Bihar Board Examination 2024
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. खुशबु रचते है हाथ पाठ की विद्या है
(a) कहानी (b) निबंध (c) कविता (d) रेखाचित्र
2. यही इस गली में बनती है
मुल्क की मशहूर अगरवत्तियां
प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?
(a) बच्चे की दुआ (b) कबीर के पद (c) खुशबु रचते है हाथ (d) सुदामा चरित
3. खुशबु रचते है हाथ कविता के रचयिता है
(a) मो० इकबाल (b) अरुण कमल (c) शंकर शैलेन्द्र (d) गोपाल सिंह नेपाली
4. अरुण कमल द्वारा रचित कविता कौन है ?
(a) तू जिन्दा है तो ...... (b) बच्चे की दुआ (c) पीपल (d) खुशबु रचते हाथ
5. गंदे मोहल्ले के गरीब मजदूर कौन-कौन मशहूर अगरवत्तियाँ बनाते है ?
(a) केवड़ा (b) गुलाब (c) खस और रातरानी (d) सभी
Non-Hindi Objective Questions
6. ....... कविता वंचित लोगो के समृद्ध अवदान की संवेदनशीलता को रेखांकित करती है |
(a) खेमा (b) खुशबु रचते है हाथ (c) तू जिन्दा है तो ..... (d) झाँसी की रानी
7. उभरी नसों वाले हाथ का अर्थ किनसे है ?
(a) बूढ़े लोगो (b) बच्चे ((c) जवान (d) नौजवान
8. वंचितों का टोला कैसा है ?
(a) स्वच्छ (b) सुगन्धित (c) दुर्गंधमय (d) वीरान
9. जख्म का अर्थ होता है
(a) दर्द (b) घाव (c) मरहम (d) पीड़ा
10. खुशबु रचते है हाथ पाठ की विद्या है
(a) कविता (b) कहानी (c) निबंध (d) यात्रा वृत्तांत
11. अगरबत्ती बनाने वाले लोगो पर लिखी गयी कविता है
(a) पीपल (b) तू जिन्दा है तो (c) बच्चे की दुआ (d) खुशबु रचते है हाथ
12. केवड़ा एक प्रकार का ........ है |
(a) फल (b) फूल (c) घास (d) कोई नहीं
13. खुशबु रचते है हाथ क्या बनाते है ?
(a) अमीर लोग (b) सेठ लोग (c) पढ़े-लिखे लोग (d) समाज के वंचित, गरीब और नि:सहाय लोग
14. खुशबु रचते है हाथ शीर्षक पाठ है
(a) कविता (b) कहानी (c) उपन्यास (d) श्लोक
15. यही इस गली में बनती है
मुल्क की मशहूर अगरबत्तियां
प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?
(a) बच्चे की दुआ (b) कबीर के पद (c) खुशबु रचते है हाथ (d) सुदामा चरित
17. गंदे मोहल्ले के गरीब मजदूर कौन-कौन मशहूर अगरबत्तियां बनाते है ?
(a) केवड़ा (b) गुलाब (c) खस और रातरानी (d) सभी
18. खुशबु रचने वाले हाथ किस परिस्थितियों में रहने को विवश है ?
(a) सुलभ (b) दुर्गम (c) दयनीय (d) अच्छी
19. खुशबु रचते है हाथ शीर्षक पाठ का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(a) श्रम की महत्ता को प्रतिपादित करना (b) श्रम न करना (c) आलसी बनना (d) सभी गलत है
{ANSWER}
1. (C), 2.(C), 3. (B), 4. (D), 5. (D), 6. (B), 7. (A), 8. (C), 9. (B), 10. (A), 11. (D), 12. (B), 13. (D), 14. (D), 15. (A), 16. (C), 17. (D), 18. (C), 19. (A)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |