वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कर्पूरी जी को शौक था
(a) दौड़ने का (b) तैरने का (c) डफ बजाने का (d) उपर्युक्त सभी
2. जननायक किनका उपनाम है ?
(a) जयप्रकाश नारायण (b) डा० राजेंद्र प्रसाद
(c) कर्पूरी ठाकुर (d) जवाहरलाल नेहरू
3. कर्पूरी ठाकुर किन पदों को सुशोभित किया है ?
(a) कार्यवाहक अध्यक्ष (b) विरोधी दल के नेता
(d) उपमुख्यमंत्री एवं दो बार मुख्यमंत्री (d) उपर्युक्त सभी
4. कर्पूरी ठाकुर कितनी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने ?
(a) एक बार (b) दो बार (c) तीन बार (d) चार बार
5. 1942 ई० के अगस्त क्रांति के दौरान इन्हें किस जिले में रखा गया ?
(a) दरभंगा जेल (b) कैम्प जेल भागलपुर (c) बाँकीपुर जेल (d) गया जेल
6. ........... की विभूतियों में जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत सम्मानित है |
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार (c) महारष्ट्र (d) मध्य प्रदेश
7. कर्पूरी ठाकुर कॉलेज का त्याग किया था
(a) 1942 (b) 1936 (c) 1952 (d) 1940
8. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
(a) 1952 (b) 1953 (c) 1954 (d) 19555
9. प्रथम आम चुनाव में ताजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कर्पूरी ठाकुर किस पार्टी के निकट पर चुनाव जीते थे ?
(a) कांग्रेस (b) कम्युनिस्ट (c) सोशलिस्ट (d) इनमे से कोई नहीं
10. आजाद दस्ता का गठन किसने किया था ?
(a) कर्पूरी ठाकुर (b) जयप्रकाश नारायण (c) वीर कुंवर सिंह (d) इनमे से कोई नहीं
11. अगस्त क्रांति कब हुई थी ?
(a) 1942 (b) 1945 (c) 1946 (d) 1947
12. जननायक कर्पूरी ठाकुर की मृत्यु कब हुई ?
(a) 17 फरवरी, 1988 (b) 17 फरवरी, 1989 (c) 17 फरवरी, 1990 (d) 17 फरवरी, 1991
13. कर्पूरी ठाकुर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 14 जनवरी, 1921 (b) 24 जनवरी, 1921 (c) 24 मार्च, 1921 (d) 24 अप्रैल, 1991
14. कर्पूरी ठाकुर का जन्म किस राज्य में हुआ ?
(a) बंगाल (b) उत्तर प्रदेश (c) उड़ीसा (d) बिहार
15. जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म बिहार के किस जिला में हुआ था ?
(a) समस्तीपुर (b) पटना (c) सारण (d) भोजपुर
16. कर्पूरी ठाकुर के पिता थे
(a) गोकुल ठाकुर (b) रामेश्वर ठाकुर (c) परमेश्वर ठाकुर (d) जोगी ठाकुर
17. कर्पूरी ठाकुर का निधन हुआ
(a) 1986 (b) 1987 (c) 1988 (d) 1989
18. ठाकुरजी को क्या बजाने का शौक था ?
(a) ढोलक (b) डफ्ली (c) मृदंग (d) तबला
19. कर्पूरी ठाकुर ने कॉलेज-त्याग किया सन .......
(a) 1931 में (b) 1929 में (c) 1942 में (d) 1922 में
20. कर्पूरी ठाकुर विजयी घोषित हुए -
(a) समस्तीपुर के ताजपुर विधानसभा
(b) मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा
(c) दरभंगा के सिंघवाड़ा विधानसभा
(d) सीतामढ़ी के सैदपुर
21. कर्पूरी ठाकुर कितने दिनों तक उपवास रखा ?
(a) 25 दिन (b) 14 दिन (c) 20 दिन (d) 26 दिन
22. जननायक कर्पूरी ठाकुर शीर्षक पाठ किसके द्वारा अनुदित है ?
(a) वंशीधर श्रीवास्तव (b) आचार्य शिवपूजन सहाय (c) रामवृक्ष बेनीपुरी (d) आ पि० व० स०
23. कर्पूरी ठाकुर है
(a) जननायक (b) लोक निर्माता (c) हृदयेहार (d) सभी गलत है
24. गरीबों का मसीहा किसे कहा जाता है ?
(a) जयप्रकाश नारायण (b) अटल बिहारी बाजपेयी (c) कर्पूरी ठाकुर (d) रामनोहर लोहिया
25. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहला आम चुनाव ............. ई० में हुआ |
(a) 1950 (b) 1952 (c) 1953 (d) 1954
26. जो विभन्न विषयों पर विचार करता हो, उसे क्या कहते है ?
(a) विचारक (b) समाज सुधारक (c) मितभाषा (d) गुडाकेश
27. कर्पूरी ठाकुर ने आई० ए० की परीक्षा पास की
(a) 1938 में (b) 1939 में (c) 1941 में (d) 1942 में
28. कर्पूरी ठाकुर पहली बार किस जेल में गए ?
(b) पटना जेल (b) बेउर जेल (c) दरभंगा जेल (d) गया जेल
29. कर्पूरी ठाकुर का जब गाँव की पाठशाला में दिखिला कराया गया तब उनकी उम्र क्या थी ?
(b) 3 वर्ष (b) 6 वर्ष (c) 8 वर्ष (d) 5 वर्ष
{ANSWER}
1. (D), 2. (C), 3. (D), 4. (B), 5. (A), 6. (B), 7. (A), 8. (A), 9. (C), 10. (B), 11. (A), 12. (A), 13. (B), 14. (D), 15. (A), 16. (A), 17. (C), 18. (B), 19. (C), 20. (A), 21. (A), 22. (D), 23. (A), 24. (C), 25. (B), 26. (A), 27. (D), 28. (C), 29. (B)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |