Header Ads Widget

New Post

6/recent/ticker-posts
Telegram Join Whatsapp Channel Whatsapp Follow

आप डूुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है Bharati Bhawan और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024

 Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024 : अगर आप भी OFSS के माध्यम से बिहार बोर्ड में इंटर में नामांकन के लिए Online आवेदन किए है तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है | क्योंकि इस पोस्ट में निम्न जानकारी दिया गया है जैसे की -

  • नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट 
  • प्रथम मेरिट लिस्ट 
  • द्वितीय मेरिट लिस्ट 
  • तृतीय मेरिट लिस्ट 
  • स्लाइड अप 
  • OFSS स्पॉट एडमिशन 
  • नामांकन के लिए सूचना 
  • नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट 
  • मेरिट लिस्ट में नाम आने पर नामांकन कैसे होगा 
  • और भी महत्वपूर्ण जानकारी 
    Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024

BSEB OFSS INTER ADMISSION IMPORTANT DATES

BSEB

OFSS

Apply Start On

11/04/2024

Last Date For Apply

26/04/2024

Application Fee

350/-

Apply Online

Click Here


नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट

बिहार बोर्ड OFSS के माध्यम से इंटर में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करता है | और इसी पोस्ट में मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का नामांकन किया जायेगा | कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए BSEB छात्रों के अंक के आधार पर कट ऑफ़ लिस्ट जारी करता है और इसी कट ऑफ़ लिस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करके नामांकन किया जाता है |

जीतने भी आवेदक आवेदन किए रहते है, उनके द्वारा चुने गए कॉलेज और उनके प्राप्तांक के आधार पे BSEB सभी कॉलेज के लिये अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी करता है। और जीतने भी आवेदक इस कट ऑफ लिस्ट के अंतर्गत आते है उनका नाम प्रथम चयन सूची में रहता है। और वे सभी आवेदक जिनका नाम प्रथम चयन सूची में रहता है। उन्हे नामांकन के लिये वरीयता पहले दिया जाता है।

OFSS इन्टर नामांकन 2024-26 सत्र के लिये प्रथम मेरिट लिस्ट 00/06/2024 को जारी होगा। जिन आवेदकों का नाम प्रथम चयन सूची में है वे 00/06/2024 से 00/06/2024 तक  नामांकन लें सकते है। और जिनका नाम प्रथम चयन सूची में नहीं है । वे प्रथम चयन सूची के कट-ऑफ के अनुसार 00/06/2024 से 00/06/2024 तक नया विकल्प भर सकते है या पूर्व के विकल्पों में परिवर्तन कर सकते है।  

OFSS इन्टर नामांकन 2023-25 सत्र के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट 00/00/2024 को जारी होगा। जिन आवेदकों का नाम द्वितीय चयन सूची में है वे 00/00/2024 से 00/00/2024 तक  नामांकन लें सकते है। और जिनका नाम द्वितीय चयन सूची में नहीं है । वे द्वितीय चयन सूची के कट-ऑफ के अनुसार 00/00/2024 से 00/00/2024 तक नया विकल्प भर सकते है या पूर्व के विकल्पों में परिवर्तन कर सकते है। 

प्रथम एवं द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बचे हुए आवेदक के द्वारा चुने गए कॉलेज की वरीयता और उनके प्राप्तांक के आधार पे BSEB तृतीय चयन सूची जारी करता है। और इसमे बचे हुए सभी आवेदकों को नामांकन के लिये बुलाया जाता है। 

OFSS इन्टर नामांकन 2024-26 सत्र के लिये तृतीय मेरिट लिस्ट 00/07/2024 को जारी होगा। जिन आवेदकों का नाम तृतीय चयन सूची में है वे 00/07/2024 से 00/08/2024 तक  नामांकन लें सकते है। और जिनका नाम द्वितीय चयन सूची में नहीं है । उनको बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन के माध्यम से डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन का मौका जल्द देगा ।

स्लाईड अप प्रक्रिया अब बिहार बोर्ड के द्वारा बंद कर दिया गया है। कोई भी विधार्थी अब स्लाईड अप नहीं करा सकते है |

नामांकन के लिये तीनों मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन से वंचित आवेदकों को बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन के माध्यम से डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन का मौका देता है। इसमे आवेदक अपने मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर के कॉलेज में जाकर नामांकन ले सकते है।

OFSS इन्टर नामांकन 2023-25 सत्र के लिये स्पॉट नामांकन के लिए 00/06/2024-00/00/2024 तक आवेदन कर सकते है | OFSS इन्टर नामांकन 2024-26 सत्र के लिये SPOT ADMISSION मेरिट लिस्ट 00/06/2024 को जारी होगा। जिन आवेदकों का नाम SPOT ADMISSION चयन सूची में है वे 00/00/2024 से 00/00/2024 तक नामांकन लें सकते है।

Merit ListDate
1st Merit List00 JUNE 2024
2nd Merit List00 JUNE 2024
3rd Merit List00 JULY 2024
Slide Up ProcessCLOSED
Spot Admission00 JUNE 2024
Telegram ChannelCLICK HERE
  1. SMS
  2. E-MAIL
  3. OFSS के वेबसाईट पे 

मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आवेदक निर्धारित तिथि के अंतर्गत अपने मेरिट लिस्ट के नाम को डाउनलोड करके कॉलेज मे जाकर नामांकन करा सकते है।

  • मार्क शीट 
  • मूल प्रमाण पत्र 
  • विधालय परित्याग प्रमाण पत्र 
  • विधालय चरित्र प्रमाण पत्र 
  • कुल शुल्क 
  • पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो 
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र ( अगर कोई हो तो )
  • आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र ( अगर कोई हो तो )

BSEB OFSS Inter admission 2024-26 के लिये महत्वपूर्ण लिंक

नोट- बिहार बोर्ड ने OFSS APP भी बनाया है जिसके माध्यम से आप आपने Admission लैटर डाउनलोड कर सकते है ।

Board NameBSEB Patna
TypeInter Admission 2024
Category APP
NameOFSS Bihar
Download LinkCLICK HERE

Post a Comment

0 Comments