BSEB Class 10th | According to New Syllabus | पत्र लेखन 5 अंक | पत्र कैसे लिखते हैं | पत्र कैसे लिखें

Bharati Bhawan
0
BSEB Class 10th  According to New Syllabus  पत्र लेखन 5 अंक  पत्र कैसे लिखते हैं  पत्र कैसे लिखें

प्रश्न 1.  शुल्क माफी के लिए विद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखें
उत्तर : 
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
स्कूल का नाम लिखें
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं अत्यंत ही गरीब छात्र हूं मेरे पिताजी बिहारी मजदूर है इस कारण में शुल्क जमा करने में सदा कठिनाई महसूस करता हूं|
 अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरा शुल्क माफ कर परम यस के भागी बने|
आपका विश्वासी छात्र
अपना नाम लिखें
अपना रोल नंबर लिखें

2. मोहल्ले की सड़कों पर जलजमाव की शिकायत करते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष को एक आवेदन पत्र लिखें
उत्तर : 
सेवा में
          नगर पालिका अध्यक्ष
           जगह का नाम लिखें
महाशय,
निवेदन है कि दरभंगा नगर मोहल्ले की नालियों में भराव के कारण सड़कों पर गंदा पानी बिखरा पड़ा है इससे नारकीय स्थिति बनी हुई है चलना दूभर हो गया है सर्वत्र दुर्गंध फैली हुई है|
अतः निवेदन यह है कि जलजमाव हटाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें|
भवदीय
निर्भय उपाध्याय
जगह का नाम लिखें
दिनांक लिखें

3. अपने विद्यालय के व्यवस्था का वर्णन करते हुए अपनी मां के पास 100 - 150 शब्दों में पत्र लिखिए

आदरणीय माता जी
सादर चरण स्पर्श
आशा ही नहीं अपितु परम विश्वास है कि आप सब कुशल से होंगे मैं यहां ठीक से हूं मुझे हॉस्टल में जगह मिल गया है|
माताजी यहां मैं अपने विद्यालय के बारे में लिख रहा हूं हमारा विद्यालय बहुत बड़ा है| यहां के शिक्षक विषय विशेषज्ञ है| यहां छात्रावास में भी पढ़ाई का माहौल रहता है सभी सहपाठी गण मिलजुल कर रहते हैं हर दूसरे की मदद करने को तत्पर रहता है मुझे यहां के विद्यालय पर नाज है|
आपका ही पुत्र
अपना नाम लिखें
जगह का नाम लिखें( बिहार )

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!