Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 6 बिहारी के दोहे | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0

Bihar Board Examination 2024  Non-Hindi Objective Questions  अध्याय 6 बिहारी के दोहे  अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
अध्याय 6 बिहारी के दोहे

वस्तुनिष्ट प्रश्न 

 1. सतसई काव्यग्रंथ की रचना की 

(a) कबीर ने (b) घनान्द (c) बिहारी ने (d) देव ने 

2. किसका पालन करने से मनुष्य श्रेष्ठ होता है ?

(a) घमंड (b) नम्रता (c) चुगलखोरी (d) दान 

3. संगीत का प्रभाव किस पर नहीं पड़ता ?

(a) बुरी बुद्धि वालो पर (b) अच्छी बुद्धि वालों पर (c) चतुर पर (d) सज्जन पर 

4. वरतस लालच लाल की मुरली धरी लुकाई काव्य पंक्ति है 

(a) बिहारी के दोहे से (b) कर्मवीर से (c) पीपल से (d) सुदामा चरित से 

5. मेरी भव बाधा हरौ राधा नागरी सोय| यह पंक्ति है 

(a) गोपाल सिंह नेपाली की (b) बिहारीलाल की (c) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला का (d) नरोत्तम दास की 

6. बिहारी किस काल के श्रृंगारिक कवि है ?

(a) आदिकाल (b) भक्तिकाल (c) रीतिकाल (d) आधुनिक काल 

7. बिहारी के दोहे शीर्षक कविता में किस तरह के दोहे शामिल है ?

(a) भक्ति (b) प्रेम (c) नीतिपरक (d) उपर्युक्त तीनों 

8. मेरी भव बाधा हरौ राधा नागरी सोय |

जा तन की झाईं परे स्मायु हरित दुति होय |

इस दोहे में बिहारी किनके महिमा का गुणगान किया है ?

(a) कृष्ण (b) राधा (c) राम (d) सीता 

9. कबीर नर के मन की तुलना किससे करते है ?

(a) नल के जल से (b) गंगाजल से (c) निर्मल जल से (d) शुद्ध जल से 

10. कृष्ण की मुरली कौन छुपा लेती है ?

(a) राधा (b) गोपियाँ (c) कृष्ण सखा (d) सुदामा 

11. बिहारी के दोहे कैसे है ?

(a) आँखन देखि है (b) कागद लेखी है (c) गागर में सागर है (d) साँचे रौचे 

12. किस कवि के दोहे गागर में सागर है ?

(a) कबीर के (b) बिहारी के (c) तुलसी के (d) नेपाली के 

13. सोहं करैं भौंहनु हँसै कवि किसके संबंध में कहता है ?

(a) कृष्ण (b) राधा (c) गोपियाँ (d) कृष्ण सखा 

14. दीरघ सांस न लेजू दुःख सुख .............. हि न भूल |

दई दई क्यों करतु है, दई दई सु कबुली |

(a) कृष्ण (b) अल्लाह (c) ईश्वर (d) साईं 

15. जपमाला, छापै, तिलक सारे न एको कामू |

मन-कांची नाथे वृथा, संचै रांची रामू |

उपर्युक्त दोहा किस कवि का है ?

(a) कबीर (b) रहीम (c) बिहारी (d) हरिऔध 

16. बिहारी के अनुसार मनुष्य किसके बिना बड़ा नहीं बन सकता ?

(a) धन (b) क्रोध (c) गुण (d) दोष 

17. बिहारी किस काल के कवि है ?

(a) भक्ति काल (b) रीती कल (c) आधुनिक काल (d) सभी सही 

18. बिहारी किस रस के कवि है ?

(a) भक्ति रस (b) रौद्र रस (c) श्रृंगार रस (d) शांत रस 

19. प्रेम के कवि के रूप में इनमे कौन प्रसिद्ध है ?

(a) बिहारी लाल (b) तुलसीदास (c) पन्त (d) निराला 

20. बिहारी ने राधानगरी किसे कहा है ?

(a) श्रीराम को (b) श्रीकृष्ण को (c) मीरा को (d) राधा को 

21. नाम से जुड़ा क्या होता है ?

(a) गुण (b) अवगुण (c) दोनों (d) सभी गलत है 

22. कबीर नर के मन की तुलना किससे करते है ?

(a) नल के जल से (b) गंगा के जल से (c) निर्मल जल से (d) शुद्ध जल से 

23. बिहारी के अनुसार इश्वर कहाँ मिलती है ?

(a) रामनामी ओढ़कर माला जपने से (b) साधू बनकर घूमने से (c) निर्मल ह्रदय से (d) दुसरो की मदद करने से 

24. किसके दर्शन से मनुष्य का ह्रदय निर्मल हो जाता है ?

(a) मित्र (b) मूत्र (c) श्रीकृष्ण (d) पत्नी 

25. नल नीर जैसी गति किसकी होती है ?

(a) मनुष्य की (b) जानवर की (c) पक्षी की (d) घोड़ा की 

26. सच्चा व्यक्ति कौन होता है ?

(a) जिसके मन में खोट होता है (b) जो स्वार्थी होता है (c) झूठा होता है (d) जिसका ह्रदय पवित्र होता है 

27. मेरी भव बाधा हरौ राधा नागरी सोय |

जा तन की झाई परे स्यामु हरित दुति होय ?

इस दोहे में बिहारी किनके महिमा का गुणगान किया है ?

(a) कृष्ण (b) राधा (c) राम (d) सीता 

    {ANSWER}

1. (C), 2. (B), 3. (A), 4. (A), 5. B), 6. (C), 7. (D), 8. (B), 9 (A), 10. (B), 11. (C), 12. (B), 13. (C), 14. (D), 15. (C), 16. (C), 17. (B), 18. (C), 19. (A), 20. (B), 21. (A), 22. (A), 23. (C), 24. (C), 25. (A), 26. (D), 27. (B)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!