उन्हें आनंद आता था
(b) वे घूमना पसंद करते थे
(c) वे आकर्षक दृश्यों को देखना चाहते थे
(d) सड़क के किनारे पर बैठे हुए भिखमंगे का समाचार जानने के लिए घुमते थे
17. जो रहीम दिनहिं लखै, दीनबंधु सम होय | यह किनके प्रसिद्ध दोहे की एकक पंक्ति है ?
(a) कवीर
(b) रहिम
(c) मो० इकबाल
(d) बिहारी
18. निराला जी सच्चे अर्थों में किसके मित्र थे ?
(a) दिन-दुखियों के
(b) अमीरों के
(c) कवियों
(d) कथावाचकों के
19. दीनबन्धु निराला का पूरा नाम था-
(a) मो० इकबाल निराला
(b) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(c) कबीरदास निराला
(d) नरोत्तमदास निराला
20. याचकों के लिए कल्पतरु थे
(a) निराला
(b) दिनकर
(c) हरिऔध
(d) अरुण कमल
21. दीनबन्धु निराला बंगाली समाज में किस तरह घुल-मिल जाते थे ?
(a) दूध-पानी
(b) दूध-दही
(c) दूध-मिसरी
(d) दूध-चीनी
22. किनके पास पैसा अतिथि के समान टिकता था ?
(a) प्रसाद
(b) दिनकर
(c) निराला
(d) महादेवी
23. आधुनिक काल के बेहद प्रतिष्ठित कवि है-
(a) गोपाल सिंह नेपाली
(b) बिहारी
(c) कबीरदास
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
24. किनका अधिकांश अवकाश-काल दिनों की दुनिया में बीतता था ?
(a) निराला का
(b) दिनकर का
(c) नेपाली का
(d) रेणु का
25. दीनबंधु कैसे होते है ?
(a) ईश्वर भक्त
(b) ईश्वर की पूजा करने वाले
(c) मंदिर में पूजा करने वाले
(d) तन, मन, धन से दुखियों की सेवा करने वाले
{ANSWER}
1. (D), 2. (A), 3. (B), 4. (B), 5. (C), 6. (D), 7. (C), 8. (B), 9. (A), 10. (C), 11. (B), 12. (C), 13. (D), 14. (C), 15. (C), 16. (D), 17. (B), 18. (A), 19. (B), 20. (A), 21. (C), 22. (C), 23. (D), 24. (A), 25. (D)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |