Bihar Board Matric Dummy Admit Card 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी- यहाँ से करें डाउनलोड

Bharati Bhawan
0


बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी- यहाँ से करें डाउनलोड :-
 
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट पर अपलोड रहने एवं दिनांक 29.11.2024 से 05.12.2024 तक की अवधि में ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने / कराने के संबंध में आवश्यक सूचना|


Bihar Board Matric Dummy Admit Card 2025

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) एवं सभी जिला  शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन भरे गये पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन के आधार पर छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है, जो दिनांक 05.12.2024 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा।
विद्यालय प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से समिति के उक्त वेबसाईट पर लॉग इन करने के बाद अपलोडेड Dummy Admit Card डाउनलोड कर उसे अविलम्ब अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से हस्तगत् करा देंगे एवं Dummy Admit Card में अंकित सनी विवरणी का मिलान करने तथा Dummy Admit Card में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो, तो निर्धारित तिथि तक छात्र/छात्रा को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निदेशित करेंगे।

यह विशेष रूप से चल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा,

2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आई०डी० पर Dummy Admit Card जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/e-mail भेजा जा रहा है, ताकि छात्र/छात्रा स्वयं भी अपना Dummy Admit Card समिति के उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसमें कोई त्रुटि हो, तो अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में छात्र/छান্না, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
> विद्यालय के प्रधान द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया-
  • संबंधित विद्यालय के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आई०डी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर बायें तरफ उपलब्ध लिंक “Examination Application Form For Exam, 2025” Click here to proceed Click here to apply/view पर Click कर Login करेंगे। लॉग-इन उपरान्त अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते है।
  • >परीक्षार्थी द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
    • सभी परीक्षार्थी अपने पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर Click करेंगे। इसके उपरांत Click Here to डमी प्रवेश पत्र / Dummy Admit Card के Option पर जाकर अपना पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि अंकित कर डमी प्रवेश पत्र / Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
विद्यार्थी Android Mobile App के माध्यम से भी अपना Dummy Admit Card निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैः-
  • i. Google Play Store पर जाएँ।
  • ii. “BSEB Information App” को Search करे तथा Downloads कर Install करें। III ↓
  • iii. Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक www.ssonline.biharboardonline.com पर क्लिक करें।
  • iv. App पर मांगे गए विवरण को भरें, तत्त्पश्चात्त Dummy Admit Card डाउनलोड करें।
  • Board NameBSEB PATNA
    TypeDummy Admit Card
    ClassMATRIC / 10th
    Year2024-2025
    जारी होने की तिथि29/11/2024
    डाउनलोड करने की अंतिम तिथि05/12/2024
    Official UpdateCLICK HERE
  • 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना Dummy Admit Card प्राप्त कर अथवा स्वयं डाउनलोड कर उसमें अंकित सभी विवरण का भली-भाँति मिलान करेंगे। Dummy Admit Card में यदि किसी छात्र/छात्रा एवं उनके माता/पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे छात्र/छात्रा अपने Dummy Admit Card में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।

  • ताकि संबंधित छात्र/छात्रा के निर्गत्त होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाय। उक्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद मी यदि किसी छात्र/छात्रा द्वारा निर्धारित अवधि तक त्रुटि के सुधार हेतु विद्यालय प्रधान को Dummy Admit Card उपलब्ध नहीं कराया जाता है अथवा विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है में तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय प्रधान तथा संबंधित छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक की होगी। किसी भी परिस्थिति छात्र/छात्रा, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ऐसा पाये जाने पर संबंधित छात्र/छात्रा का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

  • दृष्टिबाधित छात्र/छात्रा नियमानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान एवं विज्ञान विषय के बदले संगीत विषय की परीक्षा में सम्मिलित होते है। यदि किसी दृष्टिबाधित (Visually Impaired) छात्र/छात्रा के Dummy Admit Card में विज्ञान एवं गणित विषय अंकित हो, तो वे तद्‌नुसार विषय सुधार करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से हस्तगत् कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार किसी सामान्य छात्र/छात्रा के Dummy Admit Card में दृष्टिबाधित छात्रों के अनुरूप विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान हो, तो इसे भी अनिवार्य रूप से सुधार करना सुनिश्चित करेंगे

  • (ii) यह भी अंकनीय है कि

    व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism),
    ऑटोमोबाईल (Automobile), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management) इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W). ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी०आई०टीज० (IT/ITes) विषयों ट्रेडों को ऐच्छिक विषय के रूप में पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले के कुछ विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित विद्यालयों में इस विषय / ट्रेड के लिए निर्धारित संख्या के अनुसार अध्ययन कर रहे छात्र/छात्राओं के द्वारा किसी एक विषय / ट्रेड का चयन कर परीक्षा में सम्मिलित होना अत्यंत अनिवार्य है। शेष विद्यालय/छात्र/छात्रा के द्वारा व्यावसायिक विषयों/ ट्रेडों का चयन नहीं किया जाना है। चिन्हित विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान चयनित व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत निर्दिष्ट एक विषय / ट्रेड को उनके Dummy Admit Card में ऐच्छिक विषय के कॉलम में अंकित किया गया है। यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो इसका सुधार करना अत्यंत आवश्यक है।

  • ऑनलाईन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2232074 अथवा E-mail bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

    BOARD NAMEBIHAR BOARD
    TypeDummy Admit Card
    ClassMatric / 10th
    Year2024-2025
    DOWNLOAD LINKLINK1 // LINK2
    Whtsapp ChannelJOIN
    Telegram ChannelJOIN
    You Tube ChannelSUBSCRIBE
    Official NotificationCLICK HERE
    Official websiteCLICK HERE

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!