Header Ads Widget

New Post

6/recent/ticker-posts
Telegram Join Whatsapp Channel Whatsapp Follow

आप डूुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है Bharati Bhawan और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Matric Result 2020 : कम अंक लाने वाले छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें, ये है प्रक्रिया

Bihar Matric Result 2020 : कम अंक लाने वाले छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें, ये है प्रक्रिया 
scrutiny, bihar board, bseb
Bihar Matric Result 2020 : कम अंक लाने वाले छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें, ये है प्रक्रिया 


बिहार में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आते ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी की Bihar School Examination Board (BSEB) ने एक दिन बाद ही कापियों की स्क्रूटनी के लिए Date की घोषणा की है | जो छात्र अपने अंक से से संतुष्ट नहीं है वो 29 मई से 12 जून तक बोर्ड के वेबसाइट biharboardonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | चाहे वक विषय में हो या फिर सभी विषयों में कर सकते है |

भुगतान कैसे करे 

बोर्ड ने इसकी भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड रखे है जिसके माध्यम से छात्र भुगतान कर सकेंगे | 

आवेदन का शुल्क 

छात्र को आवेदन के लिए एक विषय के 70 रुपये देने होगें | जैसा की शुल्क के भुगतान के लिए ऊपर बताया गया है की क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड की सहायता से भुगतान कर पाएंगे | 

कौन छात्र आवेदन कर पाएंगे 

स्क्रूटनी के लिए बिहार बोर्ड के वैसे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे जो प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास हुए है और जिस किसी भी विषय से असंतुष्ट है वे आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के बाद रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक जारी कर सकता है | 

छात्र ऐसे कर पाएंगे आवेदन 

  1. पहले बिहार बोर्ड के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए 
  2. उसके बाद स्क्रूटनी वाले लिंक पर क्लिक करे 
  3. अब अपना रोल नम्बर , रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर रजिस्टर्ड करे 
  4. आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा 
  5. यहाँ आपको स्क्रूटनी फार्म के लिए आवेदन करहा है 
  6. उसके बाद जिस विषय के लिए अप्लाई करना है, विषय चुने 
  7. उसके बाद फीस का भुगतान करे 
  8. अप्लाई का एक प्रिंट आउट अपने लिए रख ले भविष्य के लिए 
ये भी पढ़ें - 10th Ke Baad Kya Kare? || 10वी के बाद साईंस, कॉमर्स, आर्ट में कौन सा विषय आपके लिए अच्छा है


Post a Comment

0 Comments