Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 12 विक्रमशिला | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0

वस्तुनिष्ट प्रश्न 

1. विक्रमशिला का आविर्भाव किस राजवंश के काल में हुआ है ?

(a) पालवंश (b) मौर्यवंश (c) गुप्तवंश (d) मुगलवंश 

2. विक्रमशिला साहित्य की कौन सी विधा है ?

(a) कहानी (b) निबंध (c) एकांकी (d) जीवनी 

3. विक्रमशिला का विकास किस शताब्दी में उया था ?

(a) छठी (c) सप्तमी (c) आठवीं (d) नौवीं 

4. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का सर्बनाश कब हुआ ?

(a) बारहबी सदी (b) तेराहबिं सदी (c) ग्यारहबिं सदी (d) दसवीं सदी 

5. तेरहवीं सदी के आरंभ में किसके आक्रमण के कारण विक्रमशिला विश्वविद्यालय का सर्वनाश हो गया ?

(a) मुगलों (b) तुर्कों (c) मंगलों (d) यहूदियों 

6. तबकात-ए-नासिरी नामक ग्रन्थ में विक्रमशिला विश्वविद्यालय के ........... का जिवंत वर्णन उपलब्ध है ?

(a) निर्माण (b) भव्यता (c) सुन्दरता (d) विध्वंस 

7. दसवीं-ग्यारहवीं सदी तक पूर्वी एशिया का एक उत्कृष्ट शिक्षा-केंद्र बन चूका था-

(a) नालंदा विश्वविद्यालय (b) विक्रमशिला विश्वविद्यालय (c) तक्षशिला विश्वविद्यालय (d) दिल्ली विश्वविद्यालय 

8. विक्रमशिला किस जिला में अवस्थित है ?

(a) कहलगाँव (b) मुंगेर (c) नालंदा (d) भागलपुर 

9. विक्रमशिला के प्रांगन में कितने महाविद्यालय थे ?

(a) दो (b) चार (c) छ: (d) आठ 

10. आधुनिक भागलपुर जिला में कितने प्राचीन महाजनपद थे ?

(a) दो (b) चार (c) छ: (d) आठ 

11. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में क्या शामिल था ?

(a) तंत्र विद्या (b) सृष्टि-विज्ञान (c) शब्द विद्या एवं शिल्प विद्या (d) उपर्युक्त सभी 

12. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के प्रथम आचार्य कुलपति थे ?

(a) हरिभद्र (b) शंतिभद्र (c) आतिश दीपंकर (d) आर्यभट्ट 

13. आर्यभट्ट किस क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध है ?

(a) खगोल विद्या (b) चिकित्सा (c) तंत्र विद्या (d) धर्म प्रचार 

14. लामा संप्रदाय की शुरुआत किसने की ?

(a) आर्यभट्ट (b) अतीश दीपंकर (c) धर्मपाल (d) आचार्य शंतिरक्षित 

15. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के समृद्ध पुस्तकालय में किस विषय से संबंधित ग्रन्थ मौजूद थे ?

(a) तंत्रविद्या एवं तर्क विद्या (b) प्रारंभिक दर्शन (c) बौद्ध दर्शन (d) उपर्युक्त सभी 

16. पुरातात्विक खनन में कितने फीट की भूमि स्पर्श मुद्रा में भगवान बुद्ध की प्रतिमा प्राप्त हुई है ?

(a) तीन फीट (b) चार फीट (c) साढ़े चार फीट (d) पाँच फीट 

17. विक्रमशिला की स्थापना कब हुई ?

(a) 18वीं सदी में (b) 8वीं सदी में (c) 10वीं सदी में (d) 20वीं सदी में 

18. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के प्रांगन में कितने विश्वविद्यालय थे ?

(a) चार (b) पाँच (c) छ: (d) सात 

19. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के प्रथम आचार्य-कुलपति थे ?

(a) सुरिभद्र (b) हरिभद्र (c) आर्यभट्ट (d) धर्मपाल 

20. विक्रमशिला में पुरातात्विक खनन के दौरान भूमि स्पर्श मुद्रा में किसकी प्रतिमा प्राप्त हुई है ?

(a) भगवान महाबीर (b) भगवान कृष्ण (c) भगवान बुद्ध (d) भगवान शंकर 

21. विक्रमशिला में कितने अध्यापक रहते थे ?

(a) 500 (b) 1000 (c) 1500 (d) 2000 

22. आचार्यों की विक्रमपूर्ण आचरण एवं उनकी अखंडशील सम्पन्नता से अभिभूत होकर इस विद्यालय का नाम रखा गया 

(a) महाविद्यालय (b) विक्रमशिला विश्वविद्यालय (c) उच्च विद्यालय (d) मध्य विद्यालय 

23. विक्रमशिला पाठ साहित्य की कौण सी विद्या है ?

(a) एकांकी (b) निबंध (c) कहानी (d) कविता 

24. विक्रमशिला का अतीत और वर्तमान कौन सुन रहा है ?

(a) लेखक (b) अनुवादक (c) स्वयं विक्रमशिला (d) कोई नहीं 

25. विक्रमशिला विश्वविद्यालय में कुल कितने गेट थे ?

(a) तीन (b) चार (c) पांच (d) छ:

26. विक्रमशिला विश्वविद्यालय और उसके महाविद्यालों में पाठ्यक्रम का माध्यम क्या था ?

(a) पाली (b) संस्कृत (c) हिंदी (d) अप्रन्भ्रश 

27. विक्रमशिला में पुरातात्विक खनन के दौरान भूमि स्पर्श मुद्रा में किसकी प्रतिमा प्राप्त हुई ?

(a) भगवान महावीर (b) बागवान कृष्ण (c) भगवान बुद्ध (d) भगवान शंकर 

28. लामा संप्रदाय की शुरुआत किसने की ?

(a) आर्यभट्ट (b) अतीश दीपंकर (c) धर्मपाल (d) आचार्य शंतिरक्षित 

29. विक्रमशिला का विकास किस शताब्दी में हुआ था ?

(a) छठी (b) सप्तमी (c) आठवीं (d) नौवीं 

{ANSWER}

1. (A), 2. (B), 3. (C), 4. (B), 5. (B), 6. (D), 7. (B), 8. (D), 9. (C), 10. (C), 11. (D), 12. (A), 13. (A), 14. (B), 15. (D), 16. (C), 17. (B), 18. (C), 19. (B), 20. (C), 21. (B), 22. (B), 23. (B), 24. (C), 25. (D), 26. (B), 27. (C), 28. (B), 29. (C)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!