When will Scrutiny apply | स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कब से होगा | मैट्रिक रिजल्ट : इस बार टाप-10 में बच्चे 101, सिमुलतला की पूजा व शुभदर्शिनी और रोहतास के संदीप स्टेट टापर

Bharati Bhawan
0

 बिहार विद्दयालय परीक्षा समिति ने सोमवार को मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया | इस बार 78.17 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है| इस बार टाप 10 मे 101 विद्यार्थी है| 

स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कब से होगा  मैट्रिक रिजल्ट  इस बार टाप-10 में बच्चे 101, सिमुलतला की पूजा व शुभदर्शिनी और रोहतास के संदीप स्टेट टापर

लगातार दो साल से गिर रहा रिजल्ट प्रतिशत 

मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2021 में कुल 16 लाख 54 हजार 171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे इनमे से 12 लाख 93 हजार 54 परीक्षार्थी पास हुए है, जबकि 3 लाख 60 हजार 655 परीक्षार्थी फेल हुए है | हालांकि पिछले साल की परीक्षा से इस बार परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा थी| इस बार 4 लाख 13 हजार 87 प्रथम श्रेणी से, 5 लाख 615 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से तथा 3 लाख 78 हजार 980 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए है| 

सभी 101 टापरों को बिहार बोर्ड देगा एक-एक लैपटाप 

टाप 10 में शामिल सभी 101 परीक्षार्थियों को मिलेगा लैपटाप | इसमे पहले तीन स्तान पर रहने वाले परीक्षार्थियों को एक-एक किन्डन ई-बुक रीडर भी दिया जाएगा| जबकि पहले स्तान पर रहने वाले को लैपटाप के साथ एक-एक लाख रुपया मिलेंगे |

स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कब से होगा 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट के बाद बोर्ड प्रशाशन ने स्क्रूटिनी का शेड्यूल भी जारी कर दिया| इस सबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद कीशोर ने बताया की यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक या अधिक विषय के अंक से संतुष्ट नहीं है वे स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते है | उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटिनी के लिए आवेदन http://scrutiny.biharboardonline.com/identity/home/studentregistration पर 11 अप्रैल से किया जा सकता है | आवेदन 17 अप्रैल तक किया जा सकता है | इसके लिए 70 रुपया प्रति विषय के दर पर शुल्क देना होगा |  

परीक्षा में उपस्थित हुए कुल विद्यार्थी :- 16,54,171 

छात्रों की संख्या :- 8,29,278 

छात्राओं की संख्या :- 8,24,893 

कुल पास हुए विद्यार्थी :- 12,93,054 

कुल पास छात्र :- 6,76,518 

कुल पास छात्राएं :- 6,16,536 

कुल फेल विद्यार्थी :- 3,60,655 

प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थी :- 4,13,087 

द्वितीय श्रेणी से पास विद्यार्थी :- 5,00,615 

तृतीय श्रेणी से पास विद्यार्थी :- 3,78,980 

देश में सबसे पहले रिजल्ट 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पिछले तीन सालों से लगातार देशभर में सबसे पहले मैट्रिक रिजल्ट जारी कर रहा है| इस बार मूल्यांकन शुरू से लेकर अबतक सिर्फ 25 दिनों के अन्दर रिजल्ट जारी किया गया है

इसी तरह के न्यूज के लिए आप इस www.bharatibhawan.org को Follow करें और सबसे पहले पाए | 

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!