बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का परिणाम प्रकाशित करने के बाद 12 अप्रैल से कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि तय की थी| बोर्ड प्रकाशन ने 16 अप्रैल तक फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी| लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है| बोर्ड प्रशासन ने अब छात्रहित को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में शामिल होने के परीक्षा फार्म भरने की तिथि को 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है| निर्धारित तिथि तक परिक्षा फार्म भरने के बाद 23 मै तक शुल्क जमा किया जा सकेगा| आनलाइन परीक्षा फार्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 और 22322239 पर संपर्क किया जा सकता है |
x
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |