वस्तुनिष्ट प्रश्न
1. अशोक का शस्त्र त्याग शीर्षक एकांकी के लेखक है
(a) प्रेमचंद (b) वंशीधर श्रीवास्तव (c) मो० इकबाल (d) फणीश्वर नाथ रेणु
2. अशोक का शस्त्र त्याग पाठ का मूल उद्देश्य क्या है ?
(a) अहिंसा परमोधर्म (b) शांति का पक्षधर (c) दोनों (d) सभी गलत है
3. मै स्त्री-वध नहीं करूँगा यह पंक्ति किसने कही ?
(a) पद्मा ने (b) सैनिक ने (c) सेनापति ने (d) अशोक ने
4. अशोक कलिंग की राजकुमारी पद्मा पर शस्त्र नहीं चलाता है क्योंकि वह
(a) राजकुमारी (b) स्त्री थी (c) कमजोर थी (d) युद्ध नहीं जानती थी
5. किस युद्ध के बाद अशोक युद्ध न करने का संकल्प लेते है ?
(a) मगध युद्ध (b) मेवाड़ युद्ध (c) कलिंग युद्ध (d) दक्षिण युद्ध
6. शांति के पक्ष में सक्रीय होने की शिक्षा देता है ?
(a) सुदामा चरित्र (b) अशोक का शस्त्र-त्याग (c) ईदगाह (d) ठेस
7. अहिंसा के पक्ष में अपने कथानक का मार्मिक विकास करती है
(a) अशोक का शस्त्र-त्याग (b) हौसले की उड़ान (c) झाँसी की रानी (d) दीनबंधु निराला
8. मेरे वीर सैनिकों ! आज चार साल से युद्ध हो रहा है फिर भी हम इस कलिंग को नहीं जीत पाए है | यह कथन किसका है ?
(a) मगध के सेनापति का (b) सम्राट अशोक का (c) पद्मा (d) लेखक का
9. वंशीधर श्रीवास्तव रचित एकांकी है
(a) अशोक का शस्त्र-त्याग (b) हौसले की उड़ान (c) झाँसी की रानी (d) दीनबन्धु निराला
10. अशोक का शस्त्र-त्याग गद्द की कौन-सी विधा है ?
(a) प्रेमचंद (b) रामवृक्ष वेनीपुरी (c) शिवपूजन सहाय (d) वंशीधर श्रीवास्तव
11. अशोक का शस्त्र-त्याग गद्द की कौन-सी विधा है
(a) रेखाचित्र (b) कहानी (c) एकांकी (d) नाटक
12. जिस सेना ने तुम्हारे पिता, भाई, पुत्र और पति की हत्या की है, वह तुम्हारे सामने खड़ी है | यह किसका कथन है ?
(a) सम्राट अशोक (b) पद्मा (c) कलिंग के महाराज (d) कलिंग के सेनापति
13. कलिंग का युद्ध कितने वर्षों से चल रहा था ?
(a) एक वर्ष (b) दो वर्ष (c) तीन वर्ष (d) चार वर्ष
14. सम्राट अशोक किसके सामने तलवार नीचे फेंक देते है ?
(a) कलिंग के महाराज (b) कलिंग के सेनापति (c) पद्मा (d) किसी के सामने नहीं
15. कलिंग संबंधित है
(a) रानी लक्ष्मीबाई से (b) पद्मा से (c) अशोक से (d) किसी से नहीं
16. अपने पाठ्य पुस्तक में वंशीधर श्रीवास्तव द्वारा लिखित एकांकी है
(a) अशोक का शस्त्र-त्याग (b) बालागोबिन भगत (c) हुंडरू का जलप्रपात (d) ठेस
17. मै अब युद्ध नहीं करूँगा | कभी युद्ध नहीं करूँगा | यह कथन किसका है ?
(a) सम्राट अशोक (b) पद्मा (c) कलिंग के महाराज (d) कलिंग के सेनापति
18. कलिंग का युद्ध कितने वर्षों से चल रहा था ?
(a) तीन (b) चार (c) पाँच (d) छ:
19. वंशीधर श्रीवास्तव की रचना है
(a) विक्रमशिला (b) बालगोबिन भगत (c) अशोक का शस्त्र-त्याग (d) कर्मवीर
20. पद्मा कौन थी ?
(a) कलिंग महाराज की बेटी (b) मगध की राजकुमारी (c) कलिंग की रानी (d) मगध की रानी
21. सैनिकों को तलवार फेंकने का आदेश किसने दिया ?
(a) अशोक ने (b) पद्मा ने (c) लक्ष्मीबाई ने (d) सेनापति ने
22. पद्मा का संबंध है
(a) बक्सर की लड़ाई से (b) 1857 की क्रांति से (c) कलिंग युद्ध से (d) प्लासी की लड़ाई से
23. बौद्ध भिक्षु के सामने अशोक और उसके सभी सरदार किस रंग के वस्त्र धारण किए हुए थे ?
(a) लाल (b) पीला (c) सफेद (d) नीला
24. कलिंग दुर्ग खुलने पर किसकी सेना बाहर निकलती है ?
(a) पुरुषों की (b) स्त्रियों की (c) यक्षों की (d) किन्नरों की
25. घोड़े पर पद्मा को सवार देखकर शस्त्र किसने फेंका ?
(a) कलिंग के महाराज (b) मगध का सेनापति (c) अशोक (d) पद्मा
26. कलिंग महाराज की कन्या कौन थी ?
(a) रेखा (b) जया (c) पद्मा (d) सभी
27. अशोक का शस्त्र त्याग शीर्षक एकांकी में कुल कितने मुख्य पात्र है ?
(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार
28. अशोक का शस्त्र त्याग में किस युद्ध का वर्णन है ?
(a) स्वतंत्रता संग्राम का (b) ब्रिटिश काल का (c) प्राचीन काल का (d) कलिंग युद्ध का
29. पद्मा किसका बदला लेना चाहती है ?
(a) अपने भाई का (b) अपने पति का (c) अपने पिता का (d) अपने पुत्र का
30. अहिंसा के पक्ष में अपने कथानक का मार्मिक विकास करती है ?
(a) अशोक का शस्त्र त्याग (b) हौसले की उडान (c) झाँसी की रानी (d) दीनबंधु निराला
31. अशोक कलिंग की राजकुमारी पद्मा पर शस्त्र नहीं चलाते है क्योंकि वह
(a) राजकुमारी थी (b) स्त्री थी (c) कमजोर थी (d) युद्ध नहीं चाहती थी
32. अशोक ने किस धर्म को स्वीकारा ?
(a) जैन धर्म (b) इसाई धर्म (c) बौद्ध धर्म (d) पारसी धर्म
33. अशोक कहाँ के सम्राट थे ?
(a) मगध (b) कलिंग (c) अवध (d) कौशल
{ANSWER}
1. (B), 2. (C), 3. (D), 4. (B), 5. (C), 6. (B), 7. (A), 8. (B), 9. (A), 10. (D), 11. (C), 12. (A), 13. (D), 14. (C), 15. (B), 16. (A), 17. (A), 18. (B), 19. (D), 20. (A), 21. (A), 22. (C), 23. (B), 24. (B), 25. (C), 26. (C), 27. (D), 28. (D), 29. (C), 30. (A), 31. (B), 32. (C), 33. (A)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |