Header Ads Widget

New Post

6/recent/ticker-posts
Telegram Join Whatsapp Channel Whatsapp Follow

आप डूुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है Bharati Bhawan और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bharati Bhawan Class 9th Economics Chapter 4 | Very Short Questions Answer | Bihar Board Class IX Arthshastr | बेरोजगारी | भारती भवन कक्षा 9वीं अर्थशास्त्र अध्याय 4 | अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

Bharati Bhawan Class 9th Economics Chapter 4  Very Short Questions Answer  Bihar Board Class IX Arthshastr  बेरोजगारी  भारती भवन कक्षा 9वीं अर्थशास्त्र अध्याय 4  अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
1. बेरोजगारी से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- जब काम करने वाले व्यक्तियों को इच्छा एवं योग्यता रहने पर भी प्रचलित मजदूरी पर काम नहीं मिलता तब इसे बेरोजगारी कहते हैं । 
2. ग्रामीण बेरोजगारी क्या है ? 
उत्तर- कृषि एवं प्राथमिक व्यवसायों में विद्यमान बेरोजगारी को ग्रामीण बेरोजगारी की संज्ञा उत्तरदी जाती है।
3. मौसमी बेरोज़गारी किसे कहते हैं? 
उत्तर- जब लोगों का वर्ष के कुछ विशेष महीनों में काम नहीं मिलता है तो इसे सामयिक या मौसमी बेरोजगारी कहते हैं ।
4. अदृश्य बेरोजगारी क्या है ? 
उत्त- कृषि के क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक व्यक्ति लगे होने के कारण छिपी हुई या अदृश्य बेरोजगारी पायी जाती है। इसके अंतर्गत कृषक अपने आप को कृषि कार्य में लगा हुआ समझता है, लेकिन उसकी उत्पादकता लगभग शून्य के बराबर होती है।
5. शिक्षित बेरोजगारी क्या है ? 
उत्तर - जब समाज के शिक्षित वर्ग के लोगों को उनकी शिक्षा एवं योग्यता के अनुसार काम नहीं मिलता तो इसे शिक्षित बेरोजगारी की संज्ञा दी जाती है।
6. हमारी अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में अदृश्य बेरोजगारी पाई जाती है? 
उत्तर- हमारी अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में अदृश्य बेरोजगारी अधिक है। जिसमें कृषि एवं इससे संबद्ध क्रियाकलाप में आवश्यकता से बहुत अधिक व्यक्ति लगे हुए है।
7. बिहार में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए दो उपाय बताएँ।
उत्तर- बिहार में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कृषि एवं कृषि-आधारित उद्योगों का विकास आवश्यक है। 
8. बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे दो कार्यक्रमों के नाम बताएँ। 
उत्तर- स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना तथा संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना बेरोजगारों को समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
9. रोजगार- अभिमुख शिक्षा से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- रोजगार-अभिमुख शिक्षा वह है जिसमें किसी व्यवसाय से संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।  
10. अदृश्य बेरोजगारी की समस्या के समाधान के उपाय बताएँ।
उत्तर- कृषि क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक व्यक्ति लगे होने के कारण अदृश्य या छिपी हुई बेरोजगारी पाई जाती है। इसके अंतर्गत कृषक अपने-आपको कृषि कार्य में लगा हुआ समझता है, लेकिन उसकी उत्पादकता शून्य अथवा ऋणात्मक होती है। भारत में इस प्रकार की बेरोजगारी बहुत अधिक है। अदृश्य बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कृषि पर से जनसंख्या के भार को कम करना आवश्यक है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अन्य साधनों का विस्तार करना होगा।
11. ग्रामीण बेरोजगारी के दो मुख्य रूप कौन-कौन से हैं?
उत्तर- भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त बेरोजगारी के दो मुख्य रूप हैं— मौसमी बेरोजगारी तथा अदृश्य बेरोजगारी ।
12. मौसमी बेरोजगारी उत्पन्न होने का प्रमुख कारण क्या हैं?
उत्तर- भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बेरोजगारी उत्पन्न होने का प्रमुख कारण भारतीय कृषि की मौसमी या सामयिक प्रकृति है। 
13. अदृश्य या छिपी हुई बेरोजगारी से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- अदृश्य या छिपी हुई बेरोजगारी वह है जिसके अंतर्गत कृषक अपने को कृषि कार्य में लगा हुआ समझता है, लेकिन उसकी उत्पादकता लगभग शून्य के बराबर होती है। 
14. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रधान कारण क्या है ?
उत्तर- हमारे देश में शिक्षित बेरोजगारी का प्रधान कारण हमारी दोषपूर्ण शिक्षा प्रणाली है। 
15. छिपी हुई या अदृश्य बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर- हमारे देश में छिपी हुई या अदृश्य बेरोजगारी का प्रमुख कारण ग्रामीण जनसंख्या की कृषि पर अत्यधिक निर्भरता है।  
16. बिहार में बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है ?
उत्तर- बिहार में बेरोजगारी का प्रमुख कारण आर्थिक विकास की मंद गति, कृषि की प्रधानता और इसकी अत्यंत पिछड़ी हुई अवस्था है। 
17. जनसंख्या वृद्धि किस प्रकार बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर- जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के कारण हम इस बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए रोजगार की व्यवस्था करने में असमर्थ है तथा बेरोजगार की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
18. सामाजिक सेवाओं का विस्तार बेरोजगारी की समस्या के समाधान में किस प्रकार सहायक होता है?
उत्तर- सामाजिक सेवाओं के विस्तार से रोजगार के अतिरिक्त अवसरों का सृजन होता है जिससे आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलता है। 
19. जवाहर रोजगार योजना क्या थी।
उत्तर- बहुत ही व्यापक जवाहर रोजगार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करने की एक योजना थी तथा इसका उद्देश्य प्रत्येक निर्धन परिवार के एक सदस्य को वर्ष में 50 दिन से 100 दिन तक रोजगार प्रदान करना था। 
20. राष्ट्रीय किसके द्वारा किया जाता है? ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब लागू हुआ तथा इसका क्रियान्वयन
उत्तर- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2 फरवरी 2006 को लागू किया गया तथा इसका क्रियान्वयन भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
21. बेरोजगारी को समस्या के समाधान के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम किस आरंभ किए गए ?
(i) जवाहर रोजगार योजना 
उत्तर- अप्रैल 1989
(ii) शीघ्रगामी या क्रैश कार्यक्रम 
उत्तर-  1971
(iii) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम 
उत्तर- 1980
(iv) ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम ।
 उत्तर- 1983

Post a Comment

1 Comments

  1. BetBlocker is right here assist you|that will help you|that can assist you}, or those you care about, ensure that that|be certain that} they can manage their entry to gambling in a safe and applicable method. Whether which means limiting altogether, or limiting during periods of vulnerability, BetBlocker may help. Following the applying course of, state officials will complete background checks for a lot as} 45 days. Such a timeline may make a December launch attainable, in time for the top of the 2022 faculty and pro soccer seasons. Because Illinois had not previously issued online licenses and retail places remained closed via June, the state’s bettors had no way of placing wagers at the same time as} sports such as golf, soccer, NASCAR, and UFC 코인카지노 returned. ✅BetMGM officially launches in Illinois.🗓October 2021✅House Bill 3136 passes, which alerts the top of the in-person registration.

    ReplyDelete