1. तीन खनिज अम्ल का सूत्र लिखें |
उत्तर- (i) आक्सीजन अम्ल, (ii) एसिटिक अम्ल, (iii) स्ट्रीक अम्ल
2.एक कार्बनिक अम्ल का सूत्र लिखें |
उत्तर- कार्बनिक सूत्र (H2CO3)
3. सिरका में कौन-सा अम्ल होता है ?
उत्तर- एसिटिक अम्ल (CH5COOH)
4. बैटरी अम्ल क्या है ?
उत्तर- बैटरी अम्ल सल्फ्यूरिक अम्ल है
5. उस अभिक्रिया का नाम बताएं जिसमे अम्ल तथा भस्म की अनिक्रिया से लवण तथा जल बनता है ?
उत्तर- NaOH + hci → NaCI + H2O
सोडियम हाइड्राक्साइड + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल → नमक + जल
6. सामान्य लवण, अम्लीय लवण तथा भास्मिक लवण के एक-एक उदाहरण लिखें |
उत्तर- सामान्य लवण के उदाहरण - Na2SO4,
अम्लीय लवण के उदहारण - NaHSO4,
भास्मिक लवण के उदहारण - Ba(OH)CI
7. CO2 का जलीय विलयन अम्लीय होता है या भास्मिक ?
उत्तर- CO2 का जलीय विलयन अम्लीय होता है
8. सोडियम कार्बोनेट की अभिक्रिया हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से कराने पर कौन-सी गैस निकलती है ?
उत्तर- सोडियम कार्बोनेट की अभिक्रिया हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से कराने पर कार्बन डाई-आक्साइड गैस निकलती है |
9. NH4CI के जलीय विलयन का लिटमस पत्र पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- NH4CI का जलीय विलयन नीला लिटमस पत्र को लाल कर देता है |
10. गृह निर्मित किन्ही दो सूचक के नाम बताएं |
उत्तर- (i) लाल गोभी का पत्ता (ii) हल्दी
11. दो रंगीन पदार्थ (सूचक) के नाम बताएं जो किसी अज्ञात द्रव के क्षारीय व अम्लीय प्रकृति बनाने में सक्षम हो |
उत्तर- (i) मेथिल आरेंज (ii) फिनाल्पथैलिन
12. किस क्षार के लवण में धात्विक आयन नहीं होते है ?
उत्तर- अधात्विक आक्साइड में धात्विक आयन नहीं होता है |
13. निम्नलिखित अभिक्रिया को पूरा करें |
Zn + H2SO4 →
Fe + 2HCI →
उत्तर- Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2↑
Fe + 2HCI → FeCI2 + H2↑
14. यदि विलयन का PH मान 3 है तो विलयन की प्रकृति क्या होगी ?
उत्तर- यदि विलयन का PH मन 3 है तो विलयन अम्लीय होगी |
15. PH मान 6 तथा PH मान 2 वाले विलयन में अधिक अम्लीय कौन है ?
उत्तर- PH मान 2 वाला विलयन अधिक अम्लीय होगा |
16. क्या PH मान 8 वाले विलयन जल से अधिक भास्मिक होंगे ?
उत्तर- हाँ
17. निम्नलिखित में अम्लीय लवण, भास्मिक लवण तथा उदासीन लवण को चुने |
NaCI, NaCHO3, Mg(OH)CI
उत्तर- अम्लीय लवण → NaCHO3
भास्मिक लवण → Mg(OH)CI
उदासीन लवण → NaCI
18. निम्नलिखित अभिक्रिया को पूरा करें |
Zn + NaOH →
CaSO4 + NaOH →
उत्तर- Zn + Naoh → Na2ZnO2 + H2
CaSO4 + NaOH → Ca(OH)2 + Na2SO4
19. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से अम्ल का कौन सा तत्व धातु से विस्थापित होता है ?
उत्तर- जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से अम्ल का हाइड्रोजन तत्व धातु से विस्थापित होता है |
20. एक सूचक का नाम बताएं जो विलयनो में विभिन्न हाइड्रोजन आयन (H+) की सांद्रता के स्तर को बताने में सक्षम हो |
उत्तर- फिनाल्प्थैलिन
21. प्रयोगशाला में निर्मित एक गैस जल में घुलनशील है | इसके जलीय विलयन में फिनाल्प्थैलिन सूचक का एक बूंद डालने से विलयन का रंग गुलाबी हो जाता है, तो विलयन किस प्रकृति का है ?
उत्तर- क्षारीय
22. रवाकरण जल की अवस्था में वाशिंग सोडा (धोने का सोडा) एवं तुतीय का रासायनिक सूत्र बताएं |
उत्तर- वाशिंग सोडा - Na2CO3 . 10H2O
तुतीय - CuSO4 . 5H2O
23. क्या होता है जब तनु सल्फ्यूरिक अम्ल का ठोस सोडियम कार्बोनेट में मिलते है ?
उत्तर- जब तनु सल्फ्यूरिक अम्ल को ठोस सोडियम कार्बोनेट में मिलाते है तो सोडियम सल्फेट, जल तथा कार्बन डाई-आक्साइड गैस प्राप्त होता है |
24. किसी विलयन में H+ जलीय आयनों की सांद्रता बढ़ाने पर उस उस विलयन के PH मान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- किसी विलयन में H+ जलीय आयनों की सांद्रता बढ़ाने पर उस विलयन का PH मान बढ़ता है |
25. वायुमंडल में जल के अणु त्यागने वाले जलयोजित लवण क्या कहलाते है ?
उत्तर- अम्लीय लवण
26. पौधों के संतोषजनक वृद्धि के लिए मिट्टी के PH का मान कितना होना चाहिए ?
उत्तर- संतोषजनक वृद्धि के लिए मिट्टी के PH क मान 7 होना चाहिए |
27. दो सूचक का नाम लिखे |
उत्तर- लिटमस, मेथिलारेंज
28. साधारण नमक में किस यौगिक को मिलकर आयोडीन युक्त नमक बनाया जाता है ?
उत्तर- साधारण नमक में KIO3 या KI की थोड़ी सी मात्रा मिलकर आयोडीन नमक प्राप्त किया जाता है |
29. एक प्रस्वेद्द लवण का सूत्र लिखें |
उत्तर- NaCI
30. अम्ल जल में क्या प्रदान करता है ?
उत्तर- H+ आयन प्रदान करते है |
0 Comments