भौतिकी (Physics) 100 MCQ प्रश्नोत्तरी | Objective Questions with Answers | Physics Quiz in Hindi

Bharati Bhawan
0

भौतिकी (Physics) 100 MCQ प्रश्नोत्तरी | Objective Questions with Answers | Physics Quiz in Hindi
📘 भौतिकी (Physics) – 100 MCQ (उत्तर सहित)

भौतिकी (Physics) 100 MCQ प्रश्न उत्तर सहित – यहाँ आपको कक्षा 9, 10, 11, 12 और प्रतियोगी परीक्षाओं (JEE, NEET, SSC, Railway, UPSC) के लिए महत्वपूर्ण Physics Objective Questions with Answers in Hindi मिलेंगे। यह क्विज़ आपकी तैयारी को मजबूत करेगा और परीक्षा में सफलता पाने में मददगार साबित होगा।

प्रश्न 1. ध्वनि तरंग किस प्रकार की तरंग है?
a) अनुप्रस्थ तरंग
b) अनुदैर्ध्य तरंग
c) विद्युतचुंबकीय तरंग
d) प्रकाश तरंग

प्रश्न 2. प्रकाश की चाल निर्वात में होती है –
a) 3 × 10⁶ m/s
b) 3 × 10⁸ m/s
c) 3 × 10¹⁰ m/s
d) 3 × 10⁴ m/s

प्रश्न 3. लेंस द्वारा बनने वाली छवि का अध्ययन कहलाता है –
a) प्रकाशिकी
b) ध्वनिकी
c) विद्युतिकी
d) यांत्रिकी

प्रश्न 4. 1 हर्ट्ज = ?
a) 1 तरंग/सेकंड
b) 10 तरंग/सेकंड
c) 100 तरंग/सेकंड
d) 1000 तरंग/सेकंड

प्रश्न 5. बिजली की खोज किसने की थी?
a) आइंस्टीन
b) न्यूटन
c) बेंजामिन फ्रैंकलिन
d) गैलीलियो

Physics 100 MCQ with Answers in Hindi

प्रश्न 6. ध्वनि की चाल वायु में कितनी होती है?
a) 220 m/s
b) 332 m/s
c) 500 m/s
d) 300 m/s

प्रश्न 7. SI प्रणाली में बल की इकाई है –
a) जूल
b) न्यूटन
c) वाट
d) डाइन

प्रश्न 8. 1 kWh बराबर होता है –
a) 36 × 10³ J
b) 3.6 × 10⁶ J
c) 36 × 10⁶ J
d) 3.6 × 10⁴ J

प्रश्न 9. दर्पण में बनी छवि सदैव आभासी और सीधी होती है –
a) अवतल दर्पण
b) उत्तल दर्पण
c) समतल दर्पण
d) इनमें सभी

प्रश्न 10. अपवर्तनांक का कोई मात्रक नहीं होता, क्योंकि यह है –
a) अदिश राशि
b) आयामरहित राशि
c) सदिश राशि
d) बल

भौतिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित

प्रश्न 11. लेंस का आविष्कार किसने किया था?
a) गैलीलियो
b) लुई पाश्चर
c) लीवनहॉक
d) न्‍यूटन

प्रश्न 12. पृथ्वी पर गुरुत्वजनित त्वरण का मान (g) है –
a) 9.8 m/s²
b) 8.9 m/s²
c) 10.5 m/s²
d) 9.1 m/s²

प्रश्न 13. बल और विस्थापन का गुणनफल कहलाता है –
a) शक्ति
b) कार्य
c) ऊर्जा
d) चाल

प्रश्न 14. धारा की SI इकाई है –
a) ओम
b) एम्पियर
c) वोल्ट
d) वाट

प्रश्न 15. ऊष्मा के संचार की सबसे तेज़ विधि है –
a) संवहन
b) चालन
c) विकिरण
d) इनमें सभी

Class 10 Physics Objective Questions

प्रश्न 16. विद्युत धारा मापने का यंत्र है –
a) वोल्टमीटर
b) एमीटर
c) गैल्वेनोमीटर
d) ओममीटर

प्रश्न 17. ओम का नियम किस पर लागू होता है?
a) धारा और विभवांतर
b) शक्ति और ऊर्जा
c) आवेश और द्रव्यमान
d) चाल और बल

प्रश्न 18. न्यूटन का प्रथम नियम कहलाता है –
a) जड़त्व का नियम
b) बल का नियम
c) क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम
d) गुरुत्वाकर्षण का नियम

प्रश्न 19. द्रव्यमान और वेग का गुणनफल कहलाता है –
a) ऊर्जा
b) चाल
c) संवेग
d) शक्ति

प्रश्न 20. विद्युत शक्ति का मात्रक है –
a) वाट
b) वोल्ट
c) जूल
d) एम्पियर

Physics MCQ for Competitive Exams

प्रश्न 21. ध्वनि तरंग को मापने की इकाई है –
a) डेसिबल
b) हर्ट्ज
c) वाट
d) जूल

प्रश्न 22. विद्युत बल्ब में प्रयुक्त तार होता है –
a) ताँबा
b) लोहा
c) टंग्स्टन
d) एल्युमिनियम

प्रश्न 23. दर्पण का फोकस दूरी = वक्रता त्रिज्या / ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

प्रश्न 24. ध्वनि की चाल किस माध्यम में सबसे अधिक होती है?
a) वायु
b) जल
c) लोहा
d) लकड़ी

प्रश्न 25. परावर्तन का नियम किस पर लागू होता है?
a) केवल प्रकाश
b) केवल ध्वनि
c) केवल ऊष्मा
d) सभी तरंगों पर

प्रश्न 26. 1 हॉर्स पावर = ?
a) 746 वाट
b) 1000 वाट
c) 500 वाट
d) 746 जूल

Physics Quiz in Hindi PDF

प्रश्न 27. बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है?
a) एल्युमिनियम
b) टंग्स्टन
c) ताँबा
d) निकल

प्रश्न 28. चुंबक के दो ध्रुव होते हैं –
a) उत्तर और दक्षिण
b) पूर्व और पश्चिम
c) उत्तर और पूर्व
d) पश्चिम और दक्षिण

प्रश्न 29. पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल किस बल से बँधा है?
a) चुंबकीय बल
b) गुरुत्व बल
c) जड़त्व
d) दाब

प्रश्न 30. फोटोन का द्रव्यमान होता है –
a) शून्य
b) बहुत अधिक
c) नकारात्मक
d) स्थिर

प्रश्न 31. SI प्रणाली में कार्य का मात्रक है –
a) न्यूटन
b) वाट
c) जूल
d) डाइन

प्रश्न 32. ध्वनि की पिच निर्भर करती है –
a) परिमाण
b) आवृत्ति
c) आयाम
d) तरंगदैर्घ्य

Physics Questions for NEET JEE

प्रश्न 33. परमाणु में इलेक्ट्रॉन का आविष्कार किसने किया था?
a) रदरफोर्ड
b) जे. जे. थॉमसन
c) चाडविक
d) डाल्टन

प्रश्न 34. ऊर्जा का SI मात्रक है –
a) वाट
b) जूल
c) न्यूटन
d) ओम

प्रश्न 35. 1 किलोग्राम = ? ग्राम
a) 10
b) 100
c) 1000
d) 10000

प्रश्न 36. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?
a) समय
b) दूरी
c) गति
d) द्रव्यमान

प्रश्न 37. फ्यूज तार किस धातु का बना होता है?
a) ताँबा
b) लोहा
c) टिन-सीसा मिश्रधातु
d) एल्युमिनियम

प्रश्न 38. अपवर्तन के समय कौन-सी राशि अपरिवर्तित रहती है?
a) चाल
b) तरंगदैर्घ्य
c) आवृत्ति
d) दिशा

प्रश्न 39. परावर्तित कोण किसके बराबर होता है?
a) 90°
b) 45°
c) आपतन कोण
d) 60°

प्रश्न 40. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो बदलती है –
a) चाल
b) तरंगदैर्घ्य
c) दिशा
d) उपरोक्त सभी

Physics Important Questions with Answers

प्रश्न 41. ऊर्जा संरक्षण का नियम किसने दिया?
a) न्यूटन
b) आइंस्टीन
c) जूल
d) पास्कल

प्रश्न 42. प्रतिरोध की SI इकाई है –
a) वाट
b) ओम
c) वोल्ट
d) एम्पियर

प्रश्न 43. किस दर्पण का उपयोग वाहन में पीछे देखने के लिए होता है?
a) उत्तल
b) अवतल
c) समतल
d) अवतल व उत्तल दोनों

प्रश्न 44. किसी वस्तु का भार कहाँ शून्य होता है?
a) पृथ्वी की सतह पर
b) चंद्रमा पर
c) मुक्तपतन में
d) पहाड़ पर

प्रश्न 45. ऊर्जा का सबसे शुद्ध रूप कौन-सा है?
a) ऊष्मा
b) प्रकाश
c) विद्युत
d) यांत्रिक

प्रश्न 46. प्रकाश की तरंग प्रकृति का प्रमाण है –
a) फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव
b) परावर्तन
c) विवर्तन
d) संवेग

प्रश्न 47. किसी चालक में धारा बढ़ाने पर उसकी ऊष्मा –
a) घटेगी
b) बढ़ेगी
c) स्थिर रहेगी
d) शून्य हो जाएगी

प्रश्न 48. चुंबकीय रेखाएँ निकलती हैं –
a) दक्षिण से उत्तर
b) उत्तर से दक्षिण
c) चारों ओर
d) कहीं से नहीं

प्रश्न 49. विद्युत धारा के प्रवाह में ऊर्जा का अपव्यय किस रूप में होता है?
a) ध्वनि
b) ऊष्मा
c) प्रकाश
d) इनमें सभी

प्रश्न 50. लेंस का उपयोग होता है –
a) चश्मे में
b) कैमरे में
c) सूक्ष्मदर्शी में
d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 51. प्रकाश का वेग किस माध्यम में सबसे कम होता है?
a) वायु
b) जल
c) काँच
d) निर्वात

प्रश्न 52. बल = ?
a) द्रव्यमान × त्वरण
b) द्रव्यमान × चाल
c) द्रव्यमान ÷ वेग
d) ऊर्जा × दूरी

प्रश्न 53. यदि किसी वस्तु पर कोई बाह्य बल न लगे तो वह –
a) स्थिर रहेगी
b) एकसमान चाल से चलेगी
c) त्वरित होगी
d) ऊपर उठेगी

प्रश्न 54. दाब = ?
a) बल ÷ क्षेत्रफल
b) बल × क्षेत्रफल
c) बल × दूरी
d) बल ÷ वेग

प्रश्न 55. जूल किसका मात्रक है?
a) कार्य
b) ऊर्जा
c) ऊष्मा
d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 56. पास्कल का नियम किससे संबंधित है?
a) द्रव
b) ठोस
c) गैस
d) प्रकाश

प्रश्न 57. ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत किस पर लागू होता है?
a) केवल यांत्रिक
b) केवल रासायनिक
c) केवल विद्युत
d) सभी प्रकार की ऊर्जा

प्रश्न 58. वोल्ट = ?
a) जूल/कूलॉम
b) न्यूटन/मीटर
c) वाट/एम्पियर
d) ओम × एम्पियर

प्रश्न 59. कार्य तभी होगा जब –
a) बल लगाया जाए
b) विस्थापन हो
c) बल व विस्थापन समानांतर हों
d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 60. विद्युत धारा की खोज किसने की थी?
a) ओम
b) फैराडे
c) एलेक्ज़ान्द्रो वोल्टा
d) न्यूटन

प्रश्न 61. 1 मीटर = ? सेंटीमीटर
a) 10
b) 100
c) 1000
d) 10000

प्रश्न 62. ऊर्जा परिवर्तन का उदाहरण है –
a) पंखे का चलना
b) बल्ब का जलना
c) बैटरी से धारा बनना
d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 63. चुंबकीय बल अधिकतम होता है जब –
a) धारा लंबवत हो
b) धारा समानांतर हो
c) धारा विपरीत दिशा में हो
d) धारा शून्य हो

प्रश्न 64. हाइड्रोजन गैस का प्रयोग किस बलून में किया जाता है?
a) मौसम विज्ञान
b) सजावट
c) युद्ध
d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 65. जल की अधिकतम घनत्व किस ताप पर होती है?
a) 0°C
b) 2°C
c) 4°C
d) 10°C

प्रश्न 66. पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति होती है –
a) 20 Hz से कम
b) 20 Hz से अधिक
c) 20 kHz से कम
d) 20 kHz से अधिक

प्रश्न 67. ग्रीन हाउस प्रभाव किस कारण से होता है?
a) CO₂
b) O₂
c) H₂
d) N₂

प्रश्न 68. चाल की SI इकाई है –
a) m/s
b) m/s²
c) km/h
d) N/m

प्रश्न 69. बैटरी में किसका परिवर्तन होता है?
a) यांत्रिक से विद्युत
b) रासायनिक से विद्युत
c) ऊष्मा से यांत्रिक
d) प्रकाश से ऊष्मा

प्रश्न 70. बल की दिशा में विस्थापन होने पर कार्य –
a) धनात्मक
b) ऋणात्मक
c) शून्य
d) स्थिर

प्रश्न 71. शक्ति = ?
a) कार्य × समय
b) कार्य ÷ समय
c) बल × दूरी
d) ऊर्जा ÷ बल

प्रश्न 72. वोल्टमीटर किसे मापता है?
a) धारा
b) विभवांतर
c) शक्ति
d) प्रतिरोध

प्रश्न 73. तरंगदैर्घ्य की SI इकाई है –
a) मीटर
b) सेकंड
c) न्यूटन
d) वोल्ट

प्रश्न 74. तापमान की SI इकाई है –
a) सेल्सियस
b) केल्विन
c) फ़ारेनहाइट
d) जूल

प्रश्न 75. शक्ति का व्यावहारिक मात्रक है –
a) जूल
b) हॉर्स पावर
c) ओम
d) न्यूटन

प्रश्न 76. यदि चाल आधी कर दी जाए तो गतिज ऊर्जा –
a) दोगुनी हो जाएगी
b) आधी हो जाएगी
c) चौथाई हो जाएगी
d) स्थिर रहेगी

प्रश्न 77. 1 eV = ? जूल
a) 1.6 × 10⁻¹⁹
b) 1.6 × 10⁻¹⁸
c) 1.6 × 10⁻²⁰
d) 1.6 × 10⁻¹⁷

प्रश्न 78. गैल्वेनोमीटर का प्रयोग होता है –
a) धारा दिशा जानने में
b) वोल्टेज मापने में
c) शक्ति मापने में
d) प्रतिरोध मापने में

प्रश्न 79. गति का प्रथम समीकरण है –
a) v = u + at
b) s = ut + ½at²
c) v² – u² = 2as
d) F = ma

प्रश्न 80. ध्वनि किस माध्यम में नहीं फैल सकती?
a) ठोस
b) द्रव
c) गैस
d) निर्वात

प्रश्न 81. न्यूटन का तीसरा नियम क्या है?
a) F = ma
b) क्रिया = – प्रतिक्रिया
c) क्रिया = प्रतिक्रिया
d) P = F/A

प्रश्न 82. 1 किलोकैलोरी = ? जूल
a) 4200
b) 4500
c) 4800
d) 5000

प्रश्न 83. द्रव दाब किस पर निर्भर करता है?
a) द्रव की गहराई पर
b) घनत्व पर
c) g पर
d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 84. लेंस का शक्ति (Power) मात्रक है –
a) वोल्ट
b) डायॉप्टर
c) वाट
d) न्यूटन

प्रश्न 85. ओम का नियम समीकरण है –
a) V = IR
b) P = VI
c) W = VQ
d) Q = It

प्रश्न 86. बल का SI मात्रक है –
a) डाइन
b) जूल
c) न्यूटन
d) वाट

प्रश्न 87. परावर्तन किस सतह पर अधिक स्पष्ट होता है?
a) खुरदरी सतह
b) चिकनी सतह
c) तरल सतह
d) गैस

प्रश्न 88. ध्वनि का परावर्तन न्यूनतम कितनी दूरी पर होता है?
a) 10 m
b) 17 m
c) 20 m
d) 30 m

प्रश्न 89. धारा × वोल्टेज = ?
a) कार्य
b) शक्ति
c) प्रतिरोध
d) ऊर्जा

प्रश्न 90. चुम्बकीय बल रेखाएँ एक-दूसरे को –
a) काटती हैं
b) कभी नहीं काटतीं
c) समानांतर रहती हैं
d) सभी

प्रश्न 91. विद्युत मोटर किस ऊर्जा को बदलती है?
a) यांत्रिक से विद्युत
b) विद्युत से यांत्रिक
c) ऊष्मा से यांत्रिक
d) प्रकाश से यांत्रिक

प्रश्न 92. प्रकाश की गति अधिकतम कहाँ होती है?
a) वायु
b) जल
c) निर्वात
d) हीरा

प्रश्न 93. अपवर्तन का कारण है –
a) प्रकाश की गति में परिवर्तन
b) प्रकाश की दिशा में परिवर्तन
c) दोनों
d) कोई नहीं

प्रश्न 94. धारा वहन करने वाले तार के चारों ओर क्या उत्पन्न होता है?
a) गुरुत्व क्षेत्र
b) विद्युत क्षेत्र
c) चुंबकीय क्षेत्र
d) दाब क्षेत्र

प्रश्न 95. सूर्य से आने वाली ऊर्जा किस रूप में होती है?
a) ऊष्मा व प्रकाश
b) ध्वनि
c) यांत्रिक
d) रासायनिक

प्रश्न 96. दर्पण का आविष्कार किसने किया था?
a) न्यूटन
b) आर्किमिडीज़
c) रोमनों ने
d) फैराडे

प्रश्न 97. पावर स्टेशन से विद्युत आपूर्ति होती है –
a) D.C.
b) A.C.
c) दोनों
d) कोई नहीं

प्रश्न 98. विद्युत धारा की दिशा किससे किस ओर होती है?
a) ऋणात्मक से धनात्मक
b) धनात्मक से ऋणात्मक
c) दोनों
d) कोई नहीं

प्रश्न 99. परावर्तन का कोण सदैव किसके बराबर होता है?
a) 30°
b) 60°
c) आपतन कोण
d) 90°

प्रश्न 100. सूर्य का प्रकाश सफेद दिखाई देता है क्योंकि –
a) इसमें सभी रंग होते हैं
b) इसमें केवल लाल रंग होता है
c) इसमें केवल नीला रंग होता है
d) इसमें केवल हरा रंग होता है


✅ उत्तर तालिका (Answer Key) – Physics (Q.1–100)

1-b, 2-b, 3-a, 4-a, 5-c, 6-b, 7-b, 8-b, 9-c, 10-b, 11-c, 12-a, 13-b, 14-b, 15-c, 16-b, 17-a, 18-a, 19-c, 20-a, 21-a, 22-c, 23-b, 24-c, 25-d, 26-a, 27-b, 28-a, 29-b, 30-a, 31-c, 32-b, 33-b, 34-b, 35-c, 36-b, 37-c, 38-c, 39-c, 40-d, 41-c, 42-b, 43-a, 44-c, 45-c, 46-c, 47-b, 48-b, 49-b, 50-d, 51-c, 52-a, 53-b, 54-a, 55-d, 56-a, 57-d, 58-a, 59-d, 60-c, 61-b, 62-d, 63-a, 64-d, 65-c, 66-d, 67-a, 68-a, 69-b, 70-a, 71-b, 72-b, 73-a, 74-b, 75-b, 76-c, 77-a, 78-a, 79-a, 80-d, 81-c, 82-a, 83-d, 84-b, 85-a, 86-c, 87-b, 88-b, 89-b, 90-b, 91-b, 92-c, 93-c, 94-c, 95-a, 96-c, 97-b, 98-b, 99-c, 100-a

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

Ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!