आवेदन कैसे करना है इसके लिए
कौन-कौन सा Document लगेगा साथ ही साथ आप कैसे online आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दिया गया है तो आप सभी
लिखो अंतिम तक अवश्य देखें।
Bihar
Matric Pass Scholarship Online 2025 (1st & 2nd Division)
आज
का यह लेख आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी के लिए आज के इस लेख में हम
Bihar Board 10th 1st division
scholarship 2025 के
बारे में संक्षिप्त जानकारी देने वाले है जिसके माध्यम से आप सभी यदि बिहार बोर्ड
से कक्षा-10वीं में फर्स्ट डिवीजन या
सेकंड डिवीजन से पास हुए है तो आप सभी इसका लाभ उठा सकते है
कौन से योजना
के तहत मिलता है स्कॉलरशिप
Bihar Board Matric
Exam में पास हुए छात्रों को बिहार सरकार के तरफ से 10th pass Scholarship 2025 कई योजना के माध्यम से दिया जाता हैं। हर योजन का
का एक अपना अलग नियम होता है। जो नीचे दिया गया है
योजना का नाम |
कौन कौन ले सकता है |
मुख्यमंत्री विद्यार्थी
प्रोत्साहन योजना |
|
मुख्यमंत्री
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना |
|
मुख्यमंत्री
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना |
|
मुख्यमंत्री
बालिका प्रोत्साहन योजना सरकारी नौकरी |
|
मुख्यमंत्री
विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना सरकारी नौकरी |
|
कितना कितना
मिलता है स्कॉलरशिप
यदि आप बिहार बोर्ड से इस वर्ष 2025 में मैट्रिक की परीक्षा में सफलता प्राप्त किए है और आप सोच रहे है कि बिहार बोर्ड से जो
प्रोत्साहन राशि दिया जाता है वह कितना दिया जाता है तो आपको बता दें कि , बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा में First Division से पास विद्यार्थी को कुल 10000 रुपया का राशि दिया जाता है और जो विद्यार्थी Second Division से पास होते है उनको कुल 8000 रुपया का राशि दिया जाता है। Bihar Board Matric 1st Division
Scholarship 2025
Bihar Board 10th First Division Scholarship कितना मिलेगा
यदि आप बिहार बोर्ड से कक्षा 10 में सेकंड डिवीजन से पास हुए है तो आप अभी को Bihar Board 1st Division
Scholarship के तहत कुल 10000
रुपया का राशि दिया जिसमें केवल
बिहार के सभी जाती के छात्र आवेदन कर सकते है । इसके लिए उनकी घर के सालाना वेतन 150000 से कम होना चाहिए
Bihar Board 10th Second Division Scholarship कितना मिलेगा
यदि आप बिहार बोर्ड से कक्षा 10 में सेकंड डिवीजन से पास हुए है तो आप अभी को Bihar
Board Second Division Scholarship के तहत कुल 8000 रुपया का राशि दिया जाएगी जिसमें केवल बिहार के अनुसूचित जाति और जनजाति यानी कि SC
और ST जाती श्रेणी के बच्चे ही
आवेदन कर है Bihar Board 10th Second Division
Scholarship
Bihar
Board 10th pass Scholarship Required Documents ( आवश्यक
डॉक्यूमेंट)
यदि आप बिहार बोर्ड 10th फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2025 को ऑनलाइन करना चाहते है तो
आपके पास नीचे बताए गया सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- आवेदक
का आधार कार्ड
- मैट्रिक
का अंक पत्र (मार्कशीट)
- जाती
प्रमाण पत्र
- आय
प्रमाण पत्र
- निवास
प्रमाण पत्र
- बैंक
खाता संख्या जो आधार कार्ड से लिंक हो
- पासपोर्ट
साइज फोटो
- एक
मोबाइल नंबर
- एक E-mail id
यदि आपके पास ये सभी
डॉक्यूमेंट्स है तो आप सभी बिहार बोर्ड मैट्रिक 1st और 2nd Division Scholarship का ऑनलाइन नीचे बताए गए
स्टेप्स के माध्यम से कर सकते है।
NOTE: बिहार बोर्ड के
द्वारा अभी स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं किया गया है आवेदन की प्रक्रिया जून
महीने के प्रथम सप्ताह में सुरु कर दिया जायेगा
बिहार बोर्ड
मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे
करें?
साल 2025 में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र, जो Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स
फॉलो करने होंगे:
स्टेप 1 – न्यू
रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें
- सबसे पहले, Official Website पर जाएं।
- होमपेज पर, “Apply For Matric 2025 Scholarship
Only [Passed In Year 2025]” (लिंक जल्द सक्रिय होगा) के आगे दिए गए “Students
Click Here To Apply” पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा – यहां सभी निर्देशों को ध्यान से
पढ़ें, सहमति दें, और Proceed पर क्लिक करें।
- अब Student Registration Details (केवल 2025 में BSEB 10वीं पास छात्रों के लिए) फॉर्म ध्यान से भरें।
- अंत में Submit पर क्लिक करें। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद,
आपको Login
ID और Password मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखें।
स्टेप 2 – पोर्टल में
लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन करें
- Login ID और Password से पोर्टल पर लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद, आपके सामने एप्लीकेशन
फॉर्म खुलेगा – सभी जानकारी सही-सही
भरें।
- मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में Submit पर क्लिक करें। आवेदन जमा होते ही,
आपको उसकी रसीद मिलेगी –
इसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें।
इन सभी स्टेप्स को पूरा कर आप
इस स्कॉलरशिप के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।
Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2025 की पेमेंट
लिस्ट कैसे चेक करें?
जो छात्र स्कॉलरशिप की पेमेंट
लिस्ट चेक करना चाहते हैं, वे ये आसान स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले, Official Website के होमपेज पर जाएं।
- वहां Payment List (Link
Will Active Soon) का
विकल्प मिलेगा – उस पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा,
जहां जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी भरने के बाद,
पेमेंट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
– यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- इन स्टेप्स की मदद से
आप पेमेंट लिस्ट देख सकते हैं और स्कॉलरशिप के भुगतान की स्थिति की जानकारी
ले सकते हैं।
निष्कर्ष:
आज के इस लेख में आप सभी के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक
परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी के लिए स्कॉलरशिप का संपूर्ण जानकारी
दिया गया है। यदि आप इस लेख में दी गई कोई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप हमें Comment के माध्यम से आवश्य बताएं ।
साथ ही साथ इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर करें जिससे कि वे भी इस योजना के लाभ उठा सके और अपने आगे के पढ़ाई कर सके। Bihar Board 10th First Division Scholarship
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |