पटना, वरीय संवाददाता। पटना के कई शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को 77वां स्थापना दिवस समारोह की धूम रही। पटना विवि में केन्द्रीयकृत तरीके से साइंस कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह मना। कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने तीन वर्षों में किये गए कार्यों की जानकारी दी। वहीं सभी कॉलेजों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।
वहीं पाटलिपुत्र विवि में प्रभारी कुलपति प्रो गणेश महतो ने ध्वजारोहण किया। छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो एके नाग, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार, कुलसचिव प्रो शालिनी, डॉ मुकेश कुमार आदि मौजूद थे। एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस व एनआइटी के पटना कैंपस में निदेशक प्रो पीके जैन से झंडोत्तोलन किया। बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलपति प्रो एसके वर्मा, डॉ असित नारायण, प्रो संजय कुमार, जेपी शर्मा मौजूद थे। आईआईटी पटना में निदेशक प्रो टीएन सिंह ने झंडोत्तोलन किया। निफ्ट पटना में निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने ध्वजारोहरण किया। ‘फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया’ के अध्यक्ष नवीन जिंदल द्वारा उपहार में दिए गए 54 फुट के पोल पर ध्वजारोहण किया गया। मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विवि पटना में कुलपति प्रो मोहम्मद आलमगीर ने ध्वजारोहण किया। पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित अंतर विवि साहित्यिक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कुलपति व कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने पुरस्कृत किया। बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि में वीसी प्रो सुरेंद्र नाथ सिन्हा ने ध्वज फहराया। कुलसचिव , परीक्षा नियंत्रक , आदि मौजूद थे। चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी के उप मानिदेशक ब्रिगेडियर आशुतोष कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहे। निदेशक प्रो राणा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। चाणक्य नेशनल लॉ कुलपति में कुलपति प्रो फैजान मुस्तफा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रो एसपी सिंह सहित फैकल्टी व छात्र मौजूद थे। पटना ट्रेनिंग कॉलेज में प्राचार्य आशुतोष कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
पटना साइंस कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम पेश करते प्रतिभागी।
तेरी मिट्टी में मिल जावां....
पटना। निफ्ट पटना में निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने ध्वज फहराया। छात्रों ने तेरी मिट्टी मे मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां..., की प्रस्तुति दी। वहीं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में निदेशक सज्जन आर व बिहार बोर्ड परिसर में अध्यक्ष आनंद किशोर, प्रबंध निदेशिका बंदना प्रेयषी ने महिला एवं बाल विकास निगम में,डीईओ कार्यालय में अमित कुमार ने झंडा फहराया।
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |