Bharati Bhawan Class 9th Physics Chapter 6 | Sound Very Short Questions Answer | भारती भवन कक्षा 9वीं भौतिकी अध्याय 6 | ध्वनी अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

Bharati Bhawan
0
Bharati Bhawan Class 9th Physics Chapter 6  Sound Very Short Questions Answer  भारती भवन कक्षा 9वीं भौतिकी अध्याय 6  ध्वनी अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न 
1. ध्वनि तरंगों को यांत्रिक तरंगें क्यों कहते हैं ? 
उत्तर- ध्वनि तरंगें माध्यम के कणों की गति द्वारा अभिलक्षित की जाती है। अतः यांत्रिक तरंगें कहलाती हैं।
2. तरंग कितने प्रकार की होती हैं ? उनके नाम बतायें। 
उत्तर- तरंग दो प्रकार की होती हैं— 
(i) अनुदैर्घ्य तरंग, (ii) अनुप्रस्थ तरंग | 
3. वायु में ध्वनि तरंगें अनुदैर्घ्य हैं या अनुप्रस्थ ? 
उत्तर- अनुदैर्घ्य तरंग।
4. किसी माध्यम के कपित कणों का माध्य स्थिति से महत्तम विस्थापन को क्या कहते है? 
उत्तर- माध्य स्थिति से महत्तम विस्थापन के आयाम कहते हैं? 
5. क्या दो क्रमित शीर्षों अथवा गर्तों के गीच की दूरी को तरंग का तरंगदैर्ध्य कहते हैं। 
उत्तर- हाँ, दो क्रमित शीर्षों अथवा गर्तों के बीच की दूरी को तरंगदैर्ध्य कहते हैं ।
6. क्या प्रकाश-तरंगे अनुदैर्ध्य तरंग है?
उत्तर- नहीं प्रकाश तरंगे अनुदैर्ध्य तरंग है। 
7. किसी तरंग (जैसे ध्वनी-तरंग) की चाल किन दो राशिओं पर निर्भर करती है? 
उत्तर- तरंग की आवृत्ति और उसके तरंग दैर्ध्य पर निर्भर करती है।  
8. एक व्यक्ति अपने मित्र के साथ चंद्रमा पर गया हुआ है। क्या वह व्यक्ति अपने मित्र द्वारा वहाँ उत्पन्न ध्वनि को सुन सकता है ?
उत्तर - नहीं, चंद्रमा पर वायुमण्डल नहीं है जिससे होकर ध्वनि अपनी गति कर सके। हम जानते हैं कि ध्वनि की गति माध्यम के कणों में उत्पन्न कंपन के कारण होती है। अतः इसके अभाव में मित्र से उत्पन्न ध्वनि नहीं सुन सकता है। 
9. किसी ध्वनि तरंग की आवृति तथा तरंगदैर्घ्य उसकी चाल से किस प्रकार संबंधित है?
उत्तर - ध्वनि तरंग की चाल = तरंगदैर्घ्य x आवृति । 
10. आवृति ( frequency) और आवर्तकाल (time period) में क्या संबंध है ?
उत्तर - आवर्तकाल x आवृति = 1 
11. क्या किसी माध्यम में ध्वनि की चाल माध्यम के ताप पर निर्भर करती है ? 
उत्तर- हाँ, किसी माध्यम में ध्वनि की चाल माध्यम के ताप पर निर्भर करती हैं, माध्यम का ताप बढ़ने से ध्वनि की चाल बढ़ती है ।
12. वायु, जल तथा लोहे में से किस माध्यम से ध्वनि की चाल सबसे तेज होती है। 
उत्तर - ध्वनि वायु (346 m/s), जल (1498 m/s) से अधिक तेज लोहे (5950m/s) माध्यम में चलती है।
13. तरंग का कौन-सा गुण (i) प्रबलता और (ii) तारत्व को निर्धारित करता है ? 
उत्तर - ध्वनि की गुणता (timber) वह अभिलक्षण है जो हमें समान तारत्व तथा प्रबलता की दो ध्वनियों में अन्तर करने में मदद करता है ।
14. क्या आप बता सकते हैं कि (i) सितार तथा (ii) कार का हॉर्न में से किसके द्वारा उत्पन्न ध्वनि का तारत्व अधिक है ?
उत्तर- कार के हॉर्न  
15. सामान्य के लिये श्रव्यता परास क्या है ?
उत्तर- मनुष्यों में = one cycles) तक होता है। 
16. निम्नलिखित ध्वनियों से संबंधित आवृतियों का परास (range) लिखें(क) अवश्रव्य तरंगें तथा (ख) पराश्रव्य तरंगें।
उत्तर-(क) अवश्रव्य तरंगें -20 Hz से कम आवृति की ध्वनियों को अवश्रव्य ध्वनि कहते हैं, जिन्हें सामान्य व्यक्ति सुन नहीं सकता।
(ख) पराश्रव्य ध्वनि-20 kHz (20,000 Hz) से अधिक की ध्वनियों को पराध्वनि या पराश्रव्य ध्वनि कहते हैं, इनको भी हम सुन नहीं सकते। डॉलफिन, चमगादड़ इत्यादि पराध्वनि उत्पन्न करते हैं।
17. हर्ट्ज (Hertz) किस राशि का मात्रक है ?
उत्तर - आवृति का।
18. प्रतिध्वनि (echo) किसे कहते हैं ?
उत्तर- किसी विस्तृत अवरोध से ध्वनि के परावर्तित होकर उसके पुनः सुने जाने की घटना को प्रतिध्वनि (echo) कहते हैं। 
19. 20Hz से कम आवृत्तिवाली ध्वनि को क्या कहते हैं-अवश्रव्य या पराश्रव्य ध्वनि? 
उत्तर - अवश्रव्य तरंगे।
20. ध्वनि के बहुल परावर्तन के उपयोग के कोई दो उदाहरण लिखें। 
उत्तर- (i) डॉक्टरी स्टेथोस्कोप । 
(ii) हॉर्न, बिगुल तथा मेकफोन और लाउडस्पीकर इत्यादि में । 
21. ध्वनि की आवृति 500 Hz है। आवर्तकाल का मान क्या होगा ?
उत्तर - आवृति = 1/आवर्तकाल
500 = 1/आवर्तकाल
आवर्तकाल = 1/500 
= 0.002 सेकेण्ड
22. एक ध्वनि तरंग के आवर्तकाल का मान 0.01s है। ध्वनि तरंग की आवृत्ति क्या होगी?
उत्तर- आवृत्ति = 1/आवर्त काल (आवृत्ति का मात्रक हर्टज Hz होता है।)
= 1/0.018 
= 100/1 
= 100Hz 

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!