1. ठेस कहानी के लेखक कौन है ?
(a) फनीश्वरनाथ रेणु (b) हरिऔध
(c) कामता प्र० सिंह काम (d) प्रेमचंद
2. सिरचन को लोग समझते है
(a) चटोर (b) बहादुर (c) बेईमान (d) नेता
3. सिरचन को किनकी बातों से ठेस लगती है
(a) लेखक (b) मानु दीदी (c) चाची (d) लेखक की माँ
4. लोग किसको बेकार ही नहीं बेगार समझते है ?
(a) लेखक को (b) सिरचन को
(c) बालगोबिन भगत को (d) मानु दीदी को
5. सिरचन को पान का बीड़ा किसने दिया ?
(a) लेखक (b) लेखक की माँ (c) मँझली चाची (d) मानु दीदी
6. ठेस कहानी में कहाँ की लोकसंस्कृति का प्रभावी वर्णन है ?
(a) वनांचल (b) सिमांचल (c) मिथलांचल (d) उत्तरांचल
7. ठेस कहानी किसके मन की विशिष्टताओं ला मार्मिक वर्णन करती है ?
(a) लेखक (b) मानुदिदी (c) कलाकार (d) किसी का नहीं
8. सिरचन ने किसे बेपानी का दिया ?
(a) पंचानंद चौधरी के बड़े लड़के को (b) पंचानंद चौधरी के छोटे लड़के को
(c) पंचानंद चौधरी के नौकर को (d) पंचानंद चौधरी के मुंशी को
9. मोहर छापवाली धोती कितने में आती है ?
(a) आठ रुपये (b) दस रुपये (c) बारह रूपये (d) पंद्रह रुपये
10. ठेस एक ......... है ?
(a) कहानी (b) कविता (c) रेखाचित्र (d) जीवनी
11. सिरचन स्टेशन पर मनु दीदी को क्या देता है ?
(a) शितलपाती (b) चिक (c) एक जोड़ी आसनी कुश की (d) उपर्युक्त सभी
12. फनीश्वरनाथ रेणु की कहानी है
(a) ईदगाह (b) बालगोबिन भगत (c) ठेस (d) हुंडरू का जलप्रपात
13. ठेस एक
(a) आंचलिक कहानी (b) मनोरंजक कहानी (c) ऐतिहासिक कहानी (d) जासूसी कहानी
14. मोहर छापवाली धोती का दाम सिरचन को कौन देने लगी ?
(a) लेखक (b) लेखक की माँ (c) मानु दीदी (d) मँझली भाभी
15. सिरचन शीतलपाटी चिक और दो जोड़ी आसनी मानु को कहाँ देता है ?
(a) घर पर (b) ससुराल जाकर (c) स्टेशन पर (d) कहीं नहीं
16. सिरचन को घी की डाड़ी (खखोरन) के साथ क्या पसंद है ?
(a) चुडा (b) चीनी (c) चना (d) नमक
17. क्या समझाने में ठेस कहानी का महत्वपूर्ण योगदान है ?
(a) श्रम के प्रति सम्मान की भावना (b) रिश्तों की गहराई (c) मनुष्य की परक्षधता (d) उपर्युक्त सभी
18. सिरचन को गाँव के लोग बेकार ही नहीं, बेगार क्यों समझते थे |
(a) वह किसी का काम ठीक से नहीं करता था |
(b) उसे काम करने के लिए नहीं आता था
(c) कलाकार होने के नाते खेती-बड़ी में उसका मन नहीं लगता था
(d) वह कामचोर था
19. मानु से सिरचन ने मोहर छापवाली धोती का दाम नहीं लिया, क्योंकि
(a) मानु के प्रति उसके ह्रदय में ममत्व की भावना नहीं लिया
(b) मानु के प्रति उसके मन में क्रोध था
(c) वह उदार प्रकृति का व्यक्ति था
(d) मानु ससुराल जा रही थी
20. ठेस कहानी का पात्र है
(a) हामिद (b) बालगोबिन भगत (c) सिरचन (d) इनमे कोई नहीं
21. फणीश्वर नाथ रेणु कैसे कलाकार थे ?
(a) मस्तमौला (b) खतरनाक (c) लाकमन के मर्मग्य (d) सभी गलत है
22. ठेस कहानी कलाकार के मन की विशिष्टाओं का कैसा वर्णन करती है ?
(a) मगध की (b) भोजपुर की (c) उत्तर प्रदेश की (d) मिथिलांचल की
{ANSWER}
1. (A), 2. (A), 3. (C), 4. (B), 5. (D), 6. (C), 7. (C), 8. (B), 9. (A), 10. (A), 11. (D), 12. (C), 13. (A), 14. (C), 15. (C), 16. (A), 17. (D), 18. (C), 19. (A), 20. (C), 21. (C), 22. (D)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |