वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कवि के अनुसार पीपल के पत्ते हिलते रहते है
(a) चह-चह (b) बह-बह (c) रह-रह (d) कह-कह
2. गोपाल सिंह नेपाली की रचना है
(a) तू जिन्दा है तो ... (b) पीपल (c) कर्मवीर (d) सुदामा चरित
3. प्रकृति चित्रण ..... कविता की उल्लेखनीय विशेषता है
(a) प्रगतिवादी (b) प्रयोगवादी (c) छायावादी (d) रीतिकालीन
4. पीपल कविता के रचयिता कौन है ?
(a) मो० इकबाल (b) दिनकर (c) गोपाल सिंह नेपाली (d) अरुण कमल
5. पीपल कैसी कविता है ?
(a) छायावादी (b) प्रगतिवादी (c) प्रयोगवादी (d) कोई नहीं
6. गोपाल सिंह नेपाली कवी है ?
(a) छायावादी (b) भक्तिकालीन (c) प्रगतिवादी (d) प्रयोगवादी
7. पीपल पाठ की साहित्यक विधा है
(a) कहानी (b) कविता (c) निबंध (d) डायरी
8. ऊपर विस्तृत नभ नील-नील नीचे वसुधा में नदी, झील, जामुन, तमाल, इमली, करील प्रस्तुत पंक्तियाँ किस कविता की है ?
(a) कर्मवीर (b) बच्चे की दुआ (c) पीपल (d) खुशबू रचते है हाथ
9. कवि के अनुसार बुलबुल गति रहती है
(a) चह-चह (b) बह-बह (c) रह-रह (d) कह-कह
10. पीपल के आस-पास कौन-कौन पेड़ है ?
(a) जामुन (b) इमली (c) करील (d) सभी
11. कौन-सी कविता प्रकृति के विविध रूपों से हमारा आत्मीय परिचय कराती है ?
(a) पीपल (b) राह भटके हिरन के बच्चे (c) खुशबु रचते हाथ (d) बच्चे की दुआ
12. छायावादी कविता की उल्लेखनीय विशेषता क्या है ?
(a) प्रकृति चित्रण (b) मानव चित्रण (c) देव समर्पण (d) सभी गलत है
13. पीपल का पेड़ मानव सभ्यता के लिए है
(a) उपयोगी (b) अति-उपयोगी (c) अनुपयोगी (d) सभी गलत है
14. विविध बदलाबों का साक्षी है
(a) पीपल (b) शाल (c) बांस (d) जामुन
15. रो-रोकर रात गुजरता है
(a) मोर (b) चकोर (c) कौआ (d) बुलबुल
16. प्राकृतिक सौन्दर्य देखकर गाने के लिए विह्वल होता है
(a) हंस (b) मोर (c) बुलबुल (d) कोई नहीं
17. मराल शब्द का अर्थ है
(a) मोर (b) बगुला (c) झरना (d) चकोर
18. कविता के केंद्र में क्या है ?
(a) पीपल (b) नदी (c) झरना (d) पक्षी
19. छायावादी कविता की उल्लेखनीय विशेषता है
(a) प्रकृति चित्रण (b) यथार्थ चित्रण (c) श्रमिक वर्ग की वकालत (d) वसंत ऋतू की विशेषता
20. कवि के अनुसार पीपल के पत्ते का आकार है
(a) गोल (b) लंबा (c) त्रिकोण (d) पतला
21. पीपल का वृक्ष किस गैस को उत्सर्जित करता है ?
(a) नाइट्रोजन (b) आक्सीजन (c) कार्बन-डाईआक्साइड (d) हाइड्रोजन
22. पीपल कविता में किस भाव की व्यंजना हुई है ?
(a) जंगल के प्राकृतिक सौन्दर्य की (b) घने जंगल का (c) पशु-पक्षियों (d) सूर्योदय का
23. कैसा वातावरण मिलने पर बुलबुल पंछी गाने लगते है ?
(a) सूर्योदय होने से पहले (b) संध्या से पहले (c) भरी दुपहरी में (d) पावस की फुहार और शीतल ब्यार बहने पर
Non-Hindi Objective Questions
{ANSWER}
1. (C), 2. (B), 3. (C), 4. (C), 5. (A), 6. (A), 7. (B), 8. (C), 9. (A), 10. (D), 11. (A), 12. (A), 13. (B), 14. (A), 15. (B) 16. (C), 17. (C), 18. (A), 19. (A), 20. (A), 21. (B), 22. (A), 23. (D)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |