Header Ads Widget

New Post

6/recent/ticker-posts
Telegram Join Whatsapp Channel Whatsapp Follow

आप डूुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है Bharati Bhawan और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bharati Bhawan Class 9th Physics Chapter 1 | Science and Measurement Long Answer Question | भारती भवन कक्षा 9वीं भौतिकी अध्याय 1 | विज्ञान और मापन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

Bharati Bhawan Class 9th Physics Chapter 1 Science and Measurement Long Answer Question  भारती भवन कक्षा 9वीं भौतिकी अध्याय 1  विज्ञान और मापन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

1. SI मात्रक (SI unit) के सकेताक्षारों को लिखते समय ध्यान देने योग्य किन्ही तीन बातों का उदाहरण सहित उल्लेख करें |

उत्तर- (i) हिंदी में भी मात्रकों के संकेताक्षर (Abbraications) :- अंग्रेजी के अक्षर ही होंगे | जैसे किलोग्राम के लिए किग्रा या मीटर के लिए मी आदि नहीं लिखना चाहिए | उदहारण- लम्बाई का SI मात्रक metre होता है इसे संकेताक्षर में m लिखेंगे |

(ii) मात्रकों के अंग्रेजी नामों को Capital Letter से प्रारम्भ नहीं करना चाहिए, अत: 1  ampere की धर लिखना सही होगा न की 1 Ampere की धारा |

(iii) मात्रक ग्राम (gram) के लिए संकेताक्षर g लिखना चाहिए न की gm SI मात्रक में gm का अर्थ ग्राम-मीटर (gram metre) हो जायेगा |

2. मात्रक मीटर को परिभाषित करने के इतिहास का संक्षेप में वर्णन करें |

उत्तर- प्राय: मापों को आधारी या व्युत्पन्न SI मात्रकों के पदों में व्यक्त करना बहुत सुविधाजनक नहीं होता | उदाहरण के लिए, पटना से दिल्ली की दुरी को मीटर में व्यक्त करना बहुत असुविधाजनक होगा, इस दुरी के लिए मीटर बहुत फोटो मात्रक है | उसी प्रकार एक कागज़ की मोटाई को मीटर में व्यक्त करना चाहें तो भी असुविधा होगी | कागज़ की मोटाई को व्यक्त करने के लिए मीटर बहुत बड़ा मात्रक है |

3. SI मात्रक (SI Unit) के किन्ही तीन आधारी मात्रको की परिभाषा लिखें |

उत्तर- SI मात्रक के तीन आधारी मात्रक है- 

(i) क्षेत्रफल,

(ii) आयतन,

(iii) घनत्व 

(i) क्षेत्रफल = लम्बाई x चौड़ाई 

∴ क्षेत्रफल का मात्रक = लम्बाई का मात्रक x चौड़ाई का मात्रक 

= मीटर x मीटर = मीटर²

अत: क्षेत्रफल का SI मात्रक = मीटर² (m ²) 

(ii) आयतन = लम्बाई x चौड़ाई x ऊंचाई 

∴ आयतन का मात्रक = (लम्बाई का मात्रक ) x (चौड़ाई का मात्रक ) x (ऊंचाई का मात्रक )

= (मीटर) x (मीटर) x (मीटर)

मीटर³

अत: आयतन का SI मात्रक = घनमीटर = मीटर³ = 

(iii) घनत्व = द्रव्यमान/आयतन 

∴ घनत्व का मात्रक = द्रव्यमान का मात्रक / आयतन का मात्रक 

= किलोग्राम / मीटर³

= kg / m³ = mg/m³ या,  kg m-³

अत: घनत्व का SI मात्रक = किलोग्राम/मीटर³

kg/m³ या, kgm-³

4. राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (NPL) के मुख्य उत्तरदायित्वों का संक्षेप में उल्लेख करें |

उत्तर- राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के उत्तरदायित्व निम्न है-

(i) राष्ट्रीय मानकों का रख-रखाव इसका मुख्य उत्तरदायित्व है |

(ii) परीक्षणों और प्रयोगों द्वारा मानको का निर्धारण करना |

(iii) जांचो के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना |

(iv) संभावित कारणों का अनुमान लगाना |

(v) घटनाओं का सावधानीपूर्वक परिक्षण करना |

Post a Comment

1 Comments