नमस्कार दोस्तों Bharati Bhawan ब्लॉक में आप सभी का स्वागत है तो चलिए आज हम बात करने वाले हैं कि 15 अगस्त पर दिए जाने वाले भाषण के बारे में मित्र अगर आप भी भाषण की तैयारी कर रहे हो और स्वतंत्रता अवसर के मौके पर आपकी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज में भाषण देना चाहते हो तो इस ब्लॉक को पूरा जरूर पढ़ें
तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते हैं
![]() |
15th August | Independence Day |
15 अगस्त वह दिन है जिसका इंतजार सबको रहता है चाहे बच्चे हो या छात्र या बड़े लोग हो पर 15 अगस्त को सब लोग मिलजुल कर मनाते हैं. साथ ही 15 अगस्त पर अपने विचार और 15 अगस्त जैसे मौके पर कुछ ना कुछ जरूर बोलना चाहते हैं| 15 अगस्त 2020 को अगर आपको सफलता दिवस पर भाषण देना है तो आप हमारे यह ब्लॉक जरूर पढ़ें|
तो चलिए शुरू करते हैं भाषण
15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरा देश एक साथ मिलकर मनाता है| 15 अगस्त के दिन भारत के इस दिन का 67 दिन माना जाता है| क्योंकि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की जंजीरों को टूटते हुए स्वतंत्र हुआ था| और देश को आजाद करने के लिए ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गवाई थी| 200 सालों तक ब्रिटिश शासकों की गुलामी और अत्याचारों को सहने के बाद भारत को आजादी मिली थी| जिसकी खुशी में पूरा देश जश्न मनाता है| और हम जश्न मना रहे हैं, खुले में सांस ले रहे हैं, आजाद घूम रहे हैं, लेकिन एक समय था जब लोग आजादी पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे| अंग्रेजों ने भारतीयों पर बहुत अत्याचार किया था| और लोग उसे सहन कर रहे थे, लेकिन हमारे देश में ऐसे ऐसे अनमोल हीरे जन में जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया| लेकिन यहां जो सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा नहीं है कि उनके पास परिवार नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के बारे में नहीं बल्कि पूरे देश के परिवार के बारे में सोचा | और बस आजादी के लिए लड़ने के लिए निकल पड़े, लेकिन सिर पर कफन बांध कर भारत माता को आजाद कराने की उन्हें अनेक कष्ट सहने पर है| स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही भारत आजाद हुआ| उन महान व्यक्तियों के बलिदान की वजह से ही हम सब 15 अगस्त को भारत का 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं| भारत के कई सबूतों ने भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ खो दिया | खुद की जान की परवाह तक नहीं की और आखिरकार उन्होंने देश की आजादी दिला ही दी, लेकिन अब यह हमारा कर्तव्य है कि उनके दिखाए रास्ते पर चलें और भारत की अखंडता, एकता, धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखें| यही हमारी मातृभूमि है और हम आजाद भारत के आजाद नागरिक है| हमें हमेशा बुरे लोगों से अपने देश की रक्षा करनी चाहिए| यह सिर्फ सीमा पर खरे आर्मी या पुलिस की जवानों का नहीं बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे की ओर ले जाए और इसे दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाएं|
और आखिर मैं इस खास दिन के लिए कुछ विशेष लाइनें बोल रहा हूं|
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है|
मैं एक बार फिर से आपको अपने भाषण को पढ़ने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे आप सभी के सामने अपनी बात रखने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं|
आपको भी कहने का मौका देना चाहता हूं जय हिंद, वंदे मातरम
Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे :- https://youtu.be/OqnvFFbwDFI
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |