कार्यवाही
Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga आज दिनांक 20.07.2021 को UG Part-I Online Admission (नामांकन) परिविक्ष्ण समिति की बैठक माननीय कुलपति, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, माननीय प्रति-कुलपति, प्रो. डौली सिन्हा, कुलसचिव, डा. मुश्ताक अहमद, के समक्ष कुलपति कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी| बैठक के आरंभ में अध्यक्ष, छात्र-कल्याण डा. विजय कुमार यादव ने सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया, तत्पश्चात माननीय कुलपति महोदय की अनुमति से बैठक आरंभ की गयी सर्व प्रथम स्नातक प्रथम खंड सत्र- 2021-24 में नामांकन हेतु Service Provider द्वारा तैयार नामांकन पोर्टल के डेमो का प्रदर्शन किया गया | डेमो प्रदर्शन के दौरान पोर्टल में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं में सुधार हेतु माननीय सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया साथ ही नामांकन हेतु आनलाईन आवेदन की तिथि दिनांक 26.07.2021 से 16.08.2021 तक आवेदन आमंत्रित करने की तिथि निर्धारित की गयी | बैठक में नामांकन परिवीक्षण समिति के सदस्य प्रधानाचार्य, अरबिंद कुमार झा, एम0आर0एम0 कॉलेज, दरभंगा, डा0 अबनी रंजन सिंह, स0 प्रो0 सी0 एम0 कॉलेज, दरभंगा, विकास पदाधिकारी, प्रो0 के0 के0 साहू, निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, प्रो0 अशोक कुमार मेहता एवं अध्यक्ष, छात्र-कल्याण ने भाग लिए |
बैठक के अंत में अध्यक्ष, छात्र-कल्याण ने सभी सदस्यों को बैठक में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया तत्पश्चात माननीय कुलपति महोदय की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी |
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |