Header Ads Widget

New Post

6/recent/ticker-posts
Telegram Join Whatsapp Channel Whatsapp Follow

आप डूुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है Bharati Bhawan और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bharati Bhawan Class 10th Physics Chapter 5 | Sources of Energy Very Short Questions Answer | भारती भवन कक्षा 10वीं भौतिकी अध्याय 5 | ऊर्जा के स्रोत अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

Bharati Bhawan Class 10th Physics Chapter 5  Sources of Energy Very Short Questions Answer  भारती भवन कक्षा 10वीं भौतिकी अध्याय 5  ऊर्जा के स्रोत अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
  अतिलघु उत्तरीय प्रश्न  

1. ऊर्जा के तीन विभिन्न रूपों के नाम लिखें। 
उत्तर- ऊर्जा के तीन विभिन्न रूप निम्न हैं-
(i) यांत्रिक ऊर्जा (ii) रासायनिक ऊर्जा (iii) विद्युत ऊर्जा
2. पवन को किस प्रकार की ऊर्जा होती है ? 
उत्तर- पवन को नवीकरणीय ऊर्जा होती है।
3. पवन द्वारा ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए पवन की चाल लगभग कितनी होनी चाहिए ? 
उत्तर- पवन द्वारा उर्जा उत्पन्न करने के लिए उसकी चाल 15 किलोमीटर प्रति घंटा होना चाहिए। 
4. जीवाश्म ईंधन, उर्जा के नवीकरणीय स्रोत है या अनवीकरणीय स्त्रोत ?
उत्तर- अनवीकरणीय स्रोत ।
5. जल विद्युत संयंत्र में पानी की किस उर्जा का उपयोग टरबाइन को चलाकर विद्युत उत्पन्न करने में किया जाता है ?
उत्तर- पानी की स्थितिज उर्जा का उपयोग कर विद्युत उत्पन्न किया जाता है | 
6. क्या गोबर गैस, उर्जा का नवीकरणीय स्रोत हैं ? 
उत्तर- हाँ, क्योंकि गोबर गैस प्लान्ट आधुनिक युग में चलाए गए है, जिसमें गोबर से उर्जा प्राप्त की जाती है।  
7. दो विधियों के नाम लिखें जिनके द्वारा पानी का उपयोग जल विद्युत उत्पन्न करने में किया जा सकता है।
उत्तर- (i) जल विद्युत उत्पन्न करने के लिए नदी पर ऊँचे बाँध बनाकर ।
(ii) जलप्रपात या वर्षा जल का संग्रहण | 
8. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का अंतिम स्रोत क्या है ?
उत्तर- जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का अंतिम स्रोत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस है। 
9. बायोगैस का मुख्य घटक क्या है ?
उत्तर- बायोगैस का मुख्य घटक मिथेन है।
10. सौर ऊर्जा की कोई एक विशेषता लिखें।
उत्तर- सौर ऊर्जा की विशेषता-
(i) सौर सेलों को कोई चल हिस्से (Moving parts) नहीं होते है ।
11. बॉक्स प्रकार के सौर कुकर में ताप की सीमा क्या है जो वह दो से तीन घंटे में प्राप्त कर सकता है ?
उत्तर- बॉक्स प्रकार के सौर कुकर में ताप की सीमा 100 से 140°C है जो वह दो से तीन घंटे में प्राप्त कर सकता है।
12. अवतल, उत्तल और समतल दर्पण में से कौन-सा दर्पण सौर कुकर में सबसे अधिक उपयुक्त होगा और क्यों ?
उत्तर- सौर कुकर में समतल दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है क्योंकि यह प्रकाश की सभी किरणों को बात स्थान की ओर परावर्तित कर देता है।  
13. सौर सेल ऊर्जा के एक रूप को दूसरे रूप में बदलता है। ऊर्जा के ये दो रूप क्या हैं?
उत्तर- सौर सेल सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है। 
14. एक प्ररूपी सौर सेल कितनी वोल्टता एवं कितनी विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करता है ? 
उत्तर- प्रारू सौर सेल 0.5 से लेकर 1 वोल्ट (V) तक की वोल्टता तथा 0.7 वाट (W ) की विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करता है।
15. ईंधन से उर्जा को किस प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न किया जाता है ? 
उत्तर- ईम से दहन की प्रक्रिया द्वारा उर्जा को प्राप्त किया जाता है।
16. ग्रीन हाउस गैसें कौन-कौन सी है ?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड इत्यादि गैसे। 17. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से किस प्रकार की तर्जा की प्राप्ति होती है ?
उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से विद्युत उर्जा की प्राप्ति होती है।
18. उस प्रक्रिया का नाम लिखें जिसके द्वारा सूर्य अपनी ऊर्जा उत्पन्न करता है ? 
उत्तर- नाभिकीय संलयन द्वारा सूर्य अपनी ऊर्जा उत्पन्न करता है।
19. यदि वायुमंडल की ऊपरी परत 100 जूल सौर ऊर्जा प्राप्त करता है तो इसमें से कितनी ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर पहुँचती है ?
उत्तर- यदि वायुमंडल की ऊपरी परत 100 जूल सौर ऊर्जा प्राप्त करता है तो इसमें से लगभग 47 जूल ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर पहुँचती है।
20. उच्चतर ताप पर कौन-सी प्रक्रिया पूरी की जाती हैनाभिकीय विखंडन या नाभिकीय संलयन ?
उत्तर- उच्चतर ताप पर नाभिकीय संलयन प्रक्रिया पूरी की जाती है।

Post a Comment

0 Comments