Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 20 झाँसी की रानी | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
1
Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 20 झाँसी की रानी | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

1. झाँसी की रनी ने लड़ाई लड़ी 

(a) औरंगजेब से (b) शाहजहाँ से (c) अकबर से (d) अंग्रेज से 

2. झाँसी की रानी किसे कहा जाता है ?

(a) सुभद्र कुमारी को (b) लक्ष्मीबाई को (c) दुर्गा को (d) इनमे से कोई नहीं 

3. लक्ष्मीबाई किसकी मुंहबोली बहन थी ?

(a) झाँसी के राजा को (b) लखनऊ के नबाब को (c) कानपुर के नाना को (d) शिवाजी की 

4. पाठ्य पुस्तक में सुभद्र कुमारी चौहान द्वारा रचित कविता है 

(a) तू जिन्दा है तो.... (b) कर्मवीर (c) खुशबु रचते हाथ (d) झाँसी की रानी 

5. बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी उपर्युक्त पंक्ति में भारत को बुढा कहा गया क्योंकि 

(a) भारत गुलाम था (b) भारत में एकता नहीं थी 

(c) भारत का इतिहास प्राचीन है 

(d) भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी 

6. झाँसी की रानी कविता हमें किसकी याद दिलाती है ?

(a) प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (b) असहयोग आन्दोलन 

(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन (d) भारत छोड़ो आन्दोलन  

7. झाँसी की रानी को किनकी गाथाएँ जवानी याद थी ?

(a) शिवाजी (b) भगत सिंह (c) चंद्रशेखर आजाद (d) सुभाषचंद्र बोस 

8. हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में |

प्रस्तुत पंक्ति में वैभव किसका प्रतिक है ?

(a) लक्ष्मीबाई (b) झाँसी के राजा का (c) नाना साहेब का (d) शिवाजी का 

9. प्रसिद्ध कविता झाँसी की रानी के कवयित्री कौन है ?

(a) अनामिका (b) सुभद्रा कुमारी चौहान (c) महादेवी वर्मा (d) रेनर मारिया रिल्के 

10. पुरानी तलवार कब चमक उठी ?

(a) सन सत्तर में (b) सन चालीस में (c) सन सत्तावन में (d) सन पचपन में 

11. ग्वालियर के किस राजा को लक्ष्मीबाई ने हराया ?

(a) सिंघिया को (b) नाना को (c) पाटलिकर को (d) ग्वाबाल को 

12. झाँसी की रानी शीर्षक पाठ साहित्य की कौन सी विधा है ?

(a) कहानी (b) जीवन-वृत्तांत (c) रेखाचित्र (d) इनमे से कोई नहीं  

13. रानी लक्ष्मीबाई किसका अवतार थी ?

(a) लक्ष्मी की (b) पार्वती की (c) सरस्वती की (d) दुर्गा की 

14. झाँसी की रानी को किनकी गाथाएँ जवानी याद थी ?

(a) शिवाजी (b) भगत सिंह (c) चंद्रशेखर आजाद (d) सुभाषचंद्र बोस 

15. लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी बनी ?

(a) झाँसी की (b) कानपुर की (c) बिठुर की (d) उदयपुर की 

16. लक्ष्मीबाई का बचपन किस प्रकार से बिता ?

(a) लड़ाई में (b) भजन करते (c) युद्ध कौशल अभ्यास में (d) खेल-कूद में 

{ANSWER}

1. (D), 2. (B), 3. (C), 4. (A), 5. (C), 6. (A), 7. (A), 8. (B), 9. (B), 10. (C), 11. (A), 12. (B), 13. (D), 14. (A), 15. (A), 16. (C)

Post a Comment

1Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

  1. पोस्ट करने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!