Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 8 बच्चे की दुआ | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0
Bihar Board Examination 2024  Non-Hindi Objective Questions  अध्याय 8 बच्चे की दुआ  अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

वस्तुनिष्ट प्रश्न 

1. बच्चे की दुआ शीर्षक कविता के लेखक है 

(a) ईश्वरचंद (b) महादेवी (c) पंत (d) मो० इकबाल 

2. बच्चे की दुआ शीर्षक कविता क्या है ?

(a) गीत (b) गाथा (c) प्रार्थना गीत (d) सभी गलत है 

3. दर्द मंद और वंचितों की हिफाजत का संकल्प किस कविता में है ?

(a) बच्चे की दुआ (b) तू जिन्दा है तो (c) कर्मवीर (d) सभी सही है 

4. बच्चे की दुआ शीर्षक कविता में किसे बेहतर बनाने की कामना मुखर हुई है ?

(a) संसार (b) घर (c) जंगल (d) विश्व 

5. कौन कहते है की मेरे अल्लाह | मुझको बुराई से बचाना |

(a) कवि (b) बच्चा (c) सुरेश (d) राम 

6. नेक का अर्थ है |

(a) अच्छा (b) बुरा (c) व्यवहार (d) इनमे कोई नहीं 

7. बच्चे की दुआ शीर्षक कविता में दुआ कौन कर रहा है ?

(a) कवि (b) बच्चे (c) देशवासी (d) देश के युवा 

8. बच्चे इश्वर से क्या माँग रहे है ?

(a) उनसे उनके वतन की शान बढे 

(b) उनसे कोई अपराध न हो 

(c) नेक राह पर चले और बुराई से बचे 

(d) इनमे से कोई नहीं 

9. दर्दमंद और वंचितों की हिफाजत का संकल्प निहित है ?

(a) कबीर के पद में (b) पीपल में (c) बच्चे की दुआ में (d) सुदामा-चरित में 

10. खुद को बुराई से बचाकर नेक राह पर चलने की दुआ किस कविता में मांगी गई है ?

(a) सुदामा चरित (b) बच्चे की दुआ (c) कर्मवीर (d) तू जिन्दा है 

11. बच्चे की दुआ कविता में कवि किन चीजों की चाह रख रहा है ?

(a) दुनिया के अँधेरा को मिटा सके 

(b) हमारे दम से वतन की सुन्दरता बढ़ 

(c) दर्दमंद और बन्चितों का हिफाजत कर सके 

(d) उपर्युक्त सभी 

12. बच्चे की तुलना की गई है 

(a) पेड़ से (b) फल से (c) फूल से (d) शेर से 

13. किस कविता में दर्दमंद और वंचितों की हिफाजत का संकल्प है ?

(a) तू जिन्दा है तो (b) कर्मवीर (c) बच्चे की दुआ (d) कबीर के दोहे 

14. हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की जीनत जिस तरह फूल से होती है चम की जीनत, उपर्युक्त दोहा में जीनत का अर्थ है-

(a) शिक्षा (b) शोभा (c) फुलवारी (d) भलाई 

15. जीनत शब्द का अर्थ होता है 

(a) जीवन (b) नरक (c) शोभा (d) चिंता 

16. मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको नेक जो रहा हो, उस राह पे ............ मुझको | रिक्त स्थान को पूरा करें |

(a) चलाना (b) बताना (c) दिखाना (d) बढ़ाना 

17. मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको 

नेक जो राह हो, उस राह पे चलाना मुझको 

दोहा किस कविता की है ?

(a) बच्चे की दुआ (b) कर्मवीर (c) सुदामा (d) खुशबु रचते हाथ 

18. खुद को बुराई से बचाकर नेक राह पर चलने की दुआ किस कविता में माँगी गई है ?

(a) सुदामा चरित (b) बच्चे की दुआ (c) कर्मवीर (d) तू जिन्दा है तो ...

19. लव पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी जिन्दगी शमा की ... हो खुदाया मेरी 

(a) मूरत (b) सूरत (c) नियत (d) जीनत 

20. प्रार्थना गीत है-

(a) तू जिन्दा है तो ... (b) कर्मवीर (c) बच्चे की दुआ (d) पीपल 

21. हे इश्वर ! मेरी शक्ति से हमारी मातृभूमि कि शोभा बढे | किसने कहा ?

(a) कवियित्री (b) कवि (c) लेखिका (d) बच्चा 

22. बच्चे की दुआ कविता में कवि किन चीजों को चाह रख रहा है ?

(a) दुनिया के अँधेरा को मिटा सके 

(b) हमारे दम से वतन की सुन्दरता बढे 

(c) दर्दमंद और वंचितों का हिफाजत कर सके 

(d) उपर्युक्त सभी 

23. बच्चे की तमन्ना क्या है ?

(a) इंसान बनने की (b) शैतान बनने की (c) भगवान बनने की (d) पूज्य बनने की 

24. अल्लाह और इश्वर में फर्क है 

(a) हाँ (b) नहीं (c) भेद है (d) कोई नहीं 

{ANSWER}

1. (D), 2. (C), 3. (A), 4. (A), 5. (A), 6. (A), 7. (B), 8. (A), 9. (C), 10. (B), 11. (D), 12. (C), 13. (C), 14. (B), 15. (C), 16. (A), 17. (A), 18. (B), 19. (B), 20. (C), 21. (B), 22. (D), 23. (A), 24. (B)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!