Bihar Board Class IX Political Science Chapter 11 | Class 9th Bharati Bharati Politics | All Answer Questions | राज्य न्यायपालिका | बिहार बोर्ड क्लास 9 राजनीतिक शास्त्र अध्याय 11 | कक्षा 9वीं भारती भवन राजनीतिशास्त्र | सभी प्रश्नों के उत्तर

Bharati Bhawan
0
Bihar Board Class IX Political Science Chapter 11  Class 9th Bharati Bharati Politics  All Answer Questions  राज्य न्यायपालिका  बिहार बोर्ड क्लास 9 राजनीतिक शास्त्र अध्याय 11  कक्षा 9वीं  भारती भवन राजनीतिशास्त्र  सभी प्रश्नों के उत्तर
Bharati Bhawan
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
1. बिहार में उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर- पटना में।
2. राजस्व न्यायालय के विभिन्न न्यायालयों के नामों का उल्लेख करें। 
उत्तर- हाईकोर्ट–बोर्ड ऑफ रेवेन्यू – ए०डी०एम० का कोर्ट — डी०सी० एल०आर० का कोर्ट अंचलाधिकारी का कोर्ट।
3. प्रथम श्रेणी के जुडिशियल मजिस्ट्रेट को कितने वर्ष की सजा देने का अधिकार है? 
उत्तर- तीन वर्ष।
4. द्वितीय श्रेणी के जुडिशियल मजिस्ट्रेट को कितने वर्ष की सजा देने का अधिकार है? 
उत्तर- एक वर्ष ।
5. सबसे नीचे स्तर पर कौन-सा न्यायालय होता है ?
उत्तर- ग्राम कचहरी ।
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए कौन-सी योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं ? 
उत्तर- उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए निम्न योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं— (i) भारत का नागरिक हो, (ii) कम से कम दस वर्ष किसी न्याय के पद पर रह चुका हो, या (iii) किसी उच्च न्यायालय के अंतर्गत कम से कम दस वर्ष अधिकता रह चुका हो ।
2. उच्च न्यायालय के अपील-संबंधी अधिकार का वर्णन करें।
उत्तर- राज्य के जिला न्यायालयों के मुकदमें के फैसले के बाद उच्च न्यायालय में अपील की जाती है। उच्च न्यायालय को दीवानी और फौजदारी दोनों प्रकार के मुकदमों की अपील सुनने का अधिकार है। कम से कम 5,000 रु. की जायदाद से संबंधित दीवानी मुकदमें को अपील उच्च न्यायालय में होती है। उच्च न्यायालय में फौजदारी मुकदमों की अपीलें तब आती हैं जब जिला एवं सेशन जज द्वारा अभियुक्त को सजा दी जाती है।
3. ग्रामकचहरी पर एक टिप्पणी लिखें।
उत्तर- बिहार सरकार ने बिहार पंचायती राज अधिनियम पास किया है। इसके अनुसार ग्राम पंचायतों का संगठन किया जाता है। ग्रामपंचायत की एक ग्रामकचहरी होती है। ग्राम कचहरी को अधिक-से-अधिक 100 रुपये जुर्माना तथा एक मास की सजा देने का अधिकार है। ग्राम कचहरी में 500 रुपये तक के दीवानी मुकदमे सुने जाते हैं। ग्राम कचहरी के निर्णयों के विरुद्ध साधारणतः अपील नहीं होती।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. उच्च न्यायालय के गठन एवं क्षेत्राधिकार का वर्णन करें। 
उत्तर- न्यायपालिका भी सरकार का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। स्वतंत्र न्यायपालिका से ही नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रहते हैं। जिस तरह से केंद्र में एक सर्वोच्च न्यायालय है उसी तरह प्रत्येक राज्य में भी उच्च न्यायालयों का गठन किया गया है। उच्च न्यायालय ही राज्य का सबसे बड़ा न्यायालय होता है। उसके अधीन भी कुछ न्यायालय होते हैं।
उच्च न्यायालय का गठन
प्राय: प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय होता है। पटना उच्च न्यायालय बिहार राज्य का सबसे बड़ा न्यायालय है। यह इस राज्य के सभी न्यायालयों से ऊपर है। इसी कारण इसे उच्च न्यायालय कहा जाता है।
पटना उच्च न्यायालय की स्थापना- पटना उच्च न्यायालय की स्थापना 1 मार्च 1916 को हुई थी।
न्यायाधीशों की संख्या - पटना उच्च न्यायालय में 1 मुख्य न्यायाधीश और 42 अन्य न्यायाधीश का पद स्वीकृत है।
न्यायाधीशों की योग्यता- उच्च न्यायालय का न्यायाधीश वही हो सकता है जो 
(1) भारत का नागरिक हो,
(ii) कम-से-कम दस वर्ष किसी न्याय के पद पर रह चुका हो, या 
(iii) किसी उच्च न्यायालय के अंतर्गत कम-से-कम दस वर्ष अधिवक्ता (एडवोकेट) रह चुका हो ।
नियुक्ति- मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। न्यायाधीशों की नियुक्ति करते समय बिहार राज्य के राज्यपाल तथा मुख्य न्यायाधीश से भी सलाह ली जाती है।
कार्यकाल- उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र तक अपने पद पर बने रहते हैं। उसके बाद वे अपने पद से मुक्त हो जाते हैं .
वेतन- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को 90,000 रुपये मासिक तथा अन्य न्यायाधीशों को 80,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है। इसके अतिरिक्त, उन्हें भत्ते तथा निवास स्थान की सुविधाएँ दी जाती हैं । -
उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार
राज्य के उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार का वर्णन इस प्रकार किया जा सकता है— 
(i) प्रारंभिक अधिकार- प्रारंभिक अधिकारों में ऐसे मुकदमे आते हैं जो उच्च न्यायालय में ही उपस्थित किए जाते हैं। नागरिकों के अधिकारों की रक्षा से संबद्ध मुकदमों की सुनवाई का अधिकार उच्च न्यायालय को प्राप्त है।
(ii) अपील-संबंधी अधिकार- राज्य के जिला न्यायालयों के मुकदमे के फैसले के बाद उच्च न्यायालय में अपील की जाती है। उच्च न्यायालय को दीवानी और फौजदारी दोनों प्रकार के मुकदमों की अपील सुनने का अधिकार है। कम से कम 5,000 रु. की जायदाद से संबंधि त दीवानी मुकदमे की अपील उच्च न्यायालय में होती है। उच्च न्यायालय में फौजदारी मुकदमों की अपीलें तब आती हैं जब जिला एवं सेशन जज द्वारा अभियुक्त को सजा दी जाती है।वह उच्च न्यायालय के कर्मचारियों की नियुक्ति करता है। विभिन्न तरह के नियमों का निर्माण भी वही करता है।
(iii) प्रशासकीय अधिकार – उच्च न्यायालय को कुछ प्रशासकीय अधिकार भी प्राप्त हैं। 
(iv) अधीक्षण का अधिकार- उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ न्यायालयों का अधीक्षण करता है।
2. अपने राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों का वितरण प्रस्तुत करें।
उत्तर- उच्च न्यायालय के नीचे दीवानी, फौजदारी तथा राजस्व के अधीनस्थ न्यायालय हैं। इन न्यायालयों का उल्लेख नीचे दी गई तालिका में किया गया है।
फौजदारी न्यायालय- जिले के फौजदारी की सबसे ऊँची अदालत सेशन्स कोर्ट कहलाती है, जो जिला सेशन जज के अधीन है। जिला सेशन जज की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा होती है। उसे किसी भी अपराध पर विचार करने और विधि के अनुसार दंड देने का अधिकार है, लेकिन मृत्युदंड के निर्णय की संपुष्टि उच्च न्यायालय से होना आवश्यक है। अधीनस्थ मजिस्ट्रेटों के फैसलों के विरुद्ध अपील इसी कोर्ट में होती है।
जिला स्तर पर चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत होती है। उसके नीचे जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालतें हैं। प्रथम श्रेणी के जुडिशियल मजिस्ट्रेट को तीन वर्ष की सजा और 5,000 रुपये तक जुर्माना करने का अधिकार है। द्वितीय श्रेणी के जुडिशियल मजिस्ट्रेट को 1 वर्ष की सजा और 1,000 रुपये तक जुर्माना करने का अधिकार है। 3
दीवानी न्यायालय—जिले में दीवानी की सबसे ऊँची अदालत जिला- जज की अदालत होती है। जिला जज साधारणत: सेशन्स जज ही होता है। इसी कारण उसे जिला और सेशन्स जज कहा जाता है। वह जिले का प्रधान न्यायाधिकारी होता है। अतः, उसे अन्य दीवानी अदालतों की देख-रेख करना, अन्य न्यायाधीशों के कार्यों का बँटवारा करना तथा नाबालिगों और पागलों की संपत्ति का संरक्षण एवं प्रबंध करना भी होता है। 50,000 रुपये तक के मूल्य के मुकदमों में अन्य न्यायाधीशों के निर्णय के विरुद्ध उसी के पास अपील होती है। इन अधिकारों के अतिरिक्त, जिला न्यायाधीश नाबालिंग तथा पागल व्यक्तियों की जायदाद का प्रबंध करने के लिए संरक्षक की भी नियुक्ति करता है। वह दीवानी तथा फौजदारी दोनों विभागों का जिले में प्रधान न्यायाधीश होता है। उसके नीचे सब जज और मुन्सिफ की अदालतें होती हैं।
राजस्व न्यायालय- संविधान के लागू होने के पूर्व प्रांत में राजस्व की सबसे बड़ी अदालत बोर्ड ऑफ रेवेन्यू थी। लेकिन, संविधान लागू होने के बाद ऐसे मुकदमे हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आ गए हैं। बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के नीचे ए० डी० एम०, डी० सी० एल० आर० और अंचलाधिकारी की अदालतें हैं।
जिला-बज आदि की नियुक्ति- जिला जज की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा होती है। कोई व्यक्ति जो पहले से सरकारी नौकरी में नहीं है, तभी जिला जज हो सकता है जब वह कम-से-कम सात वर्ष तक अधिवक्ता अथवा वकील रह चुका है। अन्य पदों पर राज्य के लोक सेवा आयोग की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा नियुक्ति होती है। 
ग्राम कचहरी- बिहार सरकार ने बिहार पंचायती राज अधिनियम पास किया है। इसके अनुसार ग्रामपंचायतों का संगठन किया जाता है। ग्रामपंचायत की एक ग्रामकचहरी होती है। ग्राम कचहरी को अधिक-से-अधिक 100 रुपये जुर्माना तथा एक मास की सजा देने का अधिकार है। ग्रामकचहरी में 500 रुपये तक के दीवानी मुकदमे सुने जाते हैं। ग्रामकचहरी के निर्णयों के विरुद्ध साधारणतः अपील नहीं होती।

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!