Bihar Board Class 10th Examination 2024 | Bihar Board 10th Class Most VVI Objective Questions Answer 2024 | बिहार बोर्ड 2024 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0

Bihar Board Class 10th Examination 2024  Bihar Board 10th Class Most VVI Objective Questions Answer 2024  बिहार बोर्ड 2024 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न
6. जैव प्रक्रम 

• बहुलवकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है- 

(a) काबबन डाइऑक्साइड तथा जल, 

(b) क्लोरोफिल, 

(c) सयूबका प्रकाश, 

(d) उपयबक्त सभी । 

2. लवषमपोषी जीव अपने पोषण के लिए प्रत्यक्ष या परोक्षरूप में आलित रहते हैं- 

(a) कवकों पर, 

(b) शैवािों पर, 

(c) हरे स्वपोषी पौधों पर, 

(d) लमट्टी पर । 

3. प्रकाश-संश्लेषण लक्रया मेंऑक्सीजन बाहर लनकिती ह-ै 

(a) जि से, 

(b) CO2 से,

(c) ग्लुकोज से,

(d) पूर्णहरित से।

4. प्रकाश-संश्लेषण का अंलतम उत्पाद क्या है? 

(a) ग्लूकोज, (b) ऑक्सीजन (c) फल, (d) पलत्तयााँ ।

5. लनम्न में से कौन प्रकाश-संश्लेषण का उत्पाद नहीं है? 

(a) काबबन डाइऑक्साइड, 

(b) ऑक्सीजन, 

(c) ग्लूकोज,

(d) इनमें कोई नहीं ।

6. रन्धों का खुलना और बंद होना निर्भर है-

(a) सूर्य के प्रकाश पर, 

(b) प्रकाश-संश्लेषण पर, 

(c) काबबन डाइऑक्साइड के सांद्रण पर, 

(d) वायु के वेग पर । 

7. मैग्नीलशयम पाया जाता है- 

(a) क्लोरोफिल में, 

(c) वर्णी लवक में, 

(b) लाल रक्त कण में, 

(d) श्वेत रक्त कण में ।

8. एक पादप परजीवी है- 

(a) नीम, 

(b) अमरवेल, 

(c) पीपल, 

(d) बेल ।

9. लनम्न में से परजीवी पादप का उदाहरण क्या है ? 

(a) वैक्टीररया, 

(b) कस्कूटा, 

(c) लवषाणय, 

(d) कवक । 

10 भोजन के पाचन के समय हमारे आमाशय में उत्पन्न होने वािा अम्ि है- 

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल,

(b) ऑक्सैलिक अम्ल,

(c) लैक्टिक अम्ल,

(d) ऐसीटिक अम्ल ।

Answers 

1. (D) 2. (C) 3. (B) 4. (A) 5. (A) 6. (B) 7. (A) 8. (B) 9. (B) 10. (A)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!