इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल मार्कशीट मिलना शुरू | मार्कशीट के साथ ये ये सर्टिफिकेट जरूर लें:- बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का अंक पत्र, औपबंधिक सह प्रवजन प्रमाण-पत्र व क्रॉस लिस्ट जारी कर दिया है। समिति ने अंक पत्र व अन्य डॉक्यूमेंट्स संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया है।
बिहार बोर्ड: इंटर परीक्षा-2025 का अंक पत्र और माइग्रेशन हुआ जारी
समिति ने
कहा है कि अंक पत्र के साथ औपबंधिक प्रमाण पत्र और माइग्रेशन (प्रवजन) और क्रॉस
लिस्ट भी संबंधित जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया है। संबंधित जिले
के प्लस टू स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्राचार्य स्वयं या अपने
प्रतिनिधि को भेजकर अंक पत्र आदि डीईओ कार्यालय से प्राप्त कर लेंगे।
सभी प्लस टू शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य को डीईओ कार्यालय
से अंक पत्र प्राप्त करेंगे
बोर्ड ने
कहा है कि अंक पत्र प्राप्त करने के बाद उसका मिलान जरूर कर लेंगे। यदि किसी पैकेट
में किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रा का दस्तावेज प्राप्त हो जाता है तो
उसे जिला शिक्षा कार्यालय में अविलंब जमा करायेंगे। संस्थान अविलंब प्राप्त अंक
पत्र आदि को छात्रों को हस्तगत करायेंगे। बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी संस्थान को
अंक पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वह डीईओ कार्यालय को अनिवार्य रूप से इसकी सूचना
देंगे।
अंक फ्फत्र में त्रुटि हो तो 5 तक समिति को करें वापस
समिति ने
कहा है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के अंक पत्र में फोटो में कोई त्रुटि है, जैसे संबंधित छात्र-छात्राएं के अंक
पत्र में किसी दूसरे छात्र-छात्राएं की फोटो, फोटो ही न हो, या
अस्पष्ट फोटो हो तो वैसे अंक पत्र को संबंधित छात्र-छात्राओं को हस्तगत नहीं किया
जायेगा। डीईओ को ऐसे अंक पत्र को अपने जिले में समिति कार्यालय के अकादमिक भवन में
अवस्थित संबंधित जिला शिक्षा के परीक्षा प्रशाखा (उच्च माध्यमिक) में पांच जून तक
अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। निर्धारित तिथि तक विवरणी नहीं जमा करने की
स्थिति में किसी छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि में सुधार
नहीं किया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित छात्र/छात्रा का अंक
पत्र,
औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण
पत्र एवं क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) जिला
शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजे जाने तथा वहाँ से +2 स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान
द्वारा प्राप्त कर संबंधित छात्र/छात्रा को वितरण कराने के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा,
2025
में सम्मिलित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक
शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक
परीक्षा,
2025 में
सम्मिलित छात्र/छात्रा का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन
प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) शिक्षण
संस्थानवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा
पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है।
+2 स्तर के
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध है कि
वे अपने
संस्थान के इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित छात्र/छात्रा का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र एवं
क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) जिला
शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं अथवा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम
से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। तदोपरांत जिला शिक्षा
पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए गए अंक पत्रादि का मिलान अवश्य कर लेंगे।
यदि अंक पत्रादि के पैकेट में किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के छात्र/छात्रा का
अभिलेख प्राप्त हो जाए, तो उसे
अपने अग्रसारण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अविलम्ब वापस
करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि
संबंधित शिक्षण संस्थान को प्राप्त कराया जा सके। अंक पत्र एवं
औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र संबंधित छात्र/छात्रा को अविलम्ब प्राप्त
करायेंगे एवं इसकी पावती तथा क्रॉस लिस्ट अपने संस्थान में सुरक्षित संधारित
रखेंगे। यदि किसी संस्थान का अंक पत्रादि प्राप्त नहीं होता है, तो उसके प्रधान जिला शिक्षा पदाधिकारी
को अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, ताकि अंक
पत्रादि उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया
जाता है कि
इन्टरमीडिएट
वार्षिक परीक्षा, 2025 में
सम्मिलित छात्र/छात्रा का अंक पत्रादि वितरण करने से पूर्व उसका मिलान शिक्षण
संस्थान में रक्षित अभिलेख से अवश्य कर लें। मिलान कर लेने के उपरांत यदि किसी
छात्र/छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा-किसी दूसरे
छात्र-छात्रा/व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट
फोटो मुद्रित हो, तो वैसे
अंक पत्र संबंधित छात्र/छात्रा को हस्तगत् नहीं कराया जाए।
ऐसे त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति
कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (उ०मा०) में
दिनांक 05.06.2025
तक अनिवार्य रूप से जमा
करना/कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि
उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की
स्थिति में यदि किसी छात्र/छात्रा के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और
इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि
समिति के
विशेष दूत द्वारा भेजे गए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित छात्र/छात्रा का अंक
पत्र,
औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण
पत्र एवं क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) का पैकेट
संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत्
प्राधिकृत प्रतिनिधि को प्राप्त कराने की व्यवस्था करेंगे। साथ ही संस्थान के
प्रधान को अपने स्तर से अनिवार्य रूप से निदेश देंगे, कि छात्र/छात्रा को अंक पत्रादि वितरण
कराते समय किसी दूसरे संस्थान के छात्र/छात्रा का अंक पत्रादि उन्हें प्राप्त हो
जाए,
तो उसे शीघ्र अपने अग्रसारण
पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वापस करना/कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित शिक्षण संस्थान के
प्रधान को प्राप्त करायी जा सके।
प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?
+2
स्तर के शिक्षण संस्थानों के
प्रधानाचार्य, अपने-अपने
जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से यह दस्तावेज प्राप्त करेंगे। इसके बाद
यह दस्तावेज विद्यालय में उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थी को अपने संबंधित
विद्यालय से संपर्क कर यह प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
हालांकि
बोर्ड ने कोई विशेष दस्तावेज सूची जारी नहीं की है, लेकिन आमतौर पर विद्यार्थियों को
निम्नलिखित दस्तावेज अपने विद्यालय में प्रस्तुत करने की आवश्यकता हो सकती है:
·
रोल नंबर और रोल कोड
·
एडमिट कार्ड की प्रति
·
फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे कि आधार कार्ड)
·
स्कूल/कॉलेज का पहचान पत्र (ID
Card)
हमें अपने विद्यालय से कौन-कौन सा दस्तावेज लेना है?
इंटर की
मार्कशीट (Marksheet)
प्रोविजनल सर्टिफिकेट (Provisional Certificate)
माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate)
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |