कोरोना वायरस के बढ़ाते प्रकोप के कारण 15 मई तक सभी सरकारी और नीजी कालेज, कोचिंग और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है| विश्वविद्यालय, बीपीएससी, एसएससी आदि की प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है| स्कूलों में शिक्षकों की एक तिहाई उपस्थित रहेगी|
आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी| इस संबंध में गुरूवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी डीएम और डीईओ को पत्र भेजा| पत्र में कहा गया है की इसके लिए पहले 4 से 11 अप्रैल तक स्कुल, कालेज, कोचिंग बंद किया गया था| फिर इसे बढ़ा कर 18 अप्रैल किया गया था और अब इसे 15 मई तक बढ़ा दिया गया है|
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |