Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 10 ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0
अध्याय 10 ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से

वस्तुनिष्ट प्रश्न 

1. ईर्ष्या तू न गई मेरे मन से के लेखक है 

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी (b) रामचंद्र शुक्ल (c) दिनकर (d) महादेवी 

2. ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से निबंध है 

(a) विवरणात्मक (b) विचारात्मक (c) विश्लेष्णात्मक (d) कोई नहीं 

3. अनोखा वरदान क्या है ?

(a) ईर्ष्या (b) चिंता (c) निंदा (d) प्रशंसा 

4. रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित पाठ है ?

(a) ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से (b) ईदगाह (c) ठेस (d) सुदामा चरित 

5. वकील साहब के संबंध में क्या गलत है ?

(a) खाने-पीने से अच्छे है (b) बाल-बच्चों से भरा-पूरा परिवार है 

(c) पत्नी भी अत्यंत मृदुभाषिणी है (d) वे सुखी है 

6. नीत्से से बाजार की मक्खियाँ किसे कहा है ?

(a) निंदक को (b) प्रशंसक को (c) चिन्तक को (d) किसी को नहीं 

7. ईर्ष्या से बचने का उपाय ......... अनुशासन है 

(a) मानसिक (b) शारीरिक (c) कठोर (d) बाह्य 

8. तुम्हारी निंदा वाही करेगा जिसकी तुमने भलाई की है |

यह किनका सूत्र वाक्य है ?

(a) महात्मा गाँधी (b) नीत्से (c) स्वामी विवेकानंद (d) ईश्वरचंद्र विद्यासागर 

9. वकील साहब 

(a) ईर्ष्यालु है (b) परोपकारी है (c) उदासीन है (d) राजनितज्ञ है 

10. ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से साहित्य की कौन-सी विधा है ?

(a) कहानी (b) निबंध (c) रेखाचित्र (d) उपन्यास 

11. ईर्ष्या की बड़ी बेटी का नाम है 

(a) चिंता (b) सुखी (c) निंदा (d) ऐश्वर्या 

12. रामधारी सिंह दिनकर के किस निबंध के रोजमर्रा के व्यवहारों पर टिप्पणी है ?

(a) अशोक का शस्त्र त्याग (b) विक्रमशिला (c) ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से (d) हौसले की उड़ान 

13. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म हुआ 

(a) बंगाल में (b) उत्तरप्रदेश में (c) बिहार में (d) दिल्ली में 

14. सही संतुलित जीवन के प्रति एक दृष्टिकोण विकसित करने की सिख है ?

(a) ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से (b) चिकित्सा का चक्कर (c) दीदी की डायरी (d) खेमा 

15. तनावों को काम करने में व्यक्ति की अपनी ....... खास योगदान देती है ?

(a) परमात्मा (b) अंतरात्मा (c) योग्यता (d) बौद्धिकता 

16. यशस्वी साहित्यकार का संबंध किस राज्य से है ?

(a) बिहार (b) उत्तरप्रदेश (c) प० बंगाल (d) उड़ीसा 

17. ईर्ष्या की बेटी किसे कहा गया है ?

(a) चिंता को (b) गुणगान को (c) निंदा को (d) किसी को नहीं 

18. यार ये तो बाजार की मक्खियाँ है जो अकारण हमारे चारों ओर भिनभिनाया करती है यह पंक्ति है 

(a) माओत्से तुंग की (b) लेनिन की (c) नीत्स की (d) कार्ल मार्क्स की 

19. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म हुआ 

(a) बंगाल में (b) उत्तर प्रदेश में (c) बिहार में (d) दिल्ली में 

20. लेखक के अनुसार निंदा की माँ है 

(a) ईर्ष्या (b) प्रशंसा (c) ख़ुशी (d) हंसी 

21. ईर्ष्या तू न गई मेरे मन से शीर्षक पाठ गद्द की कौन-सी विद्या है ?

(a) सारांश (b) कहानी (c) हास्यव्यंग (d) रोचक निबंध 

22. वकील साहब क्यों सुखी नहीं है ?

(a) बिमरिवश (b) ईर्ष्यावश (c) गरीबों से (d) पैसे की तंगी से 

23. कौन चिता के समान है ?

(a) निंद्रा (b) ईर्ष्या (c) चिंता (d) गरीब 

{ANSWER}

1. (C), 2. (B), 3. (A), 4. (A), 5. (D), 6. (A), 7. (A), 8.(D), 9. (A), 10. (B), 11. (C), 12. (C), 13. (C), 14. (A), 15. (B), 16. (A), 17. (C), 18. (C), 19. (C), 20. (A), 21. (D), 22. (B), 23. (C)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!