Class 9th Bharati Bhawan Disaster Management Chapter 3 | Short Answer Question | सामान्य आपदाएँ-निवारण एवं नियंत्रण | क्लास 9वीं भारती भवन आपदा प्रबंधन अध्याय 3 | लघु उत्तरीय प्रश्न

Bharati Bhawan
0
Class 9th Bharati Bhawan Disaster Management Chapter 3  Short Answer Question  सामान्य आपदाएँ-निवारण एवं नियंत्रण  क्लास 9वीं भारती भवन आपदा प्रबंधन अध्याय 3  लघु उत्तरीय प्रश्न
www.BharatiBhawan.org
  लघु उत्तरीय प्रश्न  
1. हवाईयात्रा के समय सुरक्षा के किन नियमों का पालन आवश्यक समझाएँ । 
उत्तर - (i) यात्रियों को सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए।
(ii) सीट पर बैठने के बाद सीट बेल्ट बाँध लेना चाहिए तथा संकेतों का पालन करना चाहिए।
(iii) आपातकालीन द्वार की जानकारी ले लेनी चाहिए। 
(iv) कड़ाई से यात्रियों तथा उनके सामानों की जाँच होनी चाहिए। 
2. रेलवे फाटक पार करते समय रखी जानेवाली सावधानियों का उल्लेख करें। 
उत्तर - (i) रेलवे लाइन पार करते समय सिगनल तथा दोनों तरफ के रेलपथ तो देख लेना चाहिए। 
(ii) रेल फाटकों पर बत्तियाँ लगी होती हैं, जो गाड़ी आने की सूचना देता हैं। लाल बत्ती दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि फाटक बंद है और गाड़ी आनेवाली हैं सफेद या हरी बत्ती फाटक के खुला रहने का संकेत है। इसी समय रेल लाइन पार करना चाहिए । 
3. सड़क यात्रा के समय रखी जानेवाली सावधानियों का वर्णन करें।  
उत्तर- (i) पैदल हमेशा बाईं ओर से चलना चाहिए।
(ii) सड़क पार करने के लिए सड़कों के आरपार पैदल पथ या सड़क के नीचे से भूमिगत सुरंग का निर्माण करना ।
(iii) गति अवरोध या तीखे मोड़ पर वाहनों की गति कम करनी चाहिए । 
(iv) बस में बैठने पर शरीर का कोई भी अंग बाहर नहीं निकालना चाहिए। 
4. सांप्रदायिक दंगों से बचाव के उपायों की विवेचना करें। 
उत्तर- (i) सांप्रदायिक दंगे प्रायः अफवाह से फैलते हैं, अतः न तो अफवाह पर ध्यान देना चाहिए न इसे फैलाना चाहिए।
(ii) किसी प्रकार की अफवाह की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन को देनी चाहिए।
(iii) सांप्रदायिकों और आतंकवादियों को कभी पनाह नहीं देनी चाहिए। 
(iv) सांप्रदायिक या आतंकवादी घटनाओं के निमित्त कानूनी प्रावधानों का प्रचार सूचना माध्यमों और पम्पलेटों से करना चाहिए। इसमें आजीवन कारावास और मौत की सजा दी जा सकती है।  
5. आतंकवादी आपदा से बचाव के कोई तीन उपाय बताएँ।
उत्तर- (i) अनजान पड़ी वस्तुओं या सामानों को नहीं छूना चाहिए तथा इसकी सूचना निकटतम थाने को देनी चाहिए।
(ii) संदेहात्मक गतिविधि के व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। 
(iii) किराएदारों की पूरी जानकारी के बाद उनके फोटो सहित पुलिस को सूचित करके ही उन्हें अपने मकान में रहने देना चाहिए । 
6. आतंकवाद क्या है?
उत्तर - आतंकवाद मानवजनित वह आपदा है जो धर्म, संप्रदाय की आड़ में राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए विकसित की गई है। आतंकवादी संगठनों का कोई निश्चित क्षेत्र नहीं होता है और न ही कोई राजनीतिक सीमा ही निश्चित होती है। वर्तमान समय में अलकायदा सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन माना जाता है।
7. लघु स्तरीय आपदा क्या है?
उत्तर- लघु स्तरीय आपदाएँ व्यक्तिगत, पारिवारिक या कभी-कभी सामूहिक भी होती है जिसमें गरीब परिवारों एवं गंदी बस्तियों में फैलनेवाली बीमारियाँ शामिल हैं। 
8. सड़क दुर्घटना के कारणों का उल्लेख करें।
उत्तर - (i) वाहनों की संख्या का बढ़ना 
(ii) यातायात के नियमों का ठीक से पालन नहीं करना 
(iii) वाहनों की गति से अधिक होना 
(iv) तीखे मोड़ पर गति सीमा में नहीं रहना 
(v) ओवरटेकिंग कर आगे निकलने की जल्दबाजी करना। 
9. सड़क दुर्घटना को रोकने संबंधी दीर्घकालीन उपायों का उल्लेख करें। 
उत्तर - (i) वाहनों की संख्या के अनुसार सड़कों का विस्तार एवं उन्हें चौड़ा करना 
(ii) सड़क पार करने लिए भूमिगत सुरंग का निर्माण करना 
(iii) यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करना  
10. हवाई यात्रा करते समय ध्यान में रखी जानेवाली प्रमुख बातों का संक्षेप में लिखें। 
उत्तर- हवाई यात्रा करते समय विमान के ऊपर उठने एवं नीचे उतरने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यात्रा के दौरान विमान में सिगरेट, बीड़ी या शराब का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आपातकालीन द्वारा के बारे में जानकारी आवश्य ले लेनी चाहिए तथा विमान में चढ़ने के पहले सामानों एवं यात्रियों की अत्याधुनिक सुरक्षा यंत्रों से जाँच कर लेनी चाहिए। 
11. लघु स्तरीय आपदाओं की स्थिति में क्या करना चाहिए।
उत्तर- (क) पेट में गड़बड़ी होने पर नमक और चीनी का घोल इलेक्ट्रॉल पाउडर का घोल एक-एक घंटे के अंतराल पर देते रहना चाहिए।
(ख) समस्या गंभीर होने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करना चाहिए।
(ग) स्वयंसेवी संस्थाओं से बचाव के लिए सहायता ली जा सकती है। 
(घ) हैजा, प्लेग, कालाजार या मलेरिया फैलने पर तुरंत निकटवर्ती अस्पताल में रोगियों को पहुँचाना चाहिए।
(च) संबंधित परिवार को घबराने से रोकने के लिए ढाढ़स बँधना चाहिए । 
(छ) आसपास कीटनाशी का प्रयोग कर वातावरण को स्वच्छ करना चाहिए।
(ज) दूषित पेयजल अथवा पीने के पानी को उबालकर ही पीने की सलाह देनी चाहिए । 
12. सड़क दुर्घटना के कारण एवं उसके रोकथाम हेतु सुझाव दें।
उत्तर- शहरों में बढ़ते वाहनों की संख्या तथा पुरानी एवं पतली सड़कों के कारण दुर्घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण हैं
(i) यातायात के नियमों का ठीक से पालन नहीं करना
(ii) वाहनों विशेषकर दो पहिया वाहनों की गति अधिक रहना 
(iii) तीखे मोड़ पर भी वाहनों की गति कम नहीं करना 
(iv) टूटी-फूटी सड़कों पर भी ओवरलोडिंग कर बसों को चलाना 
(v) मौसम की खराबी से दृश्यता में कमी 
(vi) ओवरटेकिंग कर आगे निकलने की जल्दबाजी 
(vii) महानगरों में सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग नहीं करना सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु आवश्यक सुझाव हैं
(i) समयानुसार एवं आवश्यकतानुसार सड़कों को चौड़ी करना
(ii) सड़क पार करने के लिए भूमिगत पैदल पथ का निर्माण करना 
(iii) यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करना  
13. वायुयान दुर्घटना के कारण पर प्रकाश डालें।
उत्तर- वर्तमान काल में वायुयान सबसे कम समय में लंबी दूरी तय करनेवाला, किंतु महँगा साधन है। परंतु, इसमें भी दुर्घटनाएँ होती है। जिसके कुछ मुख्य कारण हैं
(i) मौसम की गड़बड़ी— मौसम की गड़बड़ी विशेषकर कुहासा छा जाने पर विमान पट्टी साफ-साफ नहीं दिखाई पड़ती तथा आसमान में भी मार्ग भटकने का डर रहता है। फलतः, विमान दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।
(ii) तकनीकी खराबी— इंजन में खराबी या फिर कंट्रोल रूप से संपर्क टूट जाने के कारण दो विमान आसमान में ही टकरा जाते हैं।
(iii) तूफान एवं आग लगना- हवाई जहाज के उड़ते ही तूफान के अचानक आ जाने पर या फिर बीड़ी, सिगरेट या शराब के कारण विमान में आग लगने से दुघटनाएँ हो जाती हैं। 
14. घर में लगी आग की रोकथाम हेतु क्या आवश्यक सावधानियाँ बरती जानी चाहिए? 
उत्तर- घर में लगी आग की रोकथाम हेतु आवश्यक सावधानियाँ 
(i) घर के भीतर अनावश्यक ज्वलनशील सामान नहीं रखना चाहिए।
(ii) घरों में अग्निशमन यंत्र रखना एवं उसका उपयोग करना जानना आवश्यक है।
(iii) घर से बाहर निकलने समय बिजली के सभी उपकरणों एवं स्विच को बंद कर देना चाहिए ।
(iv) भोजन बनाने के बाद सिलिंडर का स्विच बंद कर देना चाहिए ।
(v) बाहर निकलने का मार्ग स्वच्छ और चौड़ा होना चाहिए।
(vi) घर में आग से धुआँ भर जाने पर जमीन पर लेटकर तथा रेंगकर बाहर निकलना चाहिए। 
(vii) निकटवर्ती दमकल केंद्र का पता अवश्य रखना चाहिए। 
(viii) बिजली से लगी आग को पानी से नहीं बुझानी चाहिए। 
(ix) बच्चों की पहुँच से बिजली के उपकरण एवं स्विच दूर होने चाहिए। 
(x) बिजली के एक सॉकेट में एक से अधिक उपकरण नहीं लगाना चाहिए।  
15. सांप्रदायिक एवं आतंकवादी घटनाओं से बचाव के तरीकों को लिखें। 
उत्तर- (i) किसी भी प्रकार की अफवाह को नहीं फैलने देना चाहिए।
(ii) अफवाह फैल जाने पर निकटतम पुलिस स्टेशन
(iii) सांप्रदायियों और आतंकवादियों को कभी पनाह नहीं देनी चाहिए। 
(iv) अनजान पड़ी वस्तुओं या समानो को नहीं छूना चाहिए और न ही उठाना चाहिए।
(v) संदेहात्मक गतिविधि के व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना चाहिए। 
(vi) किराएदार को रखते समय उसकी पूरी जानकारी तथा उसको फोटो सहित पुलिस को सूचित करना चाहिए।
(vii) प्रत्येक गाँव, मुहल्ले और नगर में आतंकवाद विरोधी दस्ते का गठन करना चाहिए। 
(viii) विद्यालयों में पाठों के द्वारा सांप्रदायिक एवं आतंकवादी समस्याओं के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक बनाया जाना चाहिए।
(ix) सरकार को सांप्रदायिकता एवं आतंकवाद विरोधी कड़े कानूनों का प्रचार करना चाहिए । 
(x) सांप्रदायिक एवं आतंकवादी के पकड़े जाने पर उसके पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!