वस्तुनिष्ट प्रश्न
1. मै कहता हौं आँखिन, तू कहता कागद की लेखी पंक्ति उद्धत है
(a) कबीर के पद से (b) पीपल से (c) कबीर से (d) बिहार के दोहे से
2. मेरा तेरा मनुआं कैसे इक होई रे |
मै कहता हूँ आँखिन देखि, तू कहता है ............ की लेखी |
(a) कागज़ (b) कागद (c) पुस्तक (d) पोथी
3. कबीर किस काल के कवि है ?
(a) आदिकाल (b) भक्तिकाल (c) रीतिकाल (d) आधुनिक काल
4. कवि के अनुसार ईश्वर कहाँ निवास करते है ?
(a) देवल में (b) मस्जिद में (c) कावे कैलास में (d) सच्चे ह्रदय में
5. कवि कैसा रहने की बात करते है ?
(a) निर्मोही (b) मोहि (c) बैरागी (d) सन्यासी
6. किनके कविताओं में सच से सीधे साक्षत्कार अर्थात आँखिन देखि की प्रस्तावना हैं ?
(a) बिहारी (b) मो० इकबाल (c) कबीर (d) दिनकर
7. कबीर किस भक्तिधारा के कवि है ?
(a) सगुन भक्तिधारा (b) निर्गुण भक्तिधारा (c) दोनों (d) किसी के नहीं
8. किस कवि का भावबोध न सिर्फ तत्कालीन समय से जुड़ता है, बल्कि समकालीन समय में भी उनकी उपादेयकता यथावत है ?
(a) बिहारी (b) दिनकर (c) कबीर (d) तुलसी
9. मोको शब्द का प्रयोग हुआ है
(a) कवि के लिए (b) इश्वर के लिए (c) जनता के लिए (d) भक्त के लिए
10. कबीर थे
(a) सगुनवादी (b) निर्गुणवादी (c) बहुलवादी (d) सामंतवादी
11. कबीर ने ईश्वर का निवास कहाँ माना है ?
(a) मंदिर में (b) मस्जिद में (c) पूजा-पाठ में (d) ह्रदय में
12. आँखिन देखि की बात किसने कही ?
(a) ईश्वर (b) कबीर (c) भक्त (d) कोई नहीं
13. कबीर ने विरोध किया
(a) ईश्वर का (b) लोगों का (c) बाह्यडंबर का (d) आत्मा का
14. कबीरदास क्या थे ?
(a) संत (b) भक्त (c) झूठा (d) बेईमान
15. कबीरदास किस स्वभाव के थे ?
(a) अक्खड़ (b) क्रूर (c) निंदक (d) चाटुकार
16. मोको कहाँ ढूंढे, बन्दे मै तो तेरे पास में प्रस्तुत पंक्ति उद्धत है
(a) बिहारी के दोहे से (b) पीपल से (c) कबीर के पद से (d) झाँसी की रानी से
17. मोको का अर्थ है-
(a) उसका (b) इसका (c) मुझको (d) तुम्हारा
18. कबीर के अनुसार व्यक्ति किस कारण सत्य की पहचान नहीं कर पता है ?
(a) अपनी अज्ञानता से (b) मूढ़ता से (c) दोनों सही है (d) सभी गलत है
19. मै कहता हौं आँखिन देखि तू कहता कागद की लेखी पंक्ति उद्धत है
(a) कबीर के पद से (b) पीपल से (c) कर्मवीर से (d) बिहारी के दोहे से
20. कागद का अर्थ है
(a) पृथ्वी (b) कलम (c) स्याही (d) कागज
21. भक्तिकाल के कवि है
(a) गोपाल सिंह नेपाली (b) अरुण कमल (c) बिहारी (d) कबीर दास
22. कबीर ने कागद की लेखी की जगह किसकी प्रतिष्ठा की है ?
(a) कानों सुनी (b) आँखिन देखि (c) बातों सुनी (d) उपर्युक्त सभी
23. कबीर के अनुसार मनुष्य को कैसा होना चाहिए ?
(a) ईश्वर के प्रति अनुरागी (b) अनुराग्विहीन (c) बाह्यादंबरो का पुजारी (d) स्वार्थ लोलुप
{ANSWER}
1. (A), 2. (B), 3. (B), 4. (D), 5. (A), 6. (C), 7. (B), 8. (C), 9. (B), 10. (B), 11. (D), 12. (B), 13. (C), 14. (A), 15. (A), 16. (C), 17. C), 18. (C), 19. (A), 20. (D), 21. (D), 22. (B), 23. (A)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |