12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दो टीकों की मंजूरी
![]() |
www.BharatiBhawan.org |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने पांच से 12 साल के बच्चों के लिए कोविड टीके 'कोर्बेवैक्स' और छह से 12 साल के बच्चों के लिए 'कोवैक्सीन' के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड पर गठित विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की सिफारिशों के बाद डीसीजीआइ ने यह फैसला किया है. 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू होने की तारीख का एलान अभी बाकी है.
कोर्बेवैक्स टीका हैदराबाद की स्वदेशी कंपनी 'बायोलॉजिकल ई' ने बनाया है. वहीं, कोवैक्सीन की निर्माता हैदराबाद की ही एक अन्य भारतीय कंपनी भारत बायोटेक है. कोर्बेवैक्स टीके की खुराक अभी 12 से 14 वर्ष के बच्चों को दी जा रही है. डीसीजीआइ
बूस्टर डोज लेनेवालों को मिली सुरक्षा
भारत में कोविड टीके की बूस्टर डोज लेनेवालों में से 70 प्रतिशत लोग महामारी की तीसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित नहीं हुए. यह बात एक अध्ययन में कही गयी है, जिसमें लगभग छह हजार लोगों को शामिल किया गया. आइएमए के नेतृत्व में यह अध्ययन किया गया. अध्ययन में शामिल 5,971 लोगों में से 2,383 ने बूस्टर खुराक ली थी और उनमें से सिर्फ 30 प्रतिशत को तीसरी लहर के दौरान कोविड हुआ.
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |