जैव प्रक्रम
वे सभी प्रक्रम जो संयुक्त रूप से जीव के अनुरक्षण का कार्य करते हैं जा प्रक्रम कहलाते हैं |
पोषण
भोजन ग्रहण करना बच्चे भोजन का अवशोषण एवं शरीर द्वारा आरक्षण के लिए उसका उपयोग पोषण कहलाता है |
स्वपोषी पोषण
स्वपोषी पोषण हरे पौधों में तथा कुछ जीवाणुओं जो प्रकाश संश्लेषण कर सकते हैं मैं होता है |
प्रकाश संश्लेषण
यह वह प्रक्रम है जिसमें स्वपोषी बाहर से लिए पदार्थों को ऊर्जा संचित रूप में परिवर्तित कर देता है यह पदार्थ कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल के रूप में लिए जाते हैं जो सूर्य के प्रकाश तथा क्लोरोफिल की उपस्थिति में कार्बोहाइड्रेट में परिवर्तित कर दिए जाते हैं |
प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक कच्ची सामग्री
* सूर्य का प्रकाश
* क्लोरोफिल
* कार्बन डाइऑक्साइड - स्थलीय पौधे इसे वायुमंडल से प्राप्त करते है |
* जल स्थलीय पौधे जड़ों द्वारा मिट्टी से जल का अवशोषण करते हैं प्रकाश संश्लेषण के दौरान निम्नलिखित घटनाएं होती है |
* क्लोरोफिल द्वारा और प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित करना
* प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरित करना तथा जलन वो का हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन में अपघटन
* कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेट में अपचयन
रंध्र (स्टोमेटा)
पत्ती की सतह पर जो सुक्ष्म छिद्र होते हैं उन्हें रंध्र कहते हैं |
रंध्र के प्रमुख कार्य
* प्रकाश संश्लेषण के लिए गैसों का अधिकांश आदान-प्रदान इन्हीं क्षेत्रों के द्वारा होता है |
* वाष्प उत्सर्जन प्रक्रिया में जल (जल वास्तु के रूप में) रंद्र द्वारा निकल जाता है |
चित्र :- रंध्र-पत्ती की सत्ता पर सूक्ष्म क्षेत्र व संज्ञा सो के विनिमय और वाष्प उत्सर्जन के लिए खुलते बंद होते हैं
VERY NICE SIR
ReplyDeleteBihar board 10th notes in hindi
ReplyDeleteVinit Kumar
Delete