Header Ads Widget

New Post

6/recent/ticker-posts
Telegram Join Whatsapp Channel Whatsapp Follow

आप डूुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है Bharati Bhawan और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 13 दीदी की डायरी | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

1. संजू कैसी लड़की है ?

(a) हँसमुख (b) गुस्सैल (c) जिद्दी (d) सरल 

2. संजू को क्या पढ़ने का शौक है ?

(a) कहानी (b) कविता (c) कामिक्स (d) सभी 

3. दीदी की डायरी साहित्य की विधा है 

(a) कहानी (b) जीवनी (c) रेखाचित्र (d) डायरी 

4. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा किससे मिली ?

(a) अपने मित्र से (b) अपने अध्यापक से (c) महात्मा गाँधी से (d) अपने पिता से 

5. संजू किस कक्षा में पढ़ती है ?

(a) पाँच (b) छ: (c) सात (d) आठ 

6. संजू को उपहार में क्या मिलता है ?

(a) खलौना (b) किताब (c) कलम (d) डायरी 

7. सत्य के प्रयोग के रचयिता कौन है ?

(a) संजू (b) संजू के पिता (c) लेखक (d) बापू 

8. तोतो-चान किसकी कहानी है ?

(a) भारतीय लड़की (b) जापानी लड़की (c) नेपाली लड़की (d) ब्रिटिश लड़की 

9. स्कुल में संजू किस चीज की तलाश में रहती है ?

(a) चटपटी पुस्तक (b) कहानी की पुस्तक (c) कामिक्स (d) कविता की पुस्तक 

10. सत्य के प्रयोग के लेखक है 

(a) संजू (b) दीदी (c) महात्मा गाँधी (d) संजू की माँ 

11. गद्द साहित्य की नई विद्दा है 

(a) एकांकी (b) डायरी (c) कविता (d) रेखाचित्र 

12. किसकी डायरी का वर्णन पाठ में किया गया है ?

(a) बापू (b) संजू की माँ (c) पिता (d) दीदी 

13. संजू को डायरी किसने ला दी ?

(a) माँ (b) दीदी (c) पिता (d) भाई 

14. संजू पिकनिक मनाने गयी 

(a) 4 जनवरी, 97 (b) 3 जनवरी, 97 (c) 5 जनवरी, 97 (d) 8 जनवरी 97 

15. किताबें पढ़ने का शौक है-

(a) बालगोबिन भगत (b) हामिद को (c) कसारा को (d) संजू को 

16. संजू कि किस सहेली की शादी बचपन में ही कर दी गई ?

(a) दीपा की (b) शिखा की (c) अंकिता की (d) नीलू की 

17. संजू ने जिस गाँधी साहित्य को पढ़ा उसका नाम क्या था ?

(a) गाँधी दर्शन (b) सत्य के प्रयोग (c) गाँधी वचनामृत (d) सभी सही है 

18. 4 जनवरी, 1997 को संजू ने डायरी में किसके बारे में बताया ?

(a) जापानी लड़की तोतो जान (b) पठानी लड़की के बारे में (c) दोनों (d) सभी गलत है 

19. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा कैसे मिली ?

(a) गाँधी साहित्य से (b) विद्यालय से (c) पिता से (d) माताजी से 

20. रिजनामचा का क्या अर्थ है ?

(a) डायरी (b) दैनिक कार्यक्रम (c) रोज किए जाने वाले क्रियाकलाप (d) सभी गलत है 

21. सत्य के प्रयोग पुस्तक के रचयिता कौन है ?

(a) गाँधी जी (b) आचार्य शिवपूजन सहाय (c) महावीर प्रसाद द्विवेदी (d) विनबा भावे

22. दीदी की डायरी शीर्षक पाठ में किस पर करार प्रहार किया गया है ?

(a) सामाजिक परंपरा पर (b) आडंबर पर (c) जादू-मन्त्र पर (d) मंदिर-मस्दिजों पर 

23. संजू ने दीदी की डायरी के जो पृष्ठ पढ़े वे किस महीने के थे ?

(a) मार्च (b) अप्रैल (c) जनवरी (d) फरवरी 

24. विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य पात्र थी 

(a) नीलू (b) दीदी (c) संजू (d) कोई नहीं 

{ANSWER}

1. (A), 2. (D), 3. (D), 4. (C), 5. (D), 6. (B), 7. (D), 8. (B), 9. (A), 10. (C), 11. (B), 12. (D), 13. (C), 14. (B), 15. (D), 16. (D), 17. (B), 18. (A), 19. (A), 20. (C), 21 (A), 22. (A), 23. (C), 24. (B) 

Post a Comment

0 Comments